Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज, विश्व कप 2019 Highlights: जो रूट (100*) की शतकीय पारी, इंग्लैंड (213/2) ने वेस्टइंडीज (212) को 8 विकेट से हराकर हासिल की इस वर्ल्ड की तीसरी जीत

इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज, विश्व कप 2019 Highlights: जो रूट (100*) की शतकीय पारी, इंग्लैंड (213/2) ने वेस्टइंडीज (212) को 8 विकेट से हराकर हासिल की इस वर्ल्ड की तीसरी जीत

लाइव क्रिकेट स्कोर इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज, विश्व कप 2019 मैच 19: इंग्लैंड के कप्तान इयोन मॉर्गन ने यहां रोज बाउल मैदान पर वेस्टइंडीज के खिलाफ विश्व कप के मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है।

Written by: India TV Sports Desk
Updated : June 14, 2019 22:39 IST
लाइव क्रिकेट स्कोर...
Image Source : GETTY IMAGES लाइव क्रिकेट स्कोर इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज, विश्व कप 2019 मैच 19

इंग्लैंड ने शुक्रवार को आईसीसी विश्व कप-2019 में द रोज बाउल स्टेडियम में खेले गए मैच में वेस्टइंडीज को आठ विकेट से हरा दिया। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज को 44.4 ओवरों में 212 रनों पर ढेर कर दिया और इस आसान से लक्ष्य को मेजबान टीम ने 33.1 ओवरों में दो विकेट खोकर हासिल कर लिया। इंग्लैंड के लिए जोए रूट ने 94 गेंदों पर 11 चौकों की मदद से नाबाद 100 रनों की पारी खेली। जॉनी बेयरस्टो ने 45 और क्रिस वोक्स ने 40 रनों का योगदान दिया। इससे पहले वेस्टइंडीज के लिए सिर्फ निकोलस पूरन ही अर्धशतक जमा सके। पूरन ने 78 गेंदों की पारी में तीन चौके और एक छक्का मारकर 73 रन बनाए। उनके अलावा शिमरन हेटमायेर ने 39, क्रिस गेल ने 36 और आंद्रे रसेल ने 21 रनों का योगदान दिया। इंग्लैंड के लिए जोफ्रा आर्चर और मार्क वुड ने तीन-तीन विकेट अपने नाम किए। जोए रूट ने दो, और क्रिस वोक्स तथा लियाम प्लंकट ने एक-एक विकेट अपने नाम किया। 

स्कोर इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज क्रिकेट मैच अपडेट

WI 212-all out (44.4)  

ENG 213/2 (33.1)  

09:42 PM जीत! जो रूट (100*) की शतकीय पारी, इंग्लैंड (213/2) ने वेस्टइंडीज (212) को 8 विकेट से हराकर हासिल की इस वर्ल्ड की तीसरी जीत। इंग्लैंड ने 33.1 ओवर में हासिल किया लक्ष्य। 

09:37 PM शतक! जो रूट ने 93 गेंदों में जड़ा इस वर्ल्ड कप का दूसरा और वनडे करियर का 16वां शतक, लगाए 11 चौके

09:30 PM आउट! 199 के स्कोर पर इंग्लैंड का दूसरा विकेट गिरा, क्रिस वोक्स 40 रन बनाकर आउट, इंग्लैंड को जीत के लिए 14 रन चाहिए। शैनन गैब्रियल के खाते में दूसरा भी विकेट। 

09:10 PM चौका! 29वें ओवर की पहली ही गेंद पर जो रूट ने चौका जड़ा। रूट 88 पर पहुंच गए हैं। 

09:09 PM चौका! 28वें ओवर की आखिरी गेंद पर क्रिस वोक्स ने कार्लोस ब्रैथवेट को जड़ा चौका।

08:45 PM चौका! जो रूट ने ब्रैथवेट की एक छोटी गेंद को चौके के लिए भेज दिया। 

08:43 PM 21वां ओवर क्रिस गेल ने कराया। गेल ने फुल एंटरटेनमेंट के साथ अपना ओवर कराया। केवल 1 रन दिया। 

