एसेक्स और भारत के बीच खेले जा रहे प्रैकेटिस मैच में पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 6 विकेट के नुकसान पर 322 रन बना लिए हैं। दिन का खेल खत्म होने तक दिनेश कार्तिक (82) और हार्दिक पंड्या (33) रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं। पहले दिन भारत की तरफ से विराट कोहली ने (68), के एल राहुल ने (58), मुरली विजय ने (53) रनों की पारी खेली। इन खिलाड़ियों की बेहतरीन पारियों की बदौलत टीम इंडिया पहले दिन खराब शुरुआत से उबरने में कामयाब रही। एसेक्स की तरफ से मैट कोल्स, पॉल वॉल्टर ने 2-2 और मैथ्यू क्विन, ऐरॉन निजर ने 1-1 विकेट झटका। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और टीम ने 44 रन पर ही अपने 3 विकेट खो दिए।
इस दौरान शिखर धवन (0), चेतेश्वर पुजारा (1) और अजिंक्य रहाणे (17) रन बनाकर पवेलियन लौटे। 3 झटकों के बाद कोहली और मुरली विजय ने पारी संभाली और भारत के स्कोर को 100 के पार पहुंचा दिया। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 90 रनों की साझेदारी की। इस दौरान दोनों ने अपने-अपने अर्धशतक भी पूरे किए। हालांकि अर्धशतक लगाने के बाद दोनों आउट हो गए और भारत को लगातार 2 झटके फिर से लग गए। लेकिन कार्तिक और राहुल ने एसेक्स के गेंदबाजों को खुद पर हावी नहीं होने दिया।
कार्तिक और राहुल ने एसेक्स के गेंदबाजों के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी की और भारत के स्कोर को 200 और फिर 250 के पार पहुंचा दिया। दोनों बल्लेबाजों ने अर्धशतक ठोका और भारतीय स्कोर को बढ़ाते रहे। हालांकि इसी बीच राहुल (58) रन पर आउट हो गए और भारत का छठा विकेट गिर गया। राहुल के आउट होने के बाद भी कार्तिक ने पंड्या के साथ मिलकर स्कोर को आगे बढ़ाना जारी रखा और दिन का खेल खत्म होने तक भारत को कोई और झटका नहीं लगने दिया।