चेन्नई में भारत के खिलाफ पहले टेस्ट से पहले इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर ग्रीम स्वान ने कहा है कि वर्तमान इंग्लैंड टीम में स्पिन गेंदबाजी की समझ कम है। डेली मेल के साथ बातचीत में पूर्व क्रिकेटर ग्रीम स्वान ने उल्लेख किया कि हाल ही में संपन्न श्रीलंका दौरे पर स्पिनरों के खिलाफ जो रूट का फील्ड प्लेसमेंट कैसे संदिग्ध था। हालांकि इंग्लैंड भारत दौरा करने से पहले 2-0 से सीरीज जीतने में कामयाब रहा, लेकिन स्वान का मानना है कि अभी बहुत काम करना है।
स्वान ने डेली मेल को बताया, "इंग्लिश क्रिकेट अभी भी स्पिन या कप्तान को वास्तव में अच्छी तरह से नहीं समझता है और जो रूट पर इसका कोई असर नहीं है।" स्वान ने कहा, "मैं स्पिनरों के लिए एक डीप कवर जैसी फील्डिंग नहीं समझ सकता जो श्रीलंका में रूट ने किया। यह एक खराब गेंद के लिए फील्डिंग है। यदि आप बल्लेबाज को किसी जाल में फंसाने की कोशिश कर रहे हैं, तो लॉन्ग ऑफ या लॉन्ग ऑन या डीप मिडविकेट के साथ खेलते हैं, लेकिन कभी भी डीप कवर नहीं होता हैं। स्वान ने आगे सुझाव दिया कि भारत के खिलाफ गेंदबाजी करते समय इंग्लैंड के स्पिनरों को थोड़ा आत्मविश्वास और स्टाइल दिखाना होगा।
विराट कोहली और अनुष्का ने सोशल मीडिया पर बताया अपनी बेटी का नाम, शेयर की पहली तस्वीर
गौरतलब है कि भारत दौरे पर इंग्लैंड को शुरूआती दोनों टेस्ट चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेलना है। पहला टेस्ट 5 से 9 फरवरी तक जबकि दूसरा टेस्ट 13 से 17 फरवरी तक खेला जाएगा।
चेन्नई के चिदंबरम स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड ने अब तक नौ टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें से मेजबान भारत ने पांच जीते हैं, जबकि इंग्लैंड के हिस्से में तीन जीत नसीब हुई है। वहीं, दोनों टीमों के बीच 1982 में खेला गया मैच ड्रॉ रहा था।