Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. ENG vs PAK 2nd Test : बारिश की वजह से ड्रॉ हुआ मुकाबला, इंग्लैंड सीरीज में 1-0 से आगे

ENG vs PAK 2nd Test : बारिश की वजह से ड्रॉ हुआ मुकाबला, इंग्लैंड सीरीज में 1-0 से आगे

बारिश और खराब मौसम की वजह से साउथहैंपटन में इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच खेला गया दूसरा मैच ड्रॉ रहा। तीन मैच की टेस्ट सीरीज में मेजबान इंग्लैंड 1-0 से आगे हैं।

Written by: India TV Sports Desk
Updated : August 17, 2020 23:28 IST
England vs Pakistan 2nd Test Match Draw Due To Rain, Host Lead Series by 1-0
Image Source : TWITTER/@ENGLANDCRICKET England vs Pakistan 2nd Test Match Draw Due To Rain, Host Lead Series by 1-0

इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच साउथहैंपटन में खेला गया दूसरा मैच खराब मौसम और लगातार हो रही बारिश की वजह से ड्रॉ पर समाप्त हुआ। पाकिस्तान ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए मोहम्मद रिजवान (72) और आबिद अली (60) के शानदार अर्धशतक की मदद से 236 रन बनाए। इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा बाबर आजम ने 47 रन की पारी खेली। इंग्लैंड की ओर से स्टुअर्ट ब्रॉड ने 4, जेम्स एंडरसन ने तीन और कुर्रन-वोक्स को 1-1 विकेट मिला। 

वहीं इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में आखिरी दिन का खेल खत्म होने तक 4 विकेट के नुकसान पर 110 रन बनाए। इंग्लैंड की ओर से जैक क्रॉल ने 99 गेंदों पर 53 रन बनाए वहीं डोमीनिक सिबली ने 32 रन की पारी खेली। पाकिस्तान के लिए मोहम्मद अब्बास ने दो और अफरीदी-यासिर ने 1-1 विकेट लिए। 

बारिश से प्रभावित इस मुकाबले में पहले दिन 45.4 और दूसरे दिन 40.2 ओवर का खेल हुआ। वहीं तीसरे दिन बारिश का कहर इतना था कि मैच ही नहीं हो सकता। मैच के चौथे दिन भी 10 ओवर फेंके थे। बात आखिरी दिन की करें तो आज भी दो सत्र बारिश की वजह से धुले और दिन में कुल 39.1 ओवर का खेल हो पाया।

तीन टेस्ट मैच की सीरीज में इंग्लैंड पहला मैच जीतकर 1-0 से आगे चल रही है। इस सीरीज का आखिरी मैच इसी मैदान पर 21 अगस्त से खेला जाना है।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement