श्रीलंका के खिलाफ तीन टी-20 मैचों की सीरीज में धमाकेदार जीत के बाद इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने अपने गेंदबाजों की जमकर तारीफ की है। इंग्लैंड ने तीसरे और आखिरी टी-20 में श्रीलंका को 89 रनों के बड़े अंतर से हराया। इस मुकाबले में टीम के लिए डेविड विली ने शानदार तीन विकेट लिए जबकि इससे पहले बल्लेबाजी में डेविड मलान ने विस्फोटक अर्द्धशतकीय पारी खेली थी।
श्रीलंका के खिलाफ इंग्लैंड ने 3-0 से सीरीज अपने नाम किया। तीसरे मुकाबले में मेजबान इंग्लैंड की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 180 रनों का स्कोर खड़ा किया था। इसके जवाब में श्रीलंकाई टीम सिर्फ 91 रन ही बना सकी।
यह भी पढ़ें- जिम्बाब्वे दौरे के लिए बांग्लादेश क्रिकेट टीम के गेंदबाजी सलाहकार बने रंगना हेराथ
मुकाबले के बाद कप्तान मोर्गन ने अपने गेंदबाजों की तारीफ करते हुए कहा, ''मेरे लिए इस सीरीज में सबसे बेहतरीन गेंदबाजों का प्रदर्शन रहा। सभी खिलाड़ियों ने कंडिशन में खुद अच्छे से ढाला। मैच में हमने पहले 16 ओवर जो किए वह शानदार था। हम अपने गेंदबाजों में कोई कमी नहीं निकाल सकते हैं। मैं इस प्रदर्शन के साथ आगामी टी-20 विश्व कप की तैयारी को भी देख रहा हूं। इस के साथ हम पावरप्ले और डेथ ओवर्स में कुछ सुधार करना चाहेंगे।''
उन्होंने कहा, ''हमने मैदान कुछ बेहतरीन रणनीति तैयार की। इसके साथ ही पूरी टीम ने जिस तरह का खेल दिखाया मुझे उस पर गर्व है। टीम के सभी खिलाड़ियों के पास यह एक अच्छा मौका है टी-20 विश्व कप की टीम में वह अपने लिए जगह सुरक्षित करें।''
यह भी पढ़ें- कीवी गेंदबाज काइल जैमीसन को लेकर सचिन तेंदुलकर ने कह दी ये बड़ी बात
वहीं तीन टी-20 मैचों की सीरीज के बाद इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच अब तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जानी है, जिसकी शुरुआत आगामी मंगलवार से होगी।