Thursday, November 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. पूर्व क्रिकेटर संदीप पाटिल ने अपने फर्जी फेसबुक अकाउंट के लिए दर्ज करवाई एफआईआर

पूर्व क्रिकेटर संदीप पाटिल ने अपने फर्जी फेसबुक अकाउंट के लिए दर्ज करवाई एफआईआर

खबरों के मुताबिक संदीप पाटिल के नाम के पर कोई अज्ञात शक्श फेक फेसबुक एकाउंट बनाकर दूसरे कई क्रिकेटरों के मोबाइल नम्बर लगातार मांग रहा था।

Written by: India TV Sports Desk
Published on: August 27, 2019 17:44 IST
पूर्व क्रिकेटर संदीप पाटिल ने अपने फर्जी फेसबुक अकाउंट के लिए दर्ज करवाई एफआईआर- India TV Hindi
Image Source : AP/FILE पूर्व क्रिकेटर संदीप पाटिल ने अपने फर्जी फेसबुक अकाउंट के लिए दर्ज करवाई एफआईआर  

भारत के पूर्व क्रिकेटर संदीप पाटिल ने आज मुम्बई के शिवाजी पार्क पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराई है। खबरों के मुताबिक संदीप पाटिल के नाम के पर कोई अज्ञात शक्श फेक फेसबुक एकाउंट बनाकर दूसरे कई क्रिकेटरों के मोबाइल नम्बर लगातार मांग रहा था।

लगातार संदीप के नाम पर वर्तमान और पूर्व क्रिकेटरों के नम्बर मांगने पर उनके ही किसी नजदीकी पूर्व साथी खिलाड़ी ने खुद फ़ोन करके संदीप को पूछा कि आखिर वो सारे क्रिकेटरों के नम्बर क्यों मांग रहे है सबसे जबकि उनके पास यानी कि संदीप तुंम्हारे पास तो खुद सारे क्रिकेटरों के नम्बर है।

अपने नजदीकी साथी के इस फोन ले बाद खुद संदीप आश्चर्य में पड़ गए और उसके बाद उन्होंने फेसबुक पर उस फर्जी फेसबुक एकाउंट को देख जो सच में उनके नाम पर बनाया गया था। जिसके बाद संदीप ने शिवाजी पार्क पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराई है 

वही शिवाजी पार्क पुलिस सायबर सेल की मदद से आरोपी की तलाश कर रही है।

मुंबई के इस खिलाड़ी ने भारत के लिए क्रमश: 29 टेस्ट और 45 वन डे इंटरनेशनल (वनडे) खेले, जिसमें 1,588 और 1,005 रन बनाए। वह 1983 के विश्व कप विजेता टीम के सदस्य थे और राष्ट्रीय चयन समिति के अध्यक्ष के रूप में भी कार्य कर चुके हैं।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement