भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई के मौजूदा अध्यक्ष सौरव गांगुली के आईसीसी चेयरमैन बनने की चर्चा अब तेज हो गई है। कई क्रिकेट बोर्ड और पूर्व खिलाड़ी भी यह चाहते हैं कि आईसीसी का अगला चेयरमैन गांगुली ही बनें। वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर दानिश कनेरिया का भी मानना है कि इस पद के लिए गांगुली ही सबसे बेहतर विकल्प हैं।
इंडिया टीवी के साथ खास बातचीत में दानिश ने कहा कि मौजूदा चेयरमैन शशांक मनोहर के बाद गांगुली इस पद के लिए सबसे बेहतर विकल्प हैं और उन्हें ही यह जिम्मेदारी संभाली चाहिए। हालांकि नए चेयरमैन की नियुक्ति वोटिंग के माध्यम से किया जाएगा। ऐसे में गांगुली को लेकर अभी सिर्फ समर्थन का दौर ही चल रहा है।
दानिश ने कहा, ''सौरव गांगुली एक बेहतरीन क्रिकेटर रह चुके हैं। वह इस खेल को बारीकी से समझते हैं। ऐसे में आईसीसी चेयरमैन पद के लिए गांगुली से बेहतरीन उम्मीदवार कोई और नहीं हो सकता है।''
उन्होंने कहा, ''गांगुली ने अपनी कप्तानी में भारत को एक मजबूत टीम के रूप में बदला जिसके बाद महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली ने उसे आगे बढ़ाया है। गांगुली अभी बीसीसीआई के अध्यक्ष हैं। मेरा मानना है कि अगर वह आईसीसी के चेयरमैन बनते हैं तो वह विश्व क्रिकेट को और आगे लेकर जा सकते हैं।''
यह भी पढ़ें- पीएम मोदी के खिलाफ जहर उगलने वाले अफरीदी को दानिश कनेरिया ने दी मुंह बंद रखने की नसीहत
दानिश का मानना है कि गांगुली एक ऐसे इंसान हैं जो खिलाड़ियों के संघर्ष को समझ सकते हैं। क्योंकि उन्होंने भी संघर्ष देखा है। ऐसे में क्रिकेट और इससे जुड़े लोगों के भविष्य की सुरक्षा गांगुली से बेहतर कोई नहीं कर सकता है।
आईसीसी चेयरमैन के तौर पर पीसीबी के द्वारा गांगुली के समर्थन पर दानिश ने कहा, ''मुझे नहीं लगता है कि वह अपना समर्थन देंगे लेकिन इसके बावजूद गांगुली की दावेदारी बहुत ही मजबूत है ऐसे में पीसीबी के समर्थन नहीं करने के बाद भी उनके लिए कोई खास परेशानी नहीं होने वाली है।''
यह भी पढ़ें- पक्षपात का शिकार हुए दानिश कनेरिया ने बताया पाकिस्तान क्रिकेट का काला सच
यह पूछे जाने पर कि अगर गांगुली आईसीसी के चेयरमैन बनते हैं तो क्या वह अपने ऊपर लगे बैन को खत्म करने के लिए उनसे अपील करेंगे, इसके जवाब में दानिश ने कहा, ''हां, मैं निश्चित रूप से ऐसा करुंगा और मुझे पूरी उम्मीद है कि आईसीसी से मुझे हरसंभव मदद मिलेगा।''
आपको बता दें कि सिर्फ दानिश कनेरिया ही नहीं हाल ही में साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड के डायरेक्टर और पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ ने भी आईसीसी के चेयरमैन के तौर पर सौरव गांगुली का नाम सुझाया था।
स्मिथ का मानना है कि गांगुली के नेतृत्व में विश्व क्रिकेट के विकास में और मदद मिलेगी। ऐसे में वे इस पद के लिए एक बेहतर उम्मीदवार हैं।