इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका शनिवार यानी 6 नवंबर को ICC T20 वर्ल्ड कप के 39वें मुकाबले में एक-दूसरे का सामना करेंगी। इस मुकाबले में दोनों टीमों की नजरें सेमीफाइनल में जगह पक्की करने की चुनौती होगी। इंग्लैंड की टीम ने अब तब अपने चारों मुकाबले जीते हैं और +3.183 के नेट रन रेट के कारण उनका सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग तय है। दक्षिण अफ्रीका की टीम चार मैचों में 6 अंक के साथ ग्रुप में तीसरे स्थान पर है। इंग्लैंड के अलावा इस ग्रुप से दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के पास सेमीफाइनल में पहुंचने का मौका है।
संभावित प्लेइंग इलेवन
इंग्लैंड: जेसन रॉय, जोस बटलर (विकेटकीपर), डेविड मालन, जॉनी बेयरस्टो, इयोन मोर्गन (C), लियाम लिविंगस्टोन, मोइन अली, क्रिस वोक्स, क्रिस जॉर्डन, मार्क वुड/डेविड विली, आदिल रशीद।
दक्षिण अफ्रीका: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, रस्सी वैन डेर डूसन, एडेन मार्कराम, टेम्बा बावुमा (कप्तान), डेविड मिलर, ड्वेन प्रिटोरियस, कगिसो रबाडा, केशव महाराज, एनरिक नॉर्खिया, तबरेज़ शम्सी।
ENG vs SA DREAM11 Team
विकेटकीपर: जोस बटलर (कप्तान)
बल्लेबाज: इयोन मोर्गन, जेसन रॉय, डेविड मिलर, टेम्बा बावुमा
ऑलराउंडर: मोइन अली, एडेन मार्करम
गेंदबाज: एनरिक नॉर्खिया (VC), कगिसो रबाडा, क्रिस जॉर्डन, तबरेज़ शम्सी
स्क्वॉड
इंग्लैंड: इयोन मोर्गन (कप्तान), मोइन अली, जोनाथन बेयरस्टो, सैम बिलिंग्स, जोस बटलर (वीसी), टॉम कुरेन, क्रिस जॉर्डन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मालन, रीस टॉपली, आदिल राशिद, जेसन रॉय, डेविड विली, क्रिस वोक्स, मार्क वुड।
दक्षिण अफ्रीका: टेम्बा बावुमा, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), ब्योर्न फोर्टुइन, रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, वियान मुल्डर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्टजे, ड्वेन प्रिटोरियस, कागिसो रबाडा, तबरेज़ शम्सी, वैन डेर डूसे।