Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. Ind vs Eng : सीरीज हारकर भी इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने जीत लिया दिल, टीम इंडिया के लिए कही यह बात

Ind vs Eng : सीरीज हारकर भी इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने जीत लिया दिल, टीम इंडिया के लिए कही यह बात

इंग्लैंड की टीम ने इस सीरीज में जीत के साथ आगाज किया था लेकिन इसके बाद से मेहमान टीम अपने लय को बरकरार नहीं रख सका।

Edited by: India TV Sports Desk
Updated : March 20, 2021 23:52 IST
Eoin Morgan, cricket, sports, India vs England, sports
Image Source : TWITTER/ENGLAND CRICKET/BCCI.TV Eoin Morgan

पांच टी-20 मुकाबले के आखिरी मैच में इंग्लैंड को भारत के हाथों 36 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इंग्लैंड की टीम ने इस सीरीज में जीत के साथ आगाज किया था लेकिन इसके बाद से मेहमान टीम अपने लय को बरकरार नहीं रख सका। वहीं पांचवे टी-20 में मिली हार के साथ ही इंग्लैंड ने 3-2 से सीरीज भी गंवा दिया।

आखिरी मुकाबले में मिली निराशाजनक हार के बाद कप्तान इयोन मोर्गन ने कहा, ''भारत जैसे मजबूत देश के खिलाफ उसके घर में खेलना काफी रोमांचक रहा। आज का मैच शानदार था। भारत ने कई मौकों पर हमसे बेहतर खेला और वह जीत के हकदार हैं।''  

यह भी पढ़ें- IPL 2021 से पहले राजस्थान रॉयल्स को लग सकता है बड़ा झटका, सीजन-14 से बाहर हो सकता है यह खिलाड़ी

उन्होंने कहा, ''इस सीरीज में हमने कुछ बेहतरीन क्रिकेट खेला है। हमारे लिए बहुत चीजें साकारात्मक रही। हमने निचले क्रम तक के बल्लेबाजों को भी आजमाया। इससे हमें आगे काफी फायदा मिल सकता है।''

मोर्गन ने कहा, ''आज हमारा दिन नहीं था। हमने दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में बेहतरीन खेल दिखाया। यह एक बेहतरीन सीरीज रही।'' आपको बता दें कि इस मैच से पहले दोनों टीमों के बीच सीरीज 2-2 से बराबरी पर थी। ऐसे में आखिरी मुकाबला निर्णायक हो गया था। 

यह भी पढ़ें- टी-20 इंटरनेशनल में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले खिलाड़ी बने डेविड मलान

पांचवे टी-20 मुकाबले में इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। भारतीय टीम को विराट कोहली और रोहित शर्मा से धमाकेदार शुरुआत मिली और टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 2 विकेट पर 224 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। भारत के इस स्कोर के सामने इंग्लैंड ने टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट गंवाकर सिर्फ 188 रन ही बना पाई। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement