भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी और अब कमेंटेटर बन चुके आकाश चोपड़ा ने इंडिया टीवी से खास बातचीत में साफ शब्दों में कहा है कि हार्दिक पंड्या की टेस्ट टीम में जगह नहीं बनती और उन्हें इंग्लैंड दौरे के लिए टेस्ट टीम में शामिल नहीं किया जाना चाहिए। चोपड़ा ने इंडिया टीवी से बातचीत में कहा, 'मेरी टीम में पंड्या को जगह नहीं मिलती। जहां तक उनके टेस्ट करियर की बात है तो उन्होंने सिर्फ अब तक सिर्फ एक अच्छी पारी खेली है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उनकी 93 रनों की पारी को निकाल दिया जाए तो अब तक कुछ भी नहीं कर सके हैं।'
आपको बता दें कि जब भारत ने दक्षिण अफ्रीका का दौरा किया था तो पंड्या ने शुरुआत तो अच्छी की थी। लेकिन उसके बाद वो पूरी सीरीज में रनों के लिए तरसते नजर आए थे। 93 रनों की पारी के बाद पंड्या ने 1, 15, 6, 0 और 4 का स्कोर किया था। भारत को उस सीरीज में 2-1 से हार झेलनी पड़ी थी। चोपड़ा ने आगे कहा, 'अगर मैं उन्हें टॉप-5 में नहीं खिलाता तो फिर बतौर बल्लेबाज वो मेरे किसी काम के नहीं हैं। इसके अलावा मैं उनसे एक दिन में 17-18 ओवर भी नहीं फिंकवा सकता। वो मेरी टीम के तीसरे गेंदबाज नहीं हो सकते।'
चोपड़ा ने ये भी कहा कि वो टीम के चौथे तेज गेंदबाज भी नहीं हो सकते। चोपड़ा ने कहा, 'जब आपके पास भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मस शमी और ईशांत शर्मा जैसे तेज गेंदबाज हैं तो फिर पंड्या की जगह कैसे बनती है।' वहीं, चोपड़ा ने भुवनेश्वर कुमार और आर अश्विन की बल्लेबाजी की भी तारीफ की। चोपड़ा ने कहा कि जिस तरह से दोनों निचले क्रम में बल्लेबाजी करते हैं वो शानदार है। आपको बता दें कि भारत को इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की टी-20 और वनडे सीरीज, इसके अलावा 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है।