इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच तीन टेस्ट मैच की सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेला जाना है। इस सीरीज का पहला मुकाबला विंडीज ने 4 विकेट से जीता था, वहीं दूसरे मुकाबले में मेजबान इंग्लैंड ने 113 रन से बाजी मारी थी। यह सीरीज अब 1-1 की बराबरी पर है, ऐसे में फाइनल मुकाबले का रोमांच देखने लायक होगा। इंग्लैंड को दूसरा टेस्ट मैच जिताने में हरफनमौला खिलाड़ी बेन स्टोक्स ने अहम भूमिका निभाई थी। स्टोक्स ने बल्ले से एक शतक और एक अर्धशतक की मदद से 254 रन बनाए थे, वहीं गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट भी लिए थे। इस लाजवाब परफॉर्मेंस की वजह से उन्हें मैन ऑफ द मैच के अवॉर्ड से भी नवाजा गया था। इंग्लैंड को एक बार फिर स्टोक्स से ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी।
तीसरे टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड ने अपनी 14 सदस्यों की टीम का ऐलान कर दिया है। इस टीम में जोफ्रा आर्चर समेत जेम्स एंडरसन और मार्क वुड की वापसी हुई है। बता दें, 25 वर्षीय आर्चर को COVID-19 जैव-सुरक्षित प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने के चलते दूसरे टेस्ट से बाहर कर दिया गया था। आर्चर की इस गैर-जिम्मेदाराना हरकत के लिए उन पर जुर्माना भी लगाया गया था। इसके बाद आर्चर को 5 दिन के लिए क्वारंटाइन में भेज दिया गया और दूसरे कोविड-19 टेस्ट नेगेटिव पाए जाने के बाद ही तीसरे टेस्ट के लिए टीम से जुड़ने की इजाजत दी गई।
यहां जानिए मैच से जुड़ी अहम जानकारियां
इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज तीसरा टेस्ट मैच कब खेला जाएगा?
इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज तीसरा टेस्ट मैच 24 से 28 जुलाई तक खेला जाएगा।
इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज तीसरे टेस्ट मैच का आयोजन कहां हो रहा है?
इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज तीसरे टेस्ट मैच का आयोजन इंग्लैंड के ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान, मैनचेस्टर में होगा।
इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज तीसरे टेस्ट मैच का लाइव प्रसारण भारतीय समय के मुताबिक टीवी पर कितने बजे देख सकेंगे?
इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज तीसरे टेस्ट मैच का लाइव प्रसारण आप भारतीय समय के मुताबिक दोपहर के 3:30 बजे से देख सकेंगे।
इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज तीसरा टेस्ट मैच किस टीवी चैनल पर देख सकेंगे?
इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज तीसरा टेस्ट मैच आप सोनी नेटवर्क के सोनी सिक्स चैनल पर देख सकते हैं।
इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज तीसरे टेस्ट मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें ?
इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज तीसरे टेस्ट मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग आप 'SonyLiv' App पर देख सकते हैं।