नयी दिल्ली: इंग्लैंड ने दूसरे टेस्ट मैच में रविवार को पाकिस्तान को पारी और 55 रन से हराकर दो मैचों की सिरीज़ 1-1 से बराबर कर दी. इसके पहले पाकिस्तान ने लार्ड्स में पहले टेस्ट में नौ विकेट से जीत हासिल की थी. पिछले साल सितंबर में वेस्टइंडीज को मात देने के बाद इंग्लैंड की टेस्ट मैच में यह पहली जीत है. इस दौरान उन्हें आठ मैचों में से छह में हार का सामना करना पड़ा. इस तरह टीम लगातार तीसरी सिरीज़ गवांने से बच गई.
इस जीत का श्रेय जाता है जोस बटलर को जिन्होंने नाबाद 80 रन बनाए थे. उनकी इस पारी की वजह से इंग्लैंड को 189 रन की बढ़त मिल गई थी.
बटलर का टेस्ट टीम चयन इत्तफ़ाक था. खेल के छोटे रुप में तो उन्होंने प्रभावित किया है लेकिन टेस्ट में फ़्लॉप रहे थे. इस बीच एक बात सामने आई है. बटलर ने अपने बैट के हैंडल पर एक अश्लील मैसेड लिख रखा था जो टीवी पर प्रसारित भी हो गया.
दिलचस्प बात ये है कि ये मैसेज उनके बैट पर 2015 से लिखा हुआ था और उन्होंने बताया भी था कि ये उन्होंने ख़ुद को प्रेरित करने के लिए लिखा था.
बटलर की बात भले ही तर्कसंगत न लगे लेकिन इस मैच में तो मैसेज ने काम कर दिया. 27 साल के बचलर ने 101 गेंदों पर 80 रन बनाए जिसमें 11 चौके और दो छक्के शामिल थे.