साउथ अफ्रीका ने ICC T20 विश्व कप के 39वें मैच में शनिवार को इंग्लैंड को 10 रन से हराया। इस जीत के बावजूद साउथ अफ्रीका टूर्नामेंट से बाहर हो गया जबकि इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया ग्रुप-1 से सेमीफाइनल में पहुंचने में सफल रहे। साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दो विकेट पर 189 रन बनाये। इंग्लैंड ने इसके जवाब में 8 विकेट पर 179 रन ही बना सकी।
एक समय तक इंग्लैंड जीत की तरफ बढ़ता नजर आ रहा था लेकिन कगिसो रबाडा ने आखिरी ओवर में हैट्रिक लेने के साथ ही साउथ अफ्रीका को जीत की दहलीज तक पहुंचा दिया। रबाडा ने 4 ओवर में 48 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए।
प्लेइंग इलेवन
इंग्लैंड : जेसन रॉय, जॉस बटलर (विकेटकीपर), डाविड मलान, जॉनी बेयरस्टो, ओएन मॉर्गन, लियम लिविंगस्टन, मोईन अली, क्रिस वोक्स, क्रिस जॉर्डन, आदिल रशीद, मार्क वुड
साउथ अफ़्रीका : क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), रीज़ा हेंड्रिक्स, रासी वान दर दुसें, तेम्बा बवूमा (कप्तान), एडन मारक्रम, डेविड मिलर, ड्वेन प्रिटोरियस, कगिसो रबाडा, केशव महाराज, अनरिख़ नॉर्खिये, तबरेज़ शम्सी