वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड रवाना होने से पहले मुंबई में क्वारंटीन है। इसके बाद टीम इंग्लैंड के लिए रवाना होगी जहां उसे 18 से 22 जून के बीच न्यूजीलैंड के खिलाफ WTC का फाइनल मैच खेलना है। इस मुकाबले में भारत के स्टार ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा को भी टीम इंडिया में शामिल किया गया है और पूरी उम्मीद है की वह टीम के लिए ओपनिंग करने मैदान पर उतरेंगे।
इंग्लैंड में खेले जाने वाले इस मुकाबले से पहले रोहित शर्मा के कोच दिनेश लाड ने इंडिया टीवी के साथ खास बातचीत की और टेस्ट क्रिकेट में उनकी तैयारियों को लेकर भी अपनी बात रखी।
यह भी पढ़ें- ग्रेल चैपल ने किया खुलासा, बीसीसीआई से मिले नए प्रस्ताव को कर दिया था अस्वीकार
इंग्लैंड में ड्यूक बॉल से खेले जाने वाले WTC फाइनल मैच को लेकर रोहित शर्मा के कोच ने कहा, ''इंग्लैंड में जिस तरह की कंडिशन है और ड्यूक गेंद से सिर्फ रोहित को ही नहीं बांकी के भारतीय बल्लेबाजी को भी परेशानी जरूर होगी लेकिन मुझे पूरा भरोसा है की एक बार अगर रोहित ने क्रिज पर अपने पैर जमा लिए तो उसे आउट करना काफी मुश्किल होगा।''
उन्होंने कहा, ''रोहित ने टेस्ट फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर शानदार खेल का प्रदर्शन किया था। यहां पर टीम ने रोहित को ओपनिंग करने भेजा था और उन्होंने अपनी जिम्मेदारी को पूरी तरह से निभाया। ऐसे में मुझे उम्मीद है वह WTC फाइनल में भी धमाल मचाएंगे।''
आपको बता दें की न्यूजीलैंड के खिलाफ इस मुकाबले में भारतीय टीम एक भी प्रैक्टिस मैच नहीं खेल रही है। वहीं न्यूजीलैंड की टीम इंग्लैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी। ऐसे में भारत को इसका नुकसान हो सकता है।
प्रैक्टिस मैच को लेकर दिनेश ने कहा, ''मुझे नहीं लगता है की टीम को बहुत अधिक परेशानी होगी। विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ी शानदार लय में हैं। ऐसे में उन्हें इंग्लैंड के कंडिशन में खुद को ढालने में अधिक समय नहीं लगेगा।''
यह भी पढ़ें- क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को सैंडपेपर गेट की जांच अच्छे से करनी चाहिए थी : माइकल वॉन
इस बातचीत के दौरान दिनेश उस वाक्ये का भी जिक्र किया जब रोहित शर्मा को साल 2011 विश्व कप की टीम में शामिल नहीं किया गया था। इसके बाद से रोहित शर्मा ने अपने खेल में जबरदस्त तरीके से बदलाव किया और दुनिया के सबसे खतरना ओपनर बल्लेबाज बनकर उभरे।
रोहित शर्मा के कोच ने कहा, ''जब उसे विश्व की टीम से बाहर किया गया था तो वह काफी आहत हुआ था। इसके बाद मैंने उसे समझाया की वह अपनी क्रिकेट पर ध्यान दें। क्रिकेट से ही वह अपनी पहचान बना पाएगा। रोहित ने इस पर काम किया और वह आज दिख रहा है।''
देखें वीडियो-