Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. स्पेन के कप्तान सर्जियो बास्क्वेट कोविड से संक्रमित, यूरो से बाहर होना तय

स्पेन के कप्तान सर्जियो बास्क्वेट कोविड से संक्रमित, यूरो से बाहर होना तय

स्पेन की यूरोपीय फुटबॉल चैंपियनशिप (यूरो 2020) की तैयारियों को करारा झटका लगा है क्योंकि उसके कप्तान सर्जियो बास्क्वेट को कोरोना वायरस के लिये पॉजिटिव पाया गया है जिसके कारण वह टूर्नामेंट से बाहर हो सकते हैं। 

Reported by: Bhasha
Published : June 07, 2021 10:50 IST
Euro 2020: Busquets tests positive, set to miss Spain opener vs Sweden
Image Source : GETTY IMAGES Euro 2020: Busquets tests positive, set to miss Spain opener vs Sweden

मैड्रिड। स्पेन की यूरोपीय फुटबॉल चैंपियनशिप (यूरो 2020) की तैयारियों को करारा झटका लगा है क्योंकि उसके कप्तान सर्जियो बास्क्वेट को कोरोना वायरस के लिये पॉजिटिव पाया गया है जिसके कारण वह टूर्नामेंट से बाहर हो सकते हैं। बास्क्वेट को 10 दिन तक अलग थलग रहना होगा और उनका यूरोपीय चैंपियनशिप में भाग लेना संदिग्ध है। 

स्पेन को यूरो 2020 में अपना पहला मैच 14 जून को स्वीडन के खिलाफ सेविले में खेलना है। बास्क्वेट के ग्रुप ई के इस मैच के अलावा 19 जून को सेविले में ही पोलैंड के खिलाफ होने वाले स्पेन के दूसरे मैच से भी बाहर रहना तय है। 

स्पेनिश फुटबॉल महासंघ ने रविवार को बताया कि टीम के अन्य खिलाड़ियों का कोविड-19 के लिये किया गया परीक्षण नेगेटिव आया है। 

महासंघ ने बताया कि परीक्षण पॉजिटिव आने का खुलासा होने के बाद बास्क्वेट मैड्रिड में चल रहे टीम के अभ्यास शिविर से हट गये।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement