पांच टी-20 मुकाबले के आखिरी मैच में इंग्लैंड को भारत के हाथों 36 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इंग्लैंड की टीम ने इस सीरीज में जीत के साथ आगाज किया था लेकिन इसके बाद से मेहमान टीम अपने लय को बरकरार नहीं रख सका। वहीं पांचवे टी-20 में मिली हार के साथ ही इंग्लैंड ने 3-2 से सीरीज भी गंवा दिया।
आखिरी मुकाबले में मिली निराशाजनक हार के बाद कप्तान इयोन मोर्गन ने कहा, ''भारत जैसे मजबूत देश के खिलाफ उसके घर में खेलना काफी रोमांचक रहा। आज का मैच शानदार था। भारत ने कई मौकों पर हमसे बेहतर खेला और वह जीत के हकदार हैं।''
यह भी पढ़ें- IPL 2021 से पहले राजस्थान रॉयल्स को लग सकता है बड़ा झटका, सीजन-14 से बाहर हो सकता है यह खिलाड़ी
उन्होंने कहा, ''इस सीरीज में हमने कुछ बेहतरीन क्रिकेट खेला है। हमारे लिए बहुत चीजें साकारात्मक रही। हमने निचले क्रम तक के बल्लेबाजों को भी आजमाया। इससे हमें आगे काफी फायदा मिल सकता है।''
मोर्गन ने कहा, ''आज हमारा दिन नहीं था। हमने दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में बेहतरीन खेल दिखाया। यह एक बेहतरीन सीरीज रही।'' आपको बता दें कि इस मैच से पहले दोनों टीमों के बीच सीरीज 2-2 से बराबरी पर थी। ऐसे में आखिरी मुकाबला निर्णायक हो गया था।
यह भी पढ़ें- टी-20 इंटरनेशनल में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले खिलाड़ी बने डेविड मलान
पांचवे टी-20 मुकाबले में इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। भारतीय टीम को विराट कोहली और रोहित शर्मा से धमाकेदार शुरुआत मिली और टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 2 विकेट पर 224 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। भारत के इस स्कोर के सामने इंग्लैंड ने टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट गंवाकर सिर्फ 188 रन ही बना पाई।