08:38 PM चौका! 20वें ओवर की आखिरी गेंद पर जो रूट ने जड़ा चौका। 20 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 138/1, जीत के लिए 75 रन चाहिए। 

08:35 PM चौका! जो रूट ही नहीं क्रिस वोक्स भी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं। इस बार उन्होंने 20वें ओवर की पहली ही गेंद पर थॉमस को चौका जड़ा।

08:28 PM फिफ्टी! जो रूट ने जड़ा 32वां अर्धशतक, आसान जीत के करीब इंग्लैंड, रूट ने 50 गेंदों में 6 चौकों की मदद से फिफ्टी पूरी की है। 18 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 115/1

 

08:19 PM चौका! 17वें ओवर की पहली ही गेंद पर जो रूट ने गैब्रियल को स्वीपर कवर पर चौका जड़ा।

08:14 PM चौका! इंग्लैंड ने सभी के चौंकाते हुए क्रिस वोक्स को बल्लेबाजी के लिए भेजा है। हालांकि वोक्स ने दूसरी ही गेंद पर चौके के साथ अपना खाता खोला है। 

08:09 PM आउट! 95 के स्कोर पर इंग्लैंड का पहला विकेट गिरा, जॉनी बेयरस्टो 45 रन बनाकर आउट। शैनन गैब्रियल की गेंद पर थर्डमैन पर कैच दे बैठे बेयरस्टो। इंग्लैंड को जीत के लिए 118 रन चाहिए। 

08:07 PM चौका! जॉनी बेयरस्टो ने शेनन गैब्रियल को डीप मिड विकेट पर चौका जड़ा।

08:02 PM 14 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 88/0, इंग्लैंड को जीत के लिए 36 ओवरों में 125 रन चाहिए। इंग्लैंड आसानी से मैच जीत के करीब जा रही है। वहीं विंडीज को पहले विकेट की तलाश है। 

07:54 PM चौका! एक के बाद एक जॉनी बेयरस्टो के बल्ले से निकला दूसरा चौका। इस बार जॉनी नियंत्रण में नहीं थे लेकिन गेंद बल्ले का किनारा लेते हुए एक बार फिर से फाइन लेग पर चली गई। 

07:52 PM चौका! 13वें ओवर की चौथी गेंद पर जॉनी बेयरस्टो ने जैसन होल्डर को फाइन लेग पर चौका जड़ा।

07:32 PM चौका! गेंदबाजी के लिए शेनन गैब्रियल को जो रूट ने बैकफुट पर बेहतरीन चौका जड़ा।

07:28 PM चौका! जो रूट कमाल की बल्लेबाजी कर रहे हैं। एक से बढ़कर एक शॉट लगा रहे हैं। इस बार आंद्रे रसल को जड़ा चौका। 

07:18 PM चौका! जो रूट की शानदार कवर ड्राइव। इससे पहले जॉनी बेयरस्टो ने थॉमस को एक खूबसूरत चौका जड़ा था। लेकिन इस बार रूट ने स्वीपर कवर पर क्या खूबसूरत शॉट जड़ा। 

07:10 PM चौका! जो रूट ने थॉमस को जड़ा एक शानदार चौका। बैकवर्ड सक्वायर लेग पर जड़ा चौका।

07:07 PM चौका! जॉनी बेयरस्टो के बल्ले से निकला दूसरा चौका। कॉट्रेल की गेंद पर जड़ा चौका।

07:04 PM दूसरे ओवर में ओशाने थॉमस ने 6 रन दिए। 

06:58 PM लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम, जॉनी बेयरस्टो और जो रूट क्रीज पर। पहला ओवर शेल्डन कॉट्रेल ने कराया और केवल तीन रन दिए। 

06:24 PM ऑलआउट! निकोलस पूरन (63) की अर्धशतकीय पारी के बाद 212 पर ढेर हुई वेस्टइंडीज, मार्क वुड (3/18) और आर्चर (3/30) की घातक गेंदबाजी। मार्क वुड गैब्रियल जोसेफ (0) को बोल्ड कर वेस्टइंडीज को आखिरी झटका दिया। 44.4 ओवर में पूरी वेस्टइंडीज की टीम ढेर हो गई। इंग्लैंड को जीत के लिए 213 रन चाहिए। 

06:20 PM आउट! 211 के स्कोर पर वेस्टइंडीज का 9वां विकेट गिरा, कार्लोस ब्रैथवेट 14 रन बनाकर आउट। जोफ्रा आर्चर ने झटका तीसरा विकेट।

06:17 PM 211 के स्कोर पर वेस्टइंडीज का 9वां विकेट गिरा, कार्लोस ब्रैथवेट 14 रन बनाकर आउट

06:16 PM जानकारी! इंग्लैंड के लिए एक बुरी खबर है। विस्फोटक ओपनर बल्लेबाज जेसन रॉय चोट की वजह से पूरी इनिंग में फील्डिंग करने नहीं आए जिसके बाद अब वे केवल नंबर 7 के बाद ही बल्लेबाजी कर सकते हैं। तो अब सवाल ये है कि जॉनी बेयरस्टो के साथ ओपनिंग कौन करेगा? 

06:12 PM छक्का! कार्लोस ब्रैथवेट के बल्ले से निकली पहली बाउंड्री और वो भी छक्का। मार्क वुड को डीप मिड विकेट पर जड़ा लंबा छक्का।

06:02 PM बल्लेबाजी के लिए आए ओशाने थॉमस ने पहली गेंद पर डिफेंड किया और इस तरह से आर्चर अपनी हैट्रिक पूरी नहीं कर पाए। 

06:00 PM आउट! एक के बाद वेस्टइंडीज का 8वां विकेट गिरा, शेल्डन कॉट्रोल 0 पर आउट, जोफ्रा आर्चर ने लगातार दो गेंदों पर झटके दो विकेट। पूरन के जाने के बाद कॉट्रेल अगली ही गेंद पर LBW आउट हुए। हैट्रिक पर पर हैं जोफ्रा आर्चर।

05:57 PM आउट! 202 के स्कोर पर वेस्टइंडीज को लगा सातवां झटका, निकोलस पूरन 63 रन बनाकर आउट। जोफ्रा आर्चर की गेंद कॉट बिहाइंड आउट हुए पूरन। पूरन ने 78 गेंदों में 63 रनों की अच्छी पारी खेली।

05:51 PM चौका! 39वें ओवर में राशिद की तीसरी गेंद पर पूरन ने स्वीप शॉट खेलते हुए मारे शानदार चौका। ओवर से आए 8 रन।  

05:48 PM 38वें ओवर में आर्चर ने दिए सिर्फ तीन रन, वेस्ट इंडीज की तरफ से पूरन 57 तो कार्लोस ब्रेथवेट ने लिए 2 रन। 

05:44 PM 37वें ओवर में मार्क वुड ने लिया रसेल का विकेटव व दिए सिर्फ 5 रन। 

05:42 PM विकेट! 37वें ओवर में मार्क वुड की पहली शार्ट गेंद पर रसेल ने मारा शानदार चौका, उसकी अगली ही गेंद पर रसेल बाउंसर का बने शिकार, बाउंड्री पर वोक्स ने पकड़ा शानदार कैच।

05:41 PM 36वें ओवर में रूट ने वाइड गेंद फेंकी, जिसको विकेट कीपर रूट भी नहीं पकड़ पाए और वेस्ट इंडीज को मिले 5 रन। ओवर से आए 9 रन। 

05:33 PM छक्का! 35वें ओवर में आदिल राशिद की चौथी गेंद पर रसेल ने मारा सर के उपर से शानदार छक्का, उसके बाद आखिरी गेंद पर फिर मारा शानदार छक्का। ओवर से आए 14 रन।

05:28 PM 34वां ओवर लेकर आए जो रूट, अभी तक 3 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट ले चुके हैं रूट। 34वें ओवर में दिए तीन रन।  

05:26 PM 33वें ओवर में आदिल राशिद ने दिए 2 रन।  

05:24 PM निकोलस पूरन ने पूरा किया अपना अर्धशतक, 56 गेंदों में 50 रन बनाकर खेल रहे हैं, उनके सामने अभी-अभी मैदान में आए आंद्रे रसेल।  

05:23 PM 32वें ओवर में जो रूट ने आखिरी गेंद पर फिर किया कमाल, इस बार अपनी धीमी स्पिन गेंदबाजी से कप्तान जेसन होल्डर को फंसाया अपने जल में, दूसरा विकेट किया अपने नाम। 

05:17 PM  31वें ओवर में राशिद ने दिए सिर्फ 2 रन।

05:14 PM 30वें ओवर में पार्ट टाइम गेंदबाजी करने आए जो रूट ने हेटमेयर को बनाया अपना शिकार। ओवर से आए 4 रन। 

05:10 PM 29वें ओवर में राशिद ने दिए सिर्फ 2 रन, हेटमेयर 38 तो पूरन 44 रन बनाकर क्रीज पर नाबाद।  

05:07 PM 28वें ओवर में इंग्लैंड के कप्तान जो रूट आए गेंदबाजी करने दिए सिर्फ 2 रन, हेटमेयर और पूरन को आउट करने के लिए इंग्लैंड लगातार गेंदबाज में प्रयोग कर रहा है। 

05:04 PM 27वें ओवर में राशिद ने दिए 7 रन। 

04:57 PM चौका! 26वें ओवर में स्टोक्स की पहली दो गेंदों पर हेटमेयर ने मारे दो लगातार शानदार चौके।  ओवर से आए 12 रन।

04:53 PM  छक्का! 25वें ओवर में आदिल रशीद की पहली गेंद पर पूरन में डीप मिड विकेट पर मारा लम्बा छक्का। ओवर से आए 12 रन। 

04:52 PM 24वें ओवर में स्टोक्स ने दिए 3 रन, निकोलस पूरन 24 तो शिमरोन हेट्मेयर 23 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद। दोनों के बीच 50 रन की हुयी साझेदारी। 

04:48 PM 23वें ओवर में आदिल रशीद ने दिए 9 रन, आखिर गेंद पर हेटमेयर ने लॉन्ग ऑन पर मारा शानदार चौका।  

04:45 PM 22वें ओवर में स्टोक्स ने दिए 8 रन, आखिरी गेंद पर पूरन ने मारा शानदार चौका।    

04:42 PM  पारी के 21वें ओवर से इंग्लैंड ने लगाया स्पिन आक्रमण, आदिर रशीद लेकर आए पहला ओवर दिए सिर्फ चार रन।    

04:35 PM 20वें ओवर में अपना पहला ओवर लेकर आए बेन स्टोक्स, दिए सिर्फ तीन रन।   

04:32 PM 19वें ओवर में प्लंकेट ने दिए सिर्फ चार रन, निकोलस पूरन 13 तो शिमरोन हेट्मेयर भी 9 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद।  

04:28 PM  18वें ओवर में मार्क वुड ने दिए सिर्फ 2 रन, बेहतरीन गेंदबाजी के चलते बल्लेबाजों को हाथ खोलने का मौका नहीं दे रहे हैं वुड।  

04:23 PM चौका! 17वें ओवर में प्लंकेट की आखिरी गेंद पर हेटमेयर ने पुल शॉट मारते हुए जड़ा चौका, ओवर से आए 12 रन। 

04:20 PM चौका! 17वां ओवर लेकर प्लंकेट की दूसरी गेंद पर पूरन ने शार्ट गेंद पर जड़ा शानदार चौका।

04:18 PM 16वें ओवर में मार्क वुड ने दिया सिर्फ एक रन, बेहतरीन गेंदबाजी के आगे रन को तरसते वेस्ट इंडीज के बल्लेबाज। 

04:10 PM 15वें ओवर में प्लंकेट ने दिए 4 रन, निकोलस पूरन 3 तो शिमरोन हेट्मेयर भी 3 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद। 

04:05 PM 14वें ओवर में मार्क वुड ने दिया वेस्ट इंडीज को एक और झटका, शाई होप से वेस्ट इंडीज की उम्मीदें हुई खत्म, 11 रन बनाकर हुए आउट। ओवर से आए 2 रन। 

03:55 PM 12वें ओवर में मार्क वुड ने दिया सिर्फ एक रन, बेहतरीन गेंदबाजी से की अपने स्पेल की शुरुआत।

03:50 PM  11वें ओवर में लिआम प्लंकेट ने दिए 5 रन, क्रिस गेल 35 तो शाई होप 6 रन बनाकर क्रीज पर नाबाद। 

03:46 PM 10वें ओवर में आए 3 रन, जोफ्रा आर्चर ने की शानदार गेंदबाजी अपने 5 ओवर के स्पेल में दिए 25 रन। 

03:41 PM  छक्का! 9वें ओवर में क्रिस वोक्स की दूसरी गेंद पर चौका तो तीसरी गेंद पर गेल ने मारा लम्बा छक्का, ओवर से आए 12 रन।

03:32 PM चौका! 8वां ओवर लेकर आए जोफ्रा आर्चर की पहली ही गेंद पर क्रिस गेल ने डीप मिड विकेट पर चौका जड़ा।

03:28 PM गेल का कैच ड्रॉप! क्रिस वोक्स की गेंद पर बड़ा शॉट खेलना चाहते थे क्रिस गेल लेकिन मार्क वुड ने एक आसान सा कैच छोड़ दिया। 

03:24 PM चौका! क्रिस गेल के बल्ले से निकला लगातार दूसरा चौका। आर्चर को मिड विकेट की दिशा में जड़ा एक शानदार चौका।

03:23 PM चौका! क्रिस गेल के बल्ले से निकला पहला चौका। जोफ्रा आर्चर को सामने की तरफ जड़ा चौका।

03:23 PM क्रिस वोक्स ने 5वां ओवर मेडन कराया। 

03:18 PM चौका! क्रिस गेल के बल्ले का अंदरूनी किनारा लगा और गेंद थर्डमैन पर चौके के लिए चली गई। भाग्यशाली रहे गेल। 

03:14 PM आउट! क्रिस वोक्स ने वेस्टइंडीज को दिया पहला झटका, ईवन लुईस 2 रन बनाकर बोल्ड। क्रिस वोक्स पहले ओवर से ही सधी हुई गेंदबाजी करा रहे हैं। इस बार अपनी यॉर्कर पर लुइस का विकेट उखाड़ दिया। 3 ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर 4/1

03:09 PM दूसरे ओवर में जोफ्रा आर्चर ने भी केवल एक रन दिया। 

03:05 PM पहले ओवर में क्रिस वोक्स ने केवल एक रन दिया।

03:00 PM बल्लेबाजी के लिए उतरी वेस्टइंडीज, क्रिस गेल और ईवन लुइस क्रीज पर

इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन): जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, इयोन मोर्गन (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), बेन स्टोक्स, क्रिस वोक्स, लियाम प्लंकेट, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, मार्क वुड।

वेस्टइंडीज (प्लेइंग इलेवन): क्रिस गेल, एविन लुईस, शाई होप (विकेटकीपर), निकोलस पूरन, शिम्रोन हेटमेयर, जेसन होल्डर (कप्तान), आंद्रे रसेल, कार्लोस ब्रैथवेट, शैनन गेब्रियल, शेल्डन कॉटरेल, ओशेन थॉमस।

2:34 PM इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।

1:42 PM टॉस, भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे होगा।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं:-

इंग्लैंड: इयोन मोर्गन (कप्तान), मोइन अली, जोफ्रा आर्चर, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), जोस बटलर, टॉम कुरैन, लियाम डॉसन, लियाम प्लंकट, आदिल राशिद, जोए रूट, जेसन रॉय, बेन स्टोक्स, जेम्स विंसे, क्रिस वोक्स, मार्क वुड।

वेस्टइंडीज: जेसन होल्डर (कप्तान), क्रिस गेल, इविन लुइस, डारेन ब्रावो, शिमरोन हेटमायेर, एशले नर्स, फाबियान एलेन, आंद्रे रसेल, कार्लोस ब्रैथवेट, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), शाई होप (विकेटकीपर), केमर रोच, ओशाने थॉमस, शेनन गैब्रिएल, शेल्डन कॉटरेल। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement