इंग्लिश काउंटी टीम सरे ने पाकिस्तानी स्पिनर शादाब खान और ऑस्ट्रेलिया के ओपनर बल्लेबाज डार्सी शार्ट के करार को खत्म कर दिया। कोविड-19 महामारी के कारण टी20 ब्लास्ट टूर्नामेंट को स्थगित करने के लिये बाध्य होना पड़ा इसलिए टीम को यह फैसला लेना पड़ा।
टी20 ब्लास्ट को 28 मई से शुरू होना था लेकिन इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट ने घोषणा की कि महामारी के चलते एक जुलाई तक कोई क्रिकेट नहीं खेला जायेगा जिससे इसे भी स्थगित कर दिया गया।
सरे ने बयान में कहा, ‘‘ब्लास्ट टूर्नामेंट के स्थगित होने के बाद और मौजूदा अनिश्चितता को देखते हुए आपसी सहमति बनी कि खिलाड़ियों के अनुबंध को खत्म कर दिया जायेगा। ’’
इस महामारी के कारण सिर्फ टी-20 ब्लास्ट ही नहीं बल्कि काउंटी चैंपियनशिप को भी रद्द कर दिया गया। इसके अलावा बोर्ड ने वेस्टइंडीज के इंग्लैंड दौरे को भी रद्द कर दिया।
वहीं इस साल इंग्लैंड में शुरू होने वाले क्रिकेट के नए फॉर्मेट ‘द हंड्रेड’ को स्थगित कर दिया गया है। इस साल इस टूर्नामेंट का पहला सीजन खेला जाना था जिसमें देश विदेश के खिलाड़ी हिस्सा लेने वाले थे।