Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. ENG vs WI 3rd Test, Day 4 Highlights : बारिश में धुला चौथे दिन का खेल, जीत से 8 कदम दूर इंग्लैंड

ENG vs WI 3rd Test, Day 4 Highlights : बारिश में धुला चौथे दिन का खेल, जीत से 8 कदम दूर इंग्लैंड

ओल्ड ट्रैफर्ड में इंग्लैंड और विंडीज के बीच खेले जा रहे निर्णायक मुकाबले में मेजबान टीम जीत से मात्र 8 विकेट दूर हैं।

Written by: India TV Sports Desk
Updated : July 27, 2020 20:52 IST
England vs West Indies live cricket score 3rd Test day 4 match Ball by Ball Updates From Emirates Ol
Image Source : GETTY IMAGES England vs West Indies live cricket score 3rd Test day 4 match Ball by Ball Updates From Emirates Old Trafford,Manchester

बारिश के कारण इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच तीसरे क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन लंच से पहले खेल नहीं हो सका। श्रृंखला फिलहाल 1-1 से बराबरी पर है लेकिन इंग्लैंड निर्णायक तीसरे टेस्ट में जीत की राह पर है। वेस्टइंडीज अभी भी जीत से 389 रन दूर है और उसने दूसरी पारी के दो विकेट 10 रन पर गंवा दिये हैं। लंच के समय क्रेग ब्रेथवेट दो और शाइ होप चार रन बनाकर खेल रहे हैं । दोनों विकेट तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने लिये जिनके अभी तक मैच में आठ विकेट हो गए हैं । 

इंग्लैंड के लिए तीसरे दिन स्टुअर्ट ब्रॉड ने लाजवाब प्रदर्शन किया। तीसरे दिन विंडीज की पहली इनिंग के उन्होंने 4 विकेट चटकाए वहीं दूसरी इनिंग में उन्होंने कुल 2 विकेट लिए। इसी के साथ उनके इस मैच में अब कुल 8 विकेट हो चुके हैं। अगर वो आज एक विकेट लेते हैं तो वह टेस्ट क्रिकेट में अपने 500 विकेट पूरे कर लेंगे। ऐसे में वो 500 विकेट लेने वाले दुनिया के 7वें और इंग्लैंड के दूसरे गेंदबाज बन जाएंगे। इस सूची में जेम्स एंडरसन का भी नाम है जिन्होंने अपने टेस्ट करियर में 589 विकेट झटके हुए हैं।

 

Latest Cricket News

England vs West Indies live cricket score 3rd Test day 4 match Ball by Ball Updates From Emirates Old Trafford,Manchester

Auto Refresh
Refresh
  • 8:52 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    बारिश से धुला चौथे दिन का खेल !

    मैनचेस्टर में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन भी बारिश का होना जारी रहा। जिसके चलते दिन के खेल में एक भी गेंद नहीं डाली जा सकी। इस तरह दिन का खेल धुलने के कारण अंतिम दिन इंग्लैंड की जीत के लिए 8 विकेट चाहिए जबकि विंडीज को 389 रन बनाने होंगे। क्रीज पर क्रेग ब्रेथवेट और शाई होप नाबाद रहे। 

  • 8:22 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    चायकाल तक का खेल धुला

    मैनचेस्टर में मैच के चौथे दिन बारिश रुकने का नाम नहीं ले रही है। जिसके चलते चायकाल तक का खेल अब धुल चुका है। ऐसे में दिन के अंतिम सेशन पर भी काले बादल मंडराए हुए हैं। 

  • 7:18 PM (IST) Posted by Lokesh Khera
  • 7:03 PM (IST) Posted by Lokesh Khera

    बारिश!

    एक बार फिर बारिश ने खलल डालना शुरू कर दी है। मैदान को सुखाने का काम जारी था और स्थानीय समयनुसार अंपायर 3 बजे इंस्पेक्शन करने वाले थे, लेकिन फिर बारिश होने के कारण मैच शुरू नहीं हो पाएगा।

  • 6:24 PM (IST) Posted by Lokesh Khera

    अच्छी खबर!

    बारिश रुक चुकी है और ग्राउंड स्टाफ मैदान को सुखाने की पूरी कोशिश कर रहा है। हो सकता है कुछ ही देर में हमें लाइव क्रिकेट देखने को मिलेगा।

  • 6:08 PM (IST) Posted by Lokesh Khera
  • 5:55 PM (IST) Posted by Lokesh Khera

    लंच!

    लंच का समय हो गया है, लेकिन बारिश की वजह से खेल अभी तक शुरू नहीं हो पाया है।

  • 3:47 PM (IST) Posted by Lokesh Khera

    मैदान पर अभी भी बारिश हो रही है जिस वजह से खेल को शुरू होने में समय लगेगा।

  • 3:32 PM (IST) Posted by Lokesh Khera

    बारिश!

  • 3:15 PM (IST) Posted by Lokesh Khera

    वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों से इस सीरीज में एक शतक देखना चाहते हैं कोच!

  • 3:05 PM (IST) Posted by Lokesh Khera
  • 1:45 PM (IST) Posted by Lokesh Khera

    यहां देखें मैच के तीसरे दिन की हाइलाइट्स!

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement