Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. कोरोना वायरस के कारण इंग्लैंड-वेस्टइंडीज सीरीज में हो सकती है देरी

कोरोना वायरस के कारण इंग्लैंड-वेस्टइंडीज सीरीज में हो सकती है देरी

इंग्लैंड में चार दिवसीय मुकाबले वाली काउंटी चैंपियनशिप रविवार को शुरू होने वाली थी लेकिन यहां किसी भी तरह की क्रिकेट प्रतियोगिता को 28 मई तक के लिए स्थगित कर दिया गया है

Edited by: Bhasha
Updated : April 10, 2020 12:35 IST
English, Pakistan, West Indies, Ireland, Australia, England, ICC Test Championship, Coronavirus
Image Source : GETTY IMAGES England Cricket

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के प्रमुख एशले जाइल्स ने वेस्टइंडीज के खिलाफ जून में प्रस्तावित घरेलू सीरीज के आयोजन में देरी होने आशंका जताते हुए कहा कि तीन मैचों की यह सीरीज कोरोना वायरस के संक्रमण की स्थिति पर निर्भर करेगी। 

इंग्लैंड में चार दिवसीय मुकाबले वाली काउंटी चैंपियनशिप रविवार को शुरू होने वाली थी लेकिन यहां किसी भी तरह की क्रिकेट प्रतियोगिता को 28 मई तक के लिए स्थगित कर दिया गया है और इस स्थगन के आगे बढ़ने की आशंका है। 

इंग्लैंड को वेस्टइंडीज के खिलाफ चार जून से शुरू होने वाली तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में भाग लेना है जिसका पहला मुकाबला ओवल में खेला जाना है। इंग्लैंड टीम के निदेशक जाइल्स ने गुरुवार को एक कॉन्फ्रेंस कॉल में संवाददाताओं से कहा, ‘‘ हमारे लिए अभी भी 28 मई की समय सीमा है लेकिन मुझे लगता है इस बात की संभावना काफी कम है कि हम जून में कोई क्रिकेट खेल पाये।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘ हमें विकल्पों के बारे में सोचना होगा’’ वेस्टइंडीज के बाद इंग्लैंड को अपने घरेलू सरजमीं पर पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और आयरलैंड के खिलाफ भी खेलना है। 

जाइल्स ने कहा, ‘‘हम ऐसी स्थिति को देख रहे जहां हम किसी मैच को गंवाये बिना आगे बढ़ सकते हैं।’’

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement