इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच साउथहैंपटन में खेला गया दूसरा मैच खराब मौसम और लगातार हो रही बारिश की वजह से ड्रॉ पर समाप्त हुआ। पाकिस्तान ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए मोहम्मद रिजवान (72) और आबिद अली (60) के शानदार अर्धशतक की मदद से 236 रन बनाए। इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा बाबर आजम ने 47 रन की पारी खेली। इंग्लैंड की ओर से स्टुअर्ट ब्रॉड ने 4, जेम्स एंडरसन ने तीन और कुर्रन-वोक्स को 1-1 विकेट मिला।
वहीं इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में आखिरी दिन का खेल खत्म होने तक 4 विकेट के नुकसान पर 110 रन बनाए। इंग्लैंड की ओर से जैक क्रॉल ने 99 गेंदों पर 53 रन बनाए वहीं डोमीनिक सिबली ने 32 रन की पारी खेली। पाकिस्तान के लिए मोहम्मद अब्बास ने दो और अफरीदी-यासिर ने 1-1 विकेट लिए।
बारिश से प्रभावित इस मुकाबले में पहले दिन 45.4 और दूसरे दिन 40.2 ओवर का खेल हुआ। वहीं तीसरे दिन बारिश का कहर इतना था कि मैच ही नहीं हो सकता। मैच के चौथे दिन भी 10 ओवर फेंके थे। बात आखिरी दिन की करें तो आज भी दो सत्र बारिश की वजह से धुले और दिन में कुल 39.1 ओवर का खेल हो पाया।
तीन टेस्ट मैच की सीरीज में इंग्लैंड पहला मैच जीतकर 1-0 से आगे चल रही है। इस सीरीज का आखिरी मैच इसी मैदान पर 21 अगस्त से खेला जाना है।