Thursday, January 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड, विश्व कप 2019 मैच 41 Highlights: जॉनी बेयरस्टो (106) की शतकीय पारी के बाद मार्क वुड (3/34) की घातक गेंदबाजी, न्यूजीलैंड को 119 रनों से हराकर 1992 के बाद पहली बार सेमीफाइनल में पहुंची इंग्लैंड

इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड, विश्व कप 2019 मैच 41 Highlights: जॉनी बेयरस्टो (106) की शतकीय पारी के बाद मार्क वुड (3/34) की घातक गेंदबाजी, न्यूजीलैंड को 119 रनों से हराकर 1992 के बाद पहली बार सेमीफाइनल में पहुंची इंग्लैंड

इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड, विश्व कप 2019 मैच 41 Highlights: जॉनी बेयरस्टो (106) की शतकीय पारी के बाद मार्क वुड (3/34) की घातक गेंदबाजी, न्यूजीलैंड को 119 रनों से हराकर 1992 के बाद पहली बार सेमीफाइनल में पहुंची इंग्लैंड

Written by: India TV Sports Desk
Updated : July 03, 2019 22:50 IST
लाइव क्रिकेट स्कोर इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड, लाइव मैच स्कोर, इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड क्रिकेट स्कोर
Image Source : GETTY IMAGES लाइव क्रिकेट स्कोर इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड, लाइव मैच स्कोर, इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड क्रिकेट स्कोर टुडे, रिवरसाइड ग्राउंड चेस्टर-ले-स्ट्रीट क्रिकेट लाइव स्कोर अपडेट

इंग्लैंड ने मंगलवार को रिवरसाइड ग्राउंड पर खेले गए आईसीसी विश्व कप-2019 के मैच में न्यूजीलैंड को 119 रनों से हरा दिया। इसी के साथ इंग्लैंड ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है। वह अंतिम-4 में पहुंचने वाली तीसरी टीम बन गई है। इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड के सामने 306 रनों का लक्ष्य रखा था। कीवी टीम इस लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाई और 45 ओवरों में 186 रनों पर ढेर हो गई।

न्यूजीलैंड के लिए टॉम लाथम ने सबसे ज्यादा 57 रन बनाए। रॉस टेलर ने 28 और केन विलियम्सन ने 27 रन बनाए। इंग्लैंड के लिए मार्क वुड ने तीन विकेट लिए। इससे पहले, इंग्लैंड ने जॉनी बेयरस्टो के शतक और जेसन रॉय के अर्धशतक के दम पर 50 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 305 रनों का स्कोर खड़ा किया। बेयरस्टो ने 99 गेंदों पर 15 चौके और एक छक्के की मदद से 106 रन बनाए। रॉय ने 61 गेंदों पर 60 रनों की पारी खेली। उनकी पारी में नौ चौके शामिल रहे। न्यूजीलैंड के लिए ट्रेंट बोल्ट, मैट हेनरी और जिमी नीशम ने दो-दो विकेट लिए।

इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड लाइव क्रिकेट स्कोर अपडेट 

ENG 305/8 (50.0)

NZ 186-all out (45.0)  

10:46 PM जॉनी बेयरस्टो (106) की शतकीय पारी के बाद मार्क वुड (3/34) की घातक गेंदबाजी, न्यूजीलैंड को 119 रनों से हराकर 1992 के बाद पहली बार सेमीफाइनल में पहुंची इंग्लैंडय़ 306 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की टीम 45 ओवरों में 186 पर ऑल आउट हो गई।

10:39 PM आउट! 181 के स्कोर पर न्यूजीलैंड का 9वां विकेट गिरा, मार्क वुड ने मैट हेनरी (7) को किया बोल्ड, बड़ी जीत से एक विकेट दूर इंग्लैंड। बल्लेबाजी के लिए आए हैं ट्रेंट बोल्ट।

10:22 PM 40वें ओवर की दूसरी गेंद पर हट कर शॉट मारने में 12 के निजी स्कोर पर आउट हुए सैंटनर, मार्क वुड को मिली दूसरी सफलता।

10:15 PM 39वें ओवर की तीसरी गेंद पर पुल शॉट लगाने के प्रयास में कीपर कैच आउट हुए लैथम। बनाए 57 रन।

10:05 PM फिफ्टी! टॉम लाथम ने 57 गेंदों में इस वर्ल्ड कप की अपनी पहली फिफ्टी पूरी कर ली है। 

9:40 PM 32 ओवरों के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 136/6 है। टॉम लाथम (40*) और मिचेल सैंटनर (40) क्रीज पर हैं। जीत के लिए 18 ओवरों में 170 रन चाहिए।

9:24 PM आउट! 128 के स्कोर पर न्यूजीलैंड का छठा विकेट गिरा, बेन स्टोक्स ने पहली ही गेंद पर कॉलिन डी ग्रैंडहोम को किया आउट। मोर्गन ने 29वें ओवर में स्टोक्स को गेंदबाजी के लिए लगाया और उन्होंने अपनी पहली ही गेंद पर विकेट दिला दिया। बड़ा शॉट खेलना चाहते थे ग्रैंडहोम लेकिन चूक गए। 

9:11 PM आउट! 123 के स्कोर पर आधी न्यूजीलैंड की टीम पवेलियन लौटी, जिमी नीशम 19 रन बनाकर आउट। 26वें ओवर में मोर्गन ने मार्क वुड को गेंदबाजी के लिए लगाया और वुड ने पहली ही गेंद पर विकेट अपने नाम किया। 

9:08 PM चौका! टॉम लाथम के बल्ले से निकला चौका। इसी चौके के साथ लाथम और नीशम के बीच 49 गेंदों में 54 रनों की साझेदारी हो चुकी है। 25 ओवर के बाद कीवी टीम का स्कोर 123/4, अब टीम को 25 गेंदों में 183 रन चाहिए। 

8:56 PM चौका! जिमी नीशम के बल्ले से निकला बेहतरीन चौका। न्यूजीलैंड की सारी उम्मीदें इन दोनों बल्लेबाजों से हैं। फिलहाल टीम का स्कोर 100 के पार हो गया है।

8:50 PM 20 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 87/4, जिमी नीशम (9*) और टॉम लाथम (11*) क्रीज पर हैं। न्यूजीलैंड को जीत के लिए 30 ओवरों यानी 180 गेंदों में 219 रन चाहिए।  

8:42 PM बल्लेबाजी के लिए आए हैं जिमी नीशम और मोर्गन ने गेंदबाजी के लिए जो रूट को लगाया है। 

8:40 PM आउट! लड़खड़ाई न्यूजीलैंड की पारी, विलियमसन के बाद रोस टेलर 28 रन बनाकर रन आउट, 69 के स्कोर पर न्यूजीलैंड को लगा चौथा झटका। एक रन कंपलीट होने के बाद दूसरा रन लेना चाहते थे टेलर लेकिन क्रीज में टाइम से नहीं पहुंच पाए और बटलर ने आदिल रशीद के सीधे थ्रो पर गिल्लियां उखेड़ दीं। 

8:30 PM आउट! 61 के स्कोर पर न्यूजीलैंड का तीसरा विकेट गिरा, केन विलियमसन 22 रन बनाकर आउट। रन आउट हुए केन विलियमसन। 16वें ओवर की पहली गेंद को रोस टेलर ने सीधा खेला और नॉन स्ट्राइक एंड पर खड़े विलियमसन रन लेने के लिए क्रीज से बाहर निकल आए इसी बीच मार्क वुड ने गेंद लपकने के लिए हाथ बढ़ाया। हालांकि गेंद उनके हाथ में तो नहीं आई लेकिन उंगली में लगकर सीधे विकेट में जा लगी। जब तक विलियमसन वापस लौटकर क्रीज में जाते तब तक गेंद विकेट ले उड़ी और विलियमसन रन आउट होकर पवेलियन लौट गए। कीवी टीम को ये बड़ा झटका लगा।

8:20 PM 14वें ओवर में मार्क वुड ने केवल 5 रन दिए। विलियमसन और रोस टेलर पारी को संभाले हुए हैं लेकिन अब कीवी टीम को 216 गेंदों में 250 रन चाहिए। 

8:10 PM चौका! केन विलियमसन अकेले दम पर कीवी टीम को 'ढो' रहे हैं। एक बार फिर से कप्तानी पारी खेलते हुए। इस बार मार्क वुड को गैप में जड़ा चौका।

8:01 PM 10वां ओवर लेकर आए आर्चर की दूसरी गेंद पर टेलर ने कवर की दिशा में लगाया अपना पहला चौका।

7:58 PM चौका! ओवर की चौथी गेंद पर केन विलियमसन ने सामने की तरफ बेहतरीन टाइमिंग के दम पर लगाया शानदार चौका।

7:57 PM आर्चर का एक और बहतरीन ओवर, दिया मात्र एक ही रन। 9वां ओवर डालेंगे वोक्स।

7:51 PM 7वां ओवर लेकर आए वोक्स की पहली चार गेंदें डॉट करने के बाद विलियमसन ने थर्ड मैन की दिशा में जड़ा शानदार चौका। इस ओवर से आए चार ही रन।

7:45 PM छठा ओवर लेकर आए आर्चर की दूसरी गेंद पर फाइन लेग में शॉट खेलना चाहते थे गप्टिल, लेकिन विकेट के पीछे बटलर के हाथों कैच आउट हुए। गप्टिल ने बनाए 8 रन।

7:41 PM चौका! पांचवा ओवर लेकर आए वोक्स की चौथी गेंद पर शानदार स्ट्रेट ड्राइव लागकर गप्टिल ने लगाया पारी का पहला चौका। वोक्स के ओवर से आए 13 रन।

7:38 PM आर्चर ने डाला मेडन ओवर।

7:36 PM वोक्स ने तीसरे ओवर से दिए मात्र तीन रन। क्रीज पर गप्टिल के साथ विलियमसन मौजूद। आर्चर डालेंगे अगला ओवर।

7:31 PM जोफ्रा आर्चर ने अपने पहले ओवर से दिए मात्र दो ही रन। वोक्स डालेंगे अगला ओवर।

7:26 PM पहले ही ओवर में वोक्स ने पांचवी गेंद पर निकोल्स को गोल्डन डक पर किया आउट। इंग्लैंड की बेहतरीन शुरुआत।

7:21 PM न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल और हेनरी निकल्स मैदान पर उतर चुके हैं। क्रिस वोक्स करेंगे गेंदबाजी की शुरुआत।

6:53 PM जॉनी बेयरस्टो (106) की शतकीय पारी के दम पर इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को दिया 306 रनों का लक्ष्य। इंग्लैंड 50 ओवरों में 8 विकेट खोकर 305 रन बना पाई।

6:50 PM आउट! 301 के स्कोर पर इंग्लैंड का आठवां विकेट गिरा, आदिल रशीद बने टिम साउदी का पहला शिकार। बल्लेबाजी के लिए आए हैं जोफ्रा आर्चर। केवल तीन गेंदें बची हैं। साउदी इससे पहले काफी महंगे साबित हो रहे थे लेकिन पारी का आखिरी ओवर करा रहे साउदी ने आदिल रशीद को बोल्ड कर दिया। 

6:44 PM चौका! आदिल रशीद के बाद लियाम प्लंकेट के बल्ले से निकला चौका। इस ओवर का दूसरा चौका। 

6:43 PM चौका! 49वें ओवर की पहली ही गेंद पर आदिल रशीद ने मैट हेनरी को जड़ा चौका। 

6:32 PM ट्रेंट बोल्ट के 10 ओर का स्पैल समाप्त हुआ। बोल्ट ने 56 रन देकर दो विकेट अपने नाम किए। 

6:34 PM आउट! इंग्लैंड को लगा बड़ा झटका, कप्तान इयोन मोर्गन 42 रन बनाकर आउट, 272 के स्कोर पर इंग्लैंड का सातवां विकेट गिरा। मैट हेनरी की गेंद पर बड़ा शॉट खेलना चाहते थे मोर्गन लेकिन मिचेल सैंटनर ने हवा में छलांग लगाते हुए एक अद्भुत कैच लपका। 

6:31 PM चौका! मोर्गन कप्तानी पारी खेलते हुए। बोल्ट को एक और चौका जड़ा और 46वें ओवर से 13 रन बटोरे। 

6:28 PM चौका! 46वें ओवर की पहली ही गेंद पर मोर्गन ने ट्रेंट बोल्ट को शानदार टाइमिंग के चलते चौका जड़ा।

6:25 PM आउट! 259 के स्कोर पर इंग्लैंड का छठा विकेट गिरा, क्रिस वोक्स 4 रन बनाकर जिमी नीशम का दूसरा शिकार बने। अब बल्लेबाजी के लिए आए हैं लियाम प्लंकेट।

6:13 PM आउट! 248 के स्कोर पर आधी इंग्लैंड की टीम पवेलियन लौटी, बेन स्टोक्स 11 रन बनाकर सैंटनर का शिकार बने। स्टोक्स काफी देर से शॉट खेलना चाहते थे लेकिन गेंद उनके बल्ले पर आ नहीं रही थी जिसका नतीजा निकला कि उन्होंने आगे बढ़कर शॉट खेला और बाउंड्री पर अपना कैच दे बैठे। अब बल्लेबाजी के लिए आए हैं क्रिस वोक्स। 

6:05 PM चौका! 40वें ओवर की आखिरी गेंद पर मोर्गन ने सैंटनर को चौका जड़ा। 40 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 241/4

5:46 PM 36वां ओवर लेकर आए साउदी की तीसरी और चौथी गेंद पर मोर्गन ने लगाए लगातार दो चौके। क्या यहां से इंग्लैंड 350+ के स्कोर तक पहुंच पाएगा?

5:39 PM आउट! 35वें ओवर की दूसरी गेंद पर बड़ा शॉट खेलने गए बटलर बने बोल्ट का दूसरा शिकार, बनाए मात्र 11 रन।

5:29 PM 32वें ओवर में हेनरी को एक चौका मारने के बाद दूसरा बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में आउट हुए बेयरस्टो, बनाए 106 रन।

5:21 PM  ओवर की आखिरी गेंद पर बटलर ने लिए दो रन और इसी केसाथ इंग्लैंड के पूरे हुए 200 रन।

5:19 PM 31वें ओवर की चौथी ही गेंद पर बटलर ने कवर ड्राइव लगाते हुए बटोरे चार रन और खोला अपना खाता।

5:17 PM 29वें ओवर में लगातार दो चौके लगाकर बेयरस्टो ने जड़ा एक और शतक वहीं अगले ही ओवर में पुल शॉट मारते हुए कीपर कैच आउट हुए रूट, बनाए 24 रन। बटलर बल्लेबाजी करने आए।

5:03 PM 28वें ओवर की पांचवी गेंद पर बेयर्सोट ने खोले अपने हाथ और समाने की तरफ जड़ दिया अपनी पारी का पहला छक्का।

4:44 PM 24वें ओवर से आए 11 रन और इसी के साथ इंग्लैंड का स्कोर 150 के पार पहुंचा। क्रीज पर बयेरस्टो 74 रन के साथ रूट 13 रन बनाकर मौजूद।

4:34 PM चौका! पारी का 22वां ओवर लेकर आए सेंटनर की दूसरी गेंद पर बेयरस्टो ने इस बार स्क्वायर ऑफ द विकेट जड़ दिया शानदार चौका।

4:29 PM रॉय के आउट होने के बाद भी बेयरस्टो अपने खेलने का अंदाज नहीं बदल रहे हैं, साउदी के ओवर की पांचवी गेंद पर उन्होंने जड़ दिया एक और शानदार चौका और पहुंचे 60 के निजी स्कोर पर।

4:25 PM आउट! जिमी नीशम ने दिलाई न्यूजीलैंड को पहली सफलता, जेसन रॉय 60 रन बनाकर आउट। रॉय धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे थे। 19वें ओवर की चौथी गेंद पर नीशम को एक और बढ़ा शॉट खेलने के चक्कर में अपना विकेट दे बैठे। अब बल्लेबाजी के लिए हैं 28 वर्षीय इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान जो रूट। 19 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 124/1

4:20 PM 19वां ओवर लेकर आए नीशम की दूसरी और तीसरी गेंद पर रॉय ने लगाए लगातार दो चौके।

4:11 PM ओवर की पांचवी गेंद पर इस बार बेयरस्टो ने दो रन लेकर पूरा किया इस वर्ल्ड कप का तीसरा अर्धशतक।

4:09 PM गेंदबाजी में एक और बदलाव, नीशम आए अटैक पर और उनकी दूसरी गेंद पर एक रन लेकर रॉय ने जड़ा बैक टू बैक अर्धशतक।

4:04 PM चौका! ओवर की आखिरी गेंद पर बेयरस्टो ने इस बार नजाकत भरा शॉट खेलते हुए थर्ड मैन की दिशा में बटोरे चार रन। इस ओवर से आए 11 रन।

4:02 PM गेंदबाजी में बदलाव, 15वां ओवर लेकर आए डि ग्रैंडहोम की दूसरी ही गेंद पर बेयरस्टो ने जड़ दिया शानदार चौका। ये दोनों खिलाड़ी हर ओवर में एक-दो चौके बटोर ही लेते हैं। ओवर की चौथी गेंद पर रॉय ने लिया एक रन और रॉय और बेयरस्टो के बीच एक और शतकीय साझेदारी पूरी हुई।

3:58 PM 14वां ओवर लेकर आए सेंटनर का रॉय ने कवर ड्राइव की मदद से चौका लगाकर किया स्वागत। रॉय अब 43 के निजी स्कोर पर पहुंच गए हैं।

3:57 PM इस ओवर से आए 7 रन। ये दोनों खिलाड़ी एक और शतकीय साझेदारी से मात्र अब 14 ही रन दूर हैं।

3:54 PM चौका! ओवर की दूसरी ही गेंद पर स्ट्रेट ड्राइव लगाकर बेयरस्टो ने बटोरे चार रन। क्या लाजवाब बल्लेबाजी कर रहे हैं ये दोनों खिलाड़ी।

3:53 PM सेंटनर के ओवर से आए 10 रन, अगला ओवर डालेंगे मैट हेनरी।

3:51 PM गेंदबाजