Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. Exclusive| विदेशों में जीतने को बेताब हैं खिलाड़ी, इंग्लैंड में रोमांचक क्रिकेट देखने को मिलेगी: रवि शास्त्री

Exclusive| विदेशों में जीतने को बेताब हैं खिलाड़ी, इंग्लैंड में रोमांचक क्रिकेट देखने को मिलेगी: रवि शास्त्री

अगले कुछ महीने टीम इंडिया के लिए बेहद ही व्यस्त और चुनौतीपूर्ण रहने वाले हैं।

Written by: India TV Sports Desk
Updated on: June 26, 2018 11:38 IST
रवि शास्त्री और विराट...- India TV Hindi
रवि शास्त्री और विराट कोहली

अगले कुछ महीने टीम इंडिया के लिए बेहद ही व्यस्त और चुनौतीपूर्ण रहने वाले हैं। टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ उनकी मेजबानी में 3 मैचों की टी20. 3 मैचों की वनडे और 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। इंग्लैंड की टीम फिलहाल बेहतरीन फॉर्म में नजर आ रही है और रिकॉर्डों की झड़ी लगा रही है। लेकिन इंडिया टीवी से खास बातचीत में भारतीय टीम के हेड कोच रवि शास्त्री ने बताया है कि इंग्लैंड दौरे पर भारत किस रणनीति के साथ जा रहा है। शास्त्री ने इस बात पर जोर दिया कि टेस्ट मैचों के दौरान भारतीय टीम को हर मैच को घरेलू मैच मानकर चलना होगा।

हर सीरीज को घरेलू मानकर चलना होगा: इंडिया टीवी से खास बातचीत में रवि शास्त्री ने कहा, 'हमें हर टेस्ट सीरीज गंभीरता से लेनी होगी। बल्कि हमें हर सीरीज को घरेलू मैच मानकर चलना होगा। अगर दूसरे खिलाड़ी किसी भी हालात में ढल जाते हैं तो हम क्यों नहीं ढल सकते। बोर्ड में 300-400 लगाओ और 20 विकेट झटको। अगर हम ऐसा कर सके तो फिर सीरीज में मजा आने वाला है।'

विदेशों में प्रभाव छोड़ने को बेताब हैं खिलाड़ी: रवि शास्त्री ने ये भी कहा कि जहां तक उन्होंने नोटिल किया है भारतीय खिलाड़ी विदेशों में जाकर खुद को साबित करने के लिए बेताब हैं। शास्त्री ने कहा, 'मेरा मानना है कि मौजूदा टीम विदेशों में अपना प्रभाव छोड़ने को बेताब नजर आ रही है। अगर आप दक्षिण अफ्रीका में खेली गई सीरीज पर नजर डालें तो हमने पहले 2 टेस्ट हारे। लेकिन खिलाड़ियों को भरोसा था कि वो तीसरा टेस्ट जीत सकते हैं और हम जीत गए। ये खिलाड़ी 3-4 साल से एक साथ खेल रहे हैं और इन्हें मालूम है कि ये कहीं भी अच्छा कर सकते हैं। मुझे व्यक्तिगत रूप से ऐसा लगने लगा है कि ये टीम विदेशों में बेहतरीन करने को काफी उत्सुक है।'

सीमित ओवरों के जरिए टेस्ट की तैयारी का मौका: भारत को इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज खेलने से पहले टी20 और वनडे सीरीज खेलनी है। जब रवि शास्त्री से पूछा गया कि टेस्ट सीरीज से पहले सीमित ओवरों की क्रिेकेट से कुछ फर्क पड़ेगा तो शास्त्री ने कहा, 'ये काफी अच्छा है। हमारे पास टेस्ट सीरीज की तैयारी के लिए अच्छा-खासा समय होगा।'

हर मैच को गंभीरता से लेंगे: रवि शास्त्री ने इस बात पर भी जोर दिया कि टीम इंडिया हर मैच और सीरीज को गंभीरता से लेगी। शास्त्री ने कहा, 'मुझे इस टीम की एक बात बहुत अच्छी लगती है और वो ये है कि ये टीम हर मैच और सीरीज को गंभीरता से लेती है। इस टीम में लगातार जीतने की भूख है। अगर आप टीम इंडिया के पिछले 3-4 साल के रिकॉर्ड को देखें तो हर फॉर्मेट में टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। हर फॉर्मेट की रैंकिंग में भारत टॉप 3 में काबिज है।'

घर पर इंग्लैंड बेहद मजबूत है: रवि शास्त्री ने माना कि घर पर इंग्लैंड की टीम बेहद मजबूत है। शास्त्री ने कहा, 'इंग्लैंड में पिच अच्छी हैं। साथ ही वो अपने घर पर बेहद मजबूत हैं। मेरा मानना है कि इंग्लैंड के खिलाफ कड़़ी टक्कर देखने को मिलेगी। इंग्लैंड ने कई मैच जीते हैं और हमारी टीम में भी कई मैच जिताऊ खिलाड़ी हैं। ऐसे में इस बार हमें बेहद रोमांचक क्रिकेट देखने को मिलेगी।

चोट से बचने के लिए शास्त्री ने बनाई रणनीति: भविष्य में टीम इंडिया का शेड्यूल बहुत बिजी है और भारत को कई मैच खेलने हैं। ऐसे में खिलाड़ियों को चोट से भी बचना होगा। खिलाड़ियों को चोट से दूर रखने पर शास्त्री ने कहा, 'हमें अपने गेंदबाजों का सही इस्तेमा करना होगा ताकि वो चोट से बचे रहें। मुझे सिर्फ इसी बात का डर है कि काफी ज्यादा क्रिकेट खेली जा रही है और इसे देखते हुए अपने गेंदबाजों को लगातार बदलना होगा जिससे वो बड़े मैचों के लिए खुद को तरो-ताजा रख सकें।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement