वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों द्वारा दूसरे देशों की टी20 लीग में खेलने के जुनून का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि वो अपने सेंट्रेल कॉन्ट्रेक्ट तक को ठुकरा देते हैं। क्रिस गेल, आंद्रे रसेल, पोलार्ड और डीजे ब्रावो के बाद अब इस सूची में इविन लुइस का भी नाम जुड़ गया है।
हाल ही में उन्होंने भी वनडे और टी20 के कॉन्ट्रैक्ट को स्वीकार करने से इंकार कर दिया है। हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हुआ है कि उन्होंने ऐसा क्यों किया है, लेकिन इस बात का अंदाजा लगाया जा रहा है कि उन्होंने ने भी दूसरे देशों की टी20 लीग में हिस्सा लेने के लिए ऐसा किया है।
इस साल लुइस आईपीएल में मुंबई इंडियंस की ओर से खेले थे। मुंबई ने लुइस को 3.60 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल किया था। लुइस ने आईपीएल 2018 में 138.41 के स्ट्राइकरेट से 382 रन बनाए थे।
वहीं वेस्टइंडीज के टेस्ट और वनडे टीम के कप्तान जेसन होल्डर, बल्लेबाज शाई होप, तेज गेंदबाज केमर रोच और अलजारी जोसेफ को तीनों फॉर्मेट के कॉन्ट्रैक्ट में रखा गया है। इसके अलावा 8 खिलाड़ियों को टेस्ट के लिए और सिर्फ तीन खिलाड़ियों को सफेद गेंद फॉर्मेट के लिए अनुबंद में शामिल किया गया है। इन 3 खिलाड़ियों में कार्लोस ब्रेथवेट, एशले नर्स और रोवमन पॉवेल शामिल हैं।