Eng vs WI पहला टेस्ट, 2nd Day, Highlights : खराब रोशनी के कारण दिन का खेल समाप्त, वेस्टइंडीज (57/1) 147 रन पीछे
Eng vs WI पहला टेस्ट, 2nd Day, Highlights : खराब रोशनी के कारण दिन का खेल समाप्त, वेस्टइंडीज (57/1) 147 रन पीछे
खराब रोशनी के कारण इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच पहले क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन का खेल गुरूवार को जल्दी समाप्त करना पड़ा जब वेस्टइंडीज ने पहली पारी में एक विकेट खोकर 57 रन बना लिये थे। इससे पहले इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 204 रन पर आउट हो गई थी।
Live match England vs West Indies, 1st Test Day 2 Score Updates : खराब रोशनी के कारण इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच पहले क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन का खेल गुरूवार को जल्दी समाप्त करना पड़ा जब वेस्टइंडीज ने पहली पारी में एक विकेट खोकर 57 रन बना लिये थे। इससे पहले इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 204 रन पर आउट हो गई थी।
England vs West Indies Live Cricket Score 2nd Test Day Ball By Ball Live Updates From The Rose Bowl Southampton
Auto Refresh
Refresh
Jul 09, 202011:17 PM (IST)Posted by Shubham Pandey
खराब रोशनी के कारण दुसरे दिन का खेल समाप्त
पहले दिन बारिश तो दूसरे दिन खराब रोशनी के कारण एक फिर खेल बाधित हुआ। इस तरह दूसरे दिन के खेल का अंत हुआ और वेस्टइंडीज के बल्लेबाज क्रैग ब्रेथवेट (20) और शाई होप (3) क्रीज पर नाबाद रहे। इससे पहले वेस्टइंडीज की तरफ से कप्तान होल्डर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट लिए जिसके चलते इंग्लैंड 204 रनों पर ऑल आउट हो गई। अभी वेस्टइंडीज 147 रनों से पीछे हैं।
Jul 09, 202010:24 PM (IST)Posted by Shubham Pandey
खराब रोशनी के कारण खेल रुका
एक बार फिर से खराब रोशनी के कारण खेल रोक दिया गया है। सभी खिलाडी मैदान से बाहर जा चुके हैं। मैच रुकने तक वेस्टइंडीज ने एक विकेट के नुकसान पर 57 रन बना लिए हैं।
Jul 09, 202010:11 PM (IST)Posted by Shubham Pandey
ब्रेथवेट ने मारा चौका
16वें ओवर में स्टोक्स की पांचवी लेग स्टंप की तरफ जाती गेंद को फाइन लेग की दिशा में धकेलकर आसानी से ब्रेथवेट ने हासिल किये चार रन, स्टोक्स के पहले ओवर से आए 6 रन।
Jul 09, 202010:07 PM (IST)Posted by Shubham Pandey
गेंदबाजी में बदलाव
कप्तान बेन स्टोक्स ने गेंदबाजी में बदलाव करते हुए एंडरसन की जगह खुद थामी गेंद।
Jul 09, 202010:04 PM (IST)Posted by Shubham Pandey
एंडरसन ने डाला एक और मेडन ओवर
वेस्टइंडीज के बल्लेबाज एंडरसन की गेंदों का जवाब नहीं दे पा रहे हैं। उन्होंने एक और 15वां ओवर पारी का मेडन डाला। इस तरह एंडरसन अभी तक 8 ओवर में 4 मेडन ओवर के साथ 17 रन देकर 1 विकेट हासिल कर चुके हैं।
Jul 09, 20209:56 PM (IST)Posted by Shubham Pandey
वेस्टइंडेज को लगा पहला झटका
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने बेहतरीन इनस्विंग गेंद के साथ काफी देर से पिच पर टिके वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज जॉन कैम्पबेल को LBW आउट किया। हलांकि वेस्टइंडीज के बल्लेबाज ने रिव्यु लिया मगर वो भी बेकार गया। इस तरह 28 रन बनाकर कैम्पबेल गए पवेलियन और क्रीज पर उतरे शाई होप।
Jul 09, 20209:38 PM (IST)Posted by Vanson Soral
10 ओवर बाद विंडीज का स्कोर- 32/0
आर्चर के 5 ओवर पूरा होने के साथ ही वेस्टइंडीज के 10 ओवर समाप्त हुए। विंडीज का स्कोर बिना किसी नुकसान के 32 रव। कैंपबेल 21 और ब्रैथवेट 9 रन बनाकर क्रीज पर।
Jul 09, 20209:30 PM (IST)Posted by Vanson Soral
चौके से 9वें ओवर का स्वागत
एक बार फिर मैच शुरु हो गया है। 8वें ओवर से 2 रन आने के बाद 9वें ओवर की पहली गेंद पर कैंपबेल नें चौका जड़ दिया है।
Jul 09, 20209:19 PM (IST)Posted by Vanson Soral
खराब रोशनी के चलते मैच रुका
खराब रोशनी के चलते मैच को रोक दिया गया है। वेस्टइंडीज 7 ओवर में 21 रन। सलामी बल्लेबाज कैंपबेल 12 और ब्रैथवेट 7 रन पर खेल रहे हैं।
Jul 09, 20209:13 PM (IST)Posted by Vanson Soral
वेस्टइंडीज की सधी हुई शुरुआत
विंडीज बल्लेबाज हर ओवर से 3 रन बटोरने में सफल हो रहे हैं। 7 ओवर तक विंडीज ने बिना कोई विकेट गंवाए 21 रन बना लिए हैं। वह इंग्लैंड के स्कोर से अभी 183 रन दूर हैं।
Jul 09, 20209:02 PM (IST)Posted by Vanson Soral
5 ओवर का खेल समाप्त
5वें ओवर से आए सिर्फ 3 रन। वेस्टइंडीज बिना कोई विकेट खोए 15 रन। कैंपबेल 10 और क्रैग 5 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद।
Jul 09, 20208:58 PM (IST)Posted by Vanson Soral
विंडीज ने चौथे ओवर से बटोरे 8 रन
चौथे ओवर में जाफ्रा आर्चर गेंदबाजी के लिए और उनके ओवर का चौके से स्वागत हुआ। कैंपबेल ने पहली ही गेंद को सीमा रेखा के पार भेज दिया है।
Jul 09, 20208:54 PM (IST)Posted by Vanson Soral
एंडरसन ने तीसरा ओवर मेडन फेंका
तीसरे ओवर में गेंदबाजी करने आए एंडरसन का दूसरा ओवर मेडन साबित हुए। वेस्टइंडीज का स्कोर 3 ओवर बाद बिना किसी नुकसान के 4 रन।
Jul 09, 20208:53 PM (IST)Posted by Vanson Soral
2 ओवर हुए पूरे
2 ओवर का खेल खत्म होने तक वेस्टइंडीज ने बिना कोई विकेट खोए 4 रन बना लिए हैं। दोनों सलामी बल्लेबाज अपना-अपना खाता खोल लिए हैं।
Jul 09, 20208:47 PM (IST)Posted by Shubham Pandey
वेस्टइंडीज की पहली पारी हई शुरू
वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज जाऊं कैम्पबेल और क्रैग ब्रेथवेट उतरे मैदान में, इंग्लैंड की तरफ से पहला ओवर जेम्स एंडरसन ने डाला।
Jul 09, 20208:29 PM (IST)Posted by Shubham Pandey
चायकाल हुआ घोषित
इंग्लैंड की पारी समाप्त होते ही मैच अधिकारीयों ने चायकाल की भी घोषणा कर दी है। ऐसे में अब अंतिम सेशन के लिए वेस्टइंडीज के बल्लेबाज खेलने उतरेंगे।
Jul 09, 20208:27 PM (IST)Posted by Shubham Pandey
इंगलैंड की पहली पारी हुई समाप्त
कप्तान जेसन होल्डर ( 6 विकेट ) को तूफानी गेंदबाजी के चलते वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड ( ) को पहली पारी में रोक मैच में शिकंजा कस लिया है। इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा 43 रन कप्तान बेन स्टोक्स ने बनाए जबकि सलामी बल्लेबाज रोरी बर्न्स 30 और जोस बटलर ने भी निचले क्रम में 35 रन बनाए. जिसके चलते इंग्लैंड एक सम्मान जंक स्कोर तक पहुँच सका। ऐसे में इंग्लैंड को वापसी करनी है तो गेंदबाजी में दमखम दिखाना होगा। वहीं वेस्टइंडीज की तरफ से 4 विकेट गैब्रियल ने भी लिए।
Jul 09, 20208:26 PM (IST)Posted by Shubham Pandey
इंग्लैंड का 10वां विकेट गिरा
68वें ओवर में गैब्रियल की तीसरी गेंद पर एंडरसन चलते बने, इस तरह इंग्लैंड की पहली पारी 204 रनों पर समाप्त हो गई।
Jul 09, 20207:59 PM (IST)Posted by Shubham Pandey
इंग्लैंड का गिरा 9वां विकेट
पारी के 62वें ओवर में होल्डर ने पहली गेंद पर इंग्लैंड के निचले क्रम के बल्लेबाज मार्क वुड को स्लिप के हाथों कैच करा चलता कर दिया। इस तरह वुड होल्डर के 6वें शिकार बने और 5 रन बनाकर चलते बने। उनकी जगह बल्लेबाजी करने अंतिम नम्बर के बल्लेबाज जेम्स एंडरसन उतरे हैं।
Jul 09, 20207:40 PM (IST)Posted by Shubham Pandey
आर्चेर बने होल्डर का पांचवा शिकार
होल्डर ने एक बार फिर बेहतरीन गेंदबाजी के साथ कप्तानी का भी नजारा पेश किया। उन्होंने इनस्विंग पर आर्चर को lbw किया मगर अम्पायर ने आउट नहीं दिया। जिसके बाद होल्डर ने रिव्यु लिया और आर्चर को चलता किया। इस तरह होल्डर ने मैच में 5 विकेट भी पूरे कर लिए और आर्चर शून्य पर चलते बने।
Jul 09, 20207:31 PM (IST)Posted by Shubham Pandey
गेंदबाजी में बदलाव
वेस्टइंडीज ने गेंदबाजी में बदलाव किया और रोच की जगह अल्जारी जोसेफ को थमाई गेंद।
Jul 09, 20207:28 PM (IST)Posted by Shubham Pandey
इंग्लैंड को लगा 7वां झटका
वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर लगातार शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं। उन्होंने पारी के 56वें ओवर की चौथी गेंद परबेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे बल्लेबाज जोस बटलर को चलता कर दिया है। गेंद ने बल्ले का बाहरी किनारा लिया और बटलर 35 रन बनाकर चलते बने. उनकी जगह अब बल्लेबाजी करने जोफ्रा आर्चर आए हैं। वहीं होल्डर ने बटलर को अपना इस मैच में चौथा शिकार बनाया।
Jul 09, 20207:17 PM (IST)Posted by Shubham Pandey
इंग्लैंड कप्तान स्टोक्स हुए आउट
54वें ओवर में कप्तान जेसन होल्डर की अंदर शरीर की तरफ आती गेंद पर इंग्लैंड कप्तान बेन स्टोक्स बल्ला नहीं मिला पाए और गेंद उनके बल्ले का बाहरी किनारा लेकर विकेट कीपर के दस्तानों में समा गई। इस तरह स्टोक्स सेट लग रहे थे मगर चकमा खाकर 43 रन पर वो आउट हो गए। ऐसे में होल्डर ने स्टोक्स को तीसरा शिकार बनाया जबकि उकी जगह बल्लेबाजी करने डोमनिक बेस उतरें।
Jul 09, 20207:03 PM (IST)Posted by Shubham Pandey
स्टोक्स का करार शॉट !
51वें ओवर में रोच की पांचवी गेंद पर स्टोक्स ने शानदार शॉट के चलते कवर की दिशा में मारा बेहतरीन चौका।
Jul 09, 20207:00 PM (IST)Posted by Shubham Pandey
अब देखना होगा बिना लार कैसे काम करेगी पुरानी गेंद
नई गेंद ने तो अपना काम दिखा दिया जिसके चलते वेस्टइंडीज के गेंदबाजों ने इंग्लैंड की आधी टीम पवेलियन भेज दी है। लेकिन अब कोरोना के चलते खिलाड़ी गेंद पर लार का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं जिससे गेंद की चमक फीकी पड़ती जा रही है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि पुरानी गेंद किस तरह काम करती है। हलांकि दूसरी तरफ 5 विकेट जल्दी गिरने के बाद स्टोक्स और बटलर ने पारी को संभाला और 50 से अधिक की साझेदारी निभा चुके हैं। हलांकि मैच में अभी तक बल्लेबाजी पुरानी गेंद से आसान नजर पड़ रही है।
Jul 09, 20206:43 PM (IST)Posted by Jitendra Kumar
चौका !
बेन स्टोक्स ने केमार रोच की गेंद पर बटोरा चौका !
Jul 09, 20206:37 PM (IST)Posted by Jitendra Kumar
चौका !
जोस बटलर ने गैबरियल की गेंद पर लगाया करारा चौका ।
Jul 09, 20206:32 PM (IST)Posted by Jitendra Kumar
गेंदबाजी में बदलाव !
केमार रोच करेंगे पारी का 45वां ओवर !
Jul 09, 20206:31 PM (IST)Posted by Jitendra Kumar
चौका !
जोस बटलर ने गैबरियल के ओवर की आखिरी गेंद पर लगाया चौका !
Jul 09, 20206:28 PM (IST)Posted by Jitendra Kumar
चौका !
गैबरियल की गेंद पर कप्तान बेन स्टोक्स ने लगाया चौका !
Jul 09, 20206:26 PM (IST)Posted by Jitendra Kumar
लंच ब्रेक के बाद मैदान पर उतरे खिलाड़ी !
लंच ब्रेक के बाद दोनों टीमों के खिलाड़ी मैदान पर उतरे ।
Jul 09, 20205:41 PM (IST)Posted by Shubham Pandey
लंच का हुआ ऐलान
दूसरे दिन लंच तक इंग्लैंड की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी है। वेस्टइंडीज के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया जिसमें गैब्रियल ने तीन जबकि कप्तान होल्डर ने दो विकेट झटके। इस समय क्रीज पर कप्तान बेन स्टोक्स ( 21 ) और बटलर ( 9 ) रन पर नाबाद है।
Jul 09, 20205:12 PM (IST)Posted by Shubham Pandey
इंग्लैंड को लगा पांचवा खटका
38वें ओवर में होल्डर की चौथी बाहर जाती गेंद ने ओली पोप के बल्ले का बाहरी किनारा लिया और विकेटकीपर ने आसन सा कैच पकड़ा। इस तरह पोप 12 रन बनाकर चलते बने। उकी जगह जोस बटलर बल्लेबाजी करने उतरे।
Jul 09, 20205:03 PM (IST)Posted by Shubham Pandey
पोप ने मारे दो लगातार चौके
मैदान में नए - नए बल्लेबाजी करने उतरे ओली पोप ने दबाव कम करने के लिए 36वें ओवर में 5वीं और 6वीं गेंद पर मारे दो शानदार चौके।
Jul 09, 20204:54 PM (IST)Posted by Shubham Pandey
इंग्लैंड को लगा चौथा झटका
34वें ओवर में होल्डर की पहली अंदर आती गेंद को क्राली मिस कर बैठे और गेंद बल्ले से किनारा लिए बिना सीधा पेड पर जा टकराई। अंपायर ने आउट नहीं दिया मगर रिव्यु लेकर एक बार फिर वेस्टइंडीज ने विकेट हासिल किया। इस तरह मैच में वेस्टइंडीज का पलड़ा भारी लग रहा है उसके गेंदबाज लगातार इंग्लैंड पर दबाव बनाकर रखे हुए हैं। क्राली के आउट होने के बाद ओली पोप उतरे बल्लेबाजी करने।
Jul 09, 20204:47 PM (IST)Posted by Shubham Pandey
स्टोक्स का शानदार स्ट्रेट ड्राइव
33वें ओवर में रोच की तीसरी गेंद पर बेन स्टोक्स ने मारा शानदार स्ट्रेट ड्राइव, हासिल किया चार रन।
Jul 09, 20204:25 PM (IST)Posted by Shubham Pandey
कप्तान स्टोक्स ने मारा चौका
28वें ओवर में गैब्रियल की 5वीं शॉर्ट पिच गेंद पर स्टोक्स ने बेहतरीन हुक शॉट खेलते मारा शानदार चौका, इस तरह वो बल्लेबाजों पर बने दबाव को भी कम करने का प्रयास करेंगे।
Jul 09, 20204:19 PM (IST)Posted by Shubham Pandey
क्राली ने मारा शानदार ड्राइव
27वें ओवर में होल्डर ने केमार रोच को गेंदबाजी थमाई। जिसकी पांचवी गेंद पर क्राली ने ऑफ स्टंप की गेंद पर शानदार ड्राइव मारते हुए कवर की दिशा में मारा बेहतरीन चौका।
Jul 09, 20204:15 PM (IST)Posted by Shubham Pandey
इंग्लैंड को लगा तीसरा झटका
वेस्टइंडीज के शेनन गैब्रियल लगातार बेहतरीन गेंदबाजी कर रहे हैं जिसके चलते उन्होंने फुल लेंथ मिडल स्टंप पर जाती गेंद से पिच पर कल से टिके रोरी बर्न्स को 30 रन पर चलता कर दिया। अंपायर ने पहले LBW आउट नहीं दिया था। जिसके चलते वेस्टइंडीज ने रिव्यु लेकर बर्न्स को चलता किया। इस तरह इंग्लैंड के टॉप आर्डर के तीन बल्लेबाज पवेलियन चले गए हैं। अब क्रीज पर कप्तान बेन स्टोक्स उतरे हैं।
Jul 09, 20203:59 PM (IST)Posted by Shubham Pandey
डेनली हुए क्लीन बोल्ड
24वें ओवर में गैब्रियल की पहली गेंद पर चौका मारने के बाद अगली गेंद को भांप नहीं पाए और गेंद की लाइन से भटक गए जिसके चलते डेनली 18 रन बनाकर गैब्रियल की बेहतरीन गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। उनकी जगह पर अब जैक क्राली उतरे मैदान पर।
Jul 09, 20203:50 PM (IST)Posted by Shubham Pandey
वेस्टइंडीज ने किया गेंदबाजी में बदलाव
पहले दिन केमार रोच और शेनन गैब्रियल से शुरुआत करने के बाद अब वेस्टइंडीज कप्तान जेसन होल्डर ने खुद थामी गेंद और पहला ओवर डाला मेडन, उन्होंने रोच की जगह संभाला मोर्चा।
Jul 09, 20203:39 PM (IST)Posted by Shubham Pandey
दूसरे दिन का पहला चौका
पारी के 20वें ओवर और दूसरे दिन के पहले शेनन गैब्रियल के ओवर की पहली गेंद पर रोरी बर्न्स ने मारा दूसरे दिन का पहला चौका, जिसके चलते इंग्लैंड के स्कोर का आगे बढ़ा।
Jul 09, 20203:34 PM (IST)Posted by Shubham Pandey
दूसरे दिन का खेल हुआ शुरू
आज के दिन बारिश की आशंका नहीं है जिसके चलते फैन्स को पूरे दिन क्रिकेट का रोमांच देखने को मिलेगा। पहले दिन 35 रन एक विकेट के नुकसान पर बनाने के बाद इंग्लैंड के बल्लेबाज रोरी बर्न्स और जो डेनली पारी को आगे बढ़ा रहे हैं।
Jul 09, 20203:01 PM (IST)Posted by Lokesh Khera
Jul 09, 20202:10 PM (IST)Posted by Lokesh Khera
हो सकता है आज भी बारिश की वजह से मैच देरी से शुरू हो। अभी मौसम थोड़ा खराब दिखाई दे रहा है।
Jul 09, 20201:56 PM (IST)Posted by Lokesh Khera
India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्शन