Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. पहली बार पाकिस्तान का दौरा करेगी इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम

पहली बार पाकिस्तान का दौरा करेगी इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम

इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम सीमित ओवरों की सीरीज के लिए इस साल अक्टूबर में पहली बार पाकिस्तान का दौरा करेगी।

Reported by: Bhasha
Published : January 07, 2021 17:32 IST
पहली बार पाकिस्तान का...
Image Source : GETTY पहली बार पाकिस्तान का दौरा करेगी इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम 

कराची। इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम सीमित ओवरों की सीरीज के लिए इस साल अक्टूबर में पहली बार पाकिस्तान का दौरा करेगी जबकि इस दौरान पुरुष टीम भी सीमित ओवरों की सीरीज के लिए यहां होगी। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने गुरुवार को यह घोषणा की।

इंग्लैंड की महिला टीम 14 और 15 अक्टूबर को दो टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेगी जबकि इसी दिन पुरुष टीम भी मेजबान टीम के खिलाफ सबसे छोटे प्रारूप के मुकाबले खेलेगी। वनडे मैच 18, 20 और 22 अक्टूबर को कराची के राष्ट्रीय स्टेडियम में होंगे। पुरुष टीम 2005 से पहली बार पाकिस्तान के दौरे पर आएगी।

Ind vs Aus : डेब्यू टेस्ट मैच में सैनी ने किया ऐसा कारनामा जो कोई भी भारतीय गेंदबाज नहीं कर सका

पीसीबी के मुख्य कार्यकारी वसीम खान ने बयान में कहा, ‘‘विश्व चैंपियन इंग्लैंड की टीम अपनी पुरुष टीम के साथ कराची में पहली बार दौरे पर आएगी जो पाकिस्तान, हमारी महिला क्रिकेटर और वैश्विक खेल के लिए काफी अहम घोषणा है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय पुरुष टीम के मुकाबलों से पहले एतिहासिक राष्ट्रीय स्टेडियम में खेले जाएंगे। विश्व चैंपियन टीम के खिलाफ तीन वनडे मैचों से पाकिस्तान की टीम आईसीसी महिला विश्व कप 2022 के लिए अपनी तैयारी का आकलन कर पाएगी क्योंकि उनका लक्ष्य अतीत के प्रदर्शन से बेहतर करना होगा।’’ 

Ind vs Aus : कैसे वॉर्नर की ताकत को कमजोरी बनाकर सिराज ने उन्हें किया चलता, देखें Video

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement