Tuesday, December 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. दूसरे देशों की टी20 लीग में हिस्सा लेने के लिए अब वेस्टइंडीज के इस धाकड़ बल्लेबाज ने ठुकराया सेंटरल कॉन्ट्रेक्ट

दूसरे देशों की टी20 लीग में हिस्सा लेने के लिए अब वेस्टइंडीज के इस धाकड़ बल्लेबाज ने ठुकराया सेंटरल कॉन्ट्रेक्ट

क्रिस गेल, आंद्रे रसेल, पोलार्ड और डीजे ब्रावो के बाद अब सेंट्रेल कॉन्ट्रेक्ट ठुकराने वालों की सूची में इविन लुइस का भी नाम जुड़ गया है.

Written by: India TV Sports Desk
Published : October 02, 2018 12:50 IST
इविन लुइस
इविन लुइस

वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों द्वारा दूसरे देशों की टी20 लीग में खेलने के जुनून का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि वो अपने सेंट्रेल कॉन्ट्रेक्ट तक को ठुकरा देते हैं। क्रिस गेल, आंद्रे रसेल, पोलार्ड और डीजे ब्रावो के बाद अब इस सूची में इविन लुइस का भी नाम जुड़ गया है।

हाल ही में उन्होंने भी वनडे और टी20 के कॉन्ट्रैक्ट को स्वीकार करने से इंकार कर दिया है। हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हुआ है कि उन्होंने ऐसा क्यों किया है, लेकिन इस बात का अंदाजा लगाया जा रहा है कि उन्होंने ने भी दूसरे देशों की टी20 लीग में हिस्सा लेने के लिए ऐसा किया है।

इस साल लुइस आईपीएल में मुंबई इंडियंस की ओर से खेले थे। मुंबई ने लुइस को 3.60 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल किया था। लुइस ने आईपीएल 2018 में 138.41 के स्ट्राइकरेट से 382 रन बनाए थे।

वहीं वेस्टइंडीज के टेस्ट और वनडे टीम के कप्तान जेसन होल्डर, बल्लेबाज शाई होप, तेज गेंदबाज केमर रोच और अलजारी जोसेफ को तीनों फॉर्मेट के कॉन्ट्रैक्ट में रखा गया है। इसके अलावा 8 खिलाड़ियों को टेस्ट के लिए और सिर्फ तीन खिलाड़ियों को सफेद गेंद फॉर्मेट के लिए अनुबंद में शामिल किया गया है। इन 3 खिलाड़ियों में कार्लोस ब्रेथवेट, एशले नर्स और रोवमन पॉवेल शामिल हैं।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement