बारिश के कारण इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच तीसरे क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन लंच से पहले खेल नहीं हो सका। श्रृंखला फिलहाल 1-1 से बराबरी पर है लेकिन इंग्लैंड निर्णायक तीसरे टेस्ट में जीत की राह पर है। वेस्टइंडीज अभी भी जीत से 389 रन दूर है और उसने दूसरी पारी के दो विकेट 10 रन पर गंवा दिये हैं। लंच के समय क्रेग ब्रेथवेट दो और शाइ होप चार रन बनाकर खेल रहे हैं । दोनों विकेट तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने लिये जिनके अभी तक मैच में आठ विकेट हो गए हैं ।
इंग्लैंड के लिए तीसरे दिन स्टुअर्ट ब्रॉड ने लाजवाब प्रदर्शन किया। तीसरे दिन विंडीज की पहली इनिंग के उन्होंने 4 विकेट चटकाए वहीं दूसरी इनिंग में उन्होंने कुल 2 विकेट लिए। इसी के साथ उनके इस मैच में अब कुल 8 विकेट हो चुके हैं। अगर वो आज एक विकेट लेते हैं तो वह टेस्ट क्रिकेट में अपने 500 विकेट पूरे कर लेंगे। ऐसे में वो 500 विकेट लेने वाले दुनिया के 7वें और इंग्लैंड के दूसरे गेंदबाज बन जाएंगे। इस सूची में जेम्स एंडरसन का भी नाम है जिन्होंने अपने टेस्ट करियर में 589 विकेट झटके हुए हैं।