Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. Highlights, ENG v PAK 1st Test Day 4 : क्रिस वोक्स (84) और बटलर (75) के दमपर इंग्लैंड पाकिस्तान को 3 विकेट से हराया, सीरीज में बनाई 1-0 की बढ़त

Highlights, ENG v PAK 1st Test Day 4 : क्रिस वोक्स (84) और बटलर (75) के दमपर इंग्लैंड पाकिस्तान को 3 विकेट से हराया, सीरीज में बनाई 1-0 की बढ़त

तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले के चौथे दिन मेजबान इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 4 विकेट से हराकर 1-0 की बढ़त बना ली है।

Written by: India TV Sports Desk
Updated : August 08, 2020 23:36 IST
ENG vs PAK, pakistan vs england live score,eng vs pak live score,pakistan tour of 2020,England vs Pa
Image Source : GETTY England vs Pakistan, 1st Test Match day-4

England vs Pakistan 1st Test day 4 Ball to Ball Updates From Emirates Old Trafford, Manchester 

विकेटकीपर जोस बटलर (75) और ऑलराउंडर क्रिस वोक्स (नाबाद 84) की अर्धशतकीय पारियों और दोनों के बीच छठे विकेट के लिए 139 रन की साझेदारी से इंग्लैंड ने पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तान को तीन विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। इंग्लैंड ने चौथी पारी में 82.1 ओवर में सात विकेट पर 277 रन बनाकर मैच अपने नाम किया। पाकिस्तान के लिए यासिर शाह ने दूसरी पारी में चार विकेट लिये। 

PAK 326 & 169 

ENG 219 & 277/7 (82.1)

 

Latest Cricket News

England vs Pakistan live cricket score 1st Test day 4 Ball to Ball Updates From Emirates Old Trafford Manchester

Auto Refresh
Refresh
  • 11:06 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    इंग्लैंड ने सीरीज पर बढ़त!

    तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में जीत दर्ज करने के साथ ही मेजबान इंग्लैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।

  • 11:05 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    जोस बटलर !

    जोस बटलर इंग्लैंड के लिए दूसरी पारी में 75 रन बनाकर आउट हुए।

  • 11:05 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    क्रिस वोक्स !

    इंग्लैंड के लिए दमदार प्रदर्शन करने क्रिस वोक्स ने दूसरी पारी में 84 रन बनाकर नाबाद रहे और इंग्लैंड को पहले टेस्ट मैच में जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।

  • 11:03 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    इंग्लैंड ने जीता मैच !

    क्रिस वोक्स ने चौके के साथ इंग्लैंड को तीन विकेट से दिलाई जीत।

  • 10:56 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    विकेट !

    स्टुअर्ट ब्रॉड (7), यासिर शाह की गेंद पर हुए एलबीडबल्यू।

  • 10:52 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    चौका !

    क्रिस वोक्स ने चौके के साथ कम किया जीत का अंतर।

  • 10:44 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    चौका !

    शादाब खान की गेंद पर स्टुअर्ट ब्रॉड ने चौके के साथ खोला अपना खाता।

  • 10:35 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    विकेट !

    इंग्लैंड क जीत के करीब लगाकर आउट हुए जोस बटलर (75), पाकिस्तान को मिला छठा विकेट।

  • 10:02 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    जीवनदान !

    क्रिस वोक्स (64) को मिला जीवनदान, यासिर शाह की गेंद पर स्लिप में फील्डर नहीं लपक पाए कैच।

  • 9:31 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    क्रिस वोक्स का अर्द्धशतक !

    क्रिस वोक्स ने 59 गेंद में जड़ा अपना पचासा।

  • 9:31 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    जोस बटलर का अर्द्धशतक !

    जोस बटलर ने 55 गेंद में पूरा किया अपना अर्द्धशतक ।

  • 9:20 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    चौका !

    नसीम शाह की गेंद पर चौका जड़कर क्रिस वोक्स ने इंग्लैंड को पहुंचाया 200 रन के करीब।

  • 9:16 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    चौका !

    क्रिस वोक्स ने मोहम्मद अब्बास की गेंद पर जड़ा शानदार चौका।

  • 8:56 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    चौका !

    क्रिस वोक्स ने शादाब खान की गेंद पर बटोरे चार रन।

  • 8:52 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    टी ब्रेक हुआ खत्म !

    टी ब्रेक के बाद दोनों टीमों के खिलाड़ी मैदान पर उतरे।

  • 8:36 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    टी ब्रेक !

    इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन का दूसरा सेशन खत्म हो गया है। इस दौरान इंग्लैंड की टीम अपनी दूसरी पारी में 53 ओवर में 167 बनाकर पांच विकेट गंवा दिया है। वहीं इस मैच को जीतने के लिए मेजबान इंग्लैंड को 110 रनों की जरुरत है जबकि उसके पास आज तीसरे सेशन के साथ कल पूरा दिन है। इंग्लैंड के लिए क्रिस वोक्स 26 और जोस बटलर 32 रन बनाकर खेल रहे हैं।

  • 8:15 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    इंग्लैंड के 150 रन हुए पूरे !

    इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने अपनी पारी में 150 रन पूरे कर लिए हैं। इस दौरान पाकिस्तान के गेंदबाजों ने पांच विकेट झटके जबकि चौथे दिन के खेल में एक सेशन अभी बांकी है।

  • 8:11 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    चौका !

    क्रिस वोक्स ने शाहीन अफरीदी की दो गेंद पर लगाए दो लगातार चौके।

  • 8:05 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    चौका !

    यासिर शाह की गेंद पर जोस बटलर ने इंग्लैंड के लिए जुटाए चार रन।

  • 8:02 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    चौका !

    क्रिस वोक्स ने शाहीन अफरीदी की गेंद पर थर्डमैन पर लगाया चौका।

  • 7:57 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    चौका !

    जोस बटलर ने यासिर शाह की गेंद पर लगाया चौका।

  • 7:53 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    विकेट !

    इंग्लैंड की आधी टीम लौटी पवेलियन, ओली पोप शाहीन अफरीदी की गेंद पर 7 रन बनाकर हुए कैच आउट। 

  • 7:38 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    विकेट !

    इंग्लैंड को लगा बड़ा झटका, बेन स्टोक्स (9) यासिर शाह की गेंद पर हुए कैच आउट।

  • 7:27 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    इंग्लैंड के 100 रन हुए पूरे !

    इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने अपनी दूसरी पारी में 100 रन बना लिए हैं। इस दौरान पाकिस्तानी टीम ने तीन महत्वपूर्ण विकेट हासिल की है।

  • 7:19 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    विकेट !

    अर्द्धशतक से चूके कप्कान जो रूट, 42 रन बनाकर नसीम शाह की गेंद पर हुए रन आउट।

  • 7:06 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    विकेट !

    यासिर शाह ने पाकिस्तान को दिलाई दूसरी सफलता, स्लिप में हुए में कैच आउट हुए सिबले (36)।

  • 6:59 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    चौका !

    कप्तान जो रूट ने नसीम शाह ने की गेंद पर लगाया चौका।

  • 6:50 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    रूट और सिबले के बीच हुई 50 रनों की साझेदारी !

    जो रूट और डोमिनिर सिबले के बीच 50 रनों की साझेदारी हो गई। पाकिस्तान के द्वारा दिए 277 रनों के पीछा का करते हुए इंग्लैंड ने 72 रन बना लिए हैं।

  • 6:20 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    चौका !

    मोहम्मद अब्बास की गेंद पर सिबले लगाया शानदार चौका।

  • 6:17 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    लंच ब्रेक हुआ खत्म !

    लंच ब्रेक के बाद दोनों टीमों के खिलाड़ी मैदान पर उतरे।

  • 5:46 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    लंच का ऐलान

    22 ओवर के खत्म होने के साथ ही लंच का ऐलान हो गया है और इंग्लैंड ने 1 विकेट खोकर 57 रन बना लिए हैं। मेजबान इंग्लैंड को जीत के लिए अभी भी 22 रन की दरकार है।

  • 5:26 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    20 ओवर बाद इंग्लैंड 1 विकेट पर 47 रन

    यासिर शाह के चौथे ओवर में आए 5 रन। इसी के साथ 20 ओवर का खेल खत्म हो गया है और इंग्लैंड ने 1 विकेट खोकर 47 रन बना लिए हैं।

  • 5:18 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    18 ओवर का खेल खत्म

    18 ओवर का खेल समाप्त होने पर इंग्लैंड 1 विकेट पर 37 रन। जो रूट 9 रन पर और सिबले 17 रन पर खेल रहे हैं।

  • 5:07 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    15 ओवर का खेल हुआ समाप्त !

    इंग्लैंड की पारी के 15 ओवर का खेल समाप्त हो गया है। इस दौरान मेजबान टीम ने 1 विकेट के नुकसान पर 34 रन बना लिए हैं।

  • 4:54 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    गेंदबाजी में हुआ बदलाव !

    शाहीन अफरीदी की जगह नसीम शाह करेंगे गेंदबाजी.

  • 4:52 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    चौका !

    सिबले ने मोहम्मद अब्बास की गेंद पर जड़ा चौका।

  • 4:48 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    विकेट !

    इंग्लैंड को लगा पहला झटका, रोरी बर्न्स अब्बास की गेंद पर 10 रन बनाकर हुए एलबीडबल्यू आउट। 

  • 4:45 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    10 ओवर के खेल हुआ समाप्त !

    इंग्लैंड की पारी के 10 ओवर का खेल समाप्त हो गया है। इस दौरान मेजबान टीम ने 22 रन बना लिए हैं जबकि पाकिस्तानी टीम के गेंदबाज एक भी विकेट नहीं ले पाए हैं।

  • 4:39 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    चौका !

    मोहम्मद अब्बास की गेंद पर सिबले ने टीम लिए जुटाए चार रन।

  • 4:19 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    5 ओवर का खेल हुआ समाप्त !

    इंग्लैंड की पारी के 5 ओवर का खेल समाप्त हो चुका है। इस दौरान मेजबान टीम ने बिना कोई विकेट गंवाए 13 रन बना लिए हैं। इंग्लैंड के लिए रोरी बर्न्स 10 और डोमिनिक सिबले 2 रन बनाकर खेल रहे हैं।

  • 4:03 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    इंग्लैंड की पारी हुई शुरू !

    पाकिस्तान के द्वारा दिए गए 277 रनों के लक्ष्य का पीछा करने के लिए इंग्लैंड की टीम मैदान पर उतर चुकी है।

  • 3:50 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    पाकिस्तान की दूसरी पारी हुई समाप्त

    नसीम शाह के 4 रन पर आउट होते ही पाकिस्तान की दूरी पारी 169 रन पर समाप्त हो गई, अब इंग्लैंड को जीत के लिए 277 रन चाहिए। पाकिस्तान की तरफ से दूसरी पारी में सबसे ज्यादा रन 33 रन यासिर शाह ने बनाए जबकि इंग्लैंड की तरफ से ब्रॉड ने दूसरी पारी में 3 सबसे अधिक विकेट लिए। 

  • 3:44 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    पाकिस्तान को लगा 9वां झटका

    46वें ओवर में ब्रॉड की 5वीं गेंद पर बड़ा शॉट मारने के चक्कर में यासिर शाह हुए 33 रन बनाकर आउट, विकेटकीपर बटलर ने पकड़ा आसन सा कैच। 

  • 3:36 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    यासिर शाह ने मारे दो लगातार चौके!

    दिन के पहले ओवर में जोफ्रा आर्चर की दूसरी व तीसरी गेंद पर यासिर शाह ने मारे दिन के पहले दो शानदार चौके, ओवर से आए 11 रन। 

  • 3:32 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    चौथे दिन का खेल हुआ शुरू

    पाकिस्तान की तरफ से यासिर शाह (15) और शाहीन अफरीदी (0) क्रीज पर उतरे जबकि इंग्लैंड की तरफ से जोफ्रा आर्चर कर रहे हैं शुरुआत। 

  • 2:40 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    मैच में इंग्लैंड ने कसा शिकंजा

    पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन इंग्लैंड गेंदबाजों ने शानदार वापसी की और पाकिस्तान के 8 विकेट दूसरी पारी में सिर्फ 137 रन पर गिर गए। इस तरह पाकिस्तान की तरफ से यासिर शाह (15) और शाहीन अफरीदी (0) क्रीज पर मौजूद हैं। इंग्लैंड की ओर से स्टुअर्ट ब्रॉड,बेन स्टोक्स और क्रिस वोक्स को दो-दो सफलताएं मिली, वहीं डोम बेस एक विकेट लेने में कामयाब रहें। जबकि पाक के पास अभी 244 रनों की बढत आ चुकी है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement