Monday, November 18, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. ENG vs PAK : खराब रोशनी में ड्यूक बॉल का सामना करना है सबसे बड़ी चुनौती? ओली पोप ने दिया जवाब

ENG vs PAK : खराब रोशनी में ड्यूक बॉल का सामना करना है सबसे बड़ी चुनौती? ओली पोप ने दिया जवाब

पोप ने इसी के साथ कहा कि खराब रोशनी एक मुद्दा है, लेकिन उन्हें नहीं लगता कि खराब रोशनी में ड्यूक बॉल के के सामने बल्लेबाजी करना कोई बड़ी चुनौती है।

Written by: India TV Sports Desk
Updated on: August 20, 2020 16:59 IST
England vs Pakistan The biggest challenge Duke Ball faces in a bad light? Olli Pope responded- India TV Hindi
Image Source : GETTY England vs Pakistan The biggest challenge Duke Ball faces in a bad light? Olli Pope responded

इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच तीन टेस्ट मैच की सीरीच का आखिरी मुकाबला साउथहैंपटन में कल यानी 21 अगस्त से खेला जाना है। इंग्लैंड इस सीरीज का पहला मुकाबला जीतकर सीरीज में 1-0 से आगे चल रही है, वहीं दूसरा मुकाबला खराब रोशनी और बारिश के कारण ड्रॉ रहा था। इंग्लैंड के मिडिल ऑडर बल्लेबाज ओली पोप का आगमी टेस्ट के बारे में कहना है कि यह इस साल का आखिरी टेस्ट मैच है तो उनकी टीम पूरी जी जान लगाकर इस टेस्ट मैच को जीतकर सीरीज जीतने की कोशिश करेगी।

ओली पोप ने स्काई स्पोर्ट्स से कहा "तीसरा टेस्ट इस साल का हमारे लिए शायद आखिरी टेस्ट मैच होगा तो इससे हमें एक और जीत दर्ज करने में अधिक प्रेरणा मिलेगी। खासतौर पर खराब रौशनी और बारिश के बाद पिछला मैच धुलने के बाद।"

पोप ने आगे कहा "पिछले निराशाजनक हफ्ते को देखते हुए हमारी ओल्ड ट्रैफड की जीत काफी पुरानी लगती है। शुक्र है कि एजिस बाउल में हमारा होटल चेंजिग रूम के नजदीक था, तो जब भी मौसम बाधा डालता था तो हम अपने कमरों में वापस जा सकते थे।"

खराब मौसम के बारे में उन्होंने कहा ""खिलाड़ी किसी भी विचार का समर्थन करने के लिए 100 प्रतिशत उत्सुक हैं, जो परिस्थितियों के अनुकूल होने पर हमें यथासंभव क्रिकेट खेलने में मदद करता है, इसलिए चर्चा करने के लिए बहुत कुछ है।"

पोप ने इसी के साथ कहा कि खराब रोशनी एक मुद्दा है, लेकिन उन्हें नहीं लगता कि खराब रोशनी में ड्यूक बॉल के के सामने बल्लेबाजी करना कोई बड़ी चुनौती है।

उन्होंने कहा "मैं नहीं मानता कि खराब रोशनी में सफेद स्क्रीन के सामने ड्यूक बॉल के सामना करना बड़ी चुनौती है क्योंकि इससे ज्यादा मुश्किल 90mph की रफ्तार से हो रही लगातार गेंदबाजी का सामना करना है।"

जहां एक तरफ इंग्लैंड की टीम अपने घर में एक और सीरीज जीतना चाहेगी तो वहीं पाकिस्तान की टीम 2010 के बाद से इंग्लैंड में एक भी सीरीज नहीं हारी है और मेहमान टीम अपने इस रिकॉर्ड को बरकरार रखना चाहेगी।

आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की अंकतालिका में इंग्लैंड इस समय तीसरे नंबर पर है जबकि पाकिस्तान 153 अंकों के साथ पांचवें नंबर पर हैं।

टीमें :

इंग्लैंड : जो रूट (कप्तान), जेम्स एंडरसन, जोफ्रा आर्चर, डोमिनिक बेस, स्टुअर्ट ब्रॉड, रोरी बर्न्‍स, जोस बटलर, जैक क्रॉवले, सैम कुरैन, ओली पोप, डोम सिबली, क्रिस वोक्स, मार्क वुड, जेम्स ब्रेससी, बेन फॉक्स, जैक लीच।

पाकिस्तान : अजहर अली (कप्तान), बाबर आजम, आबिद अली, अशद शफीक, फहीम अशरफ, फवाद आलम, इमाम उल हक, इमरान खान, काशिफ भट्टी, मोहम्मद अब्बास, मोहम्मद रिजवान, नसीम शाह, सरफराज अहमद, शादाब खान, शाहीन शाह अफरीदी, शान मसूद, सोहेल खान, उस्मान शिनवारी, वहाब रियाज, यासिर शाह।

(With IANS Inputs)

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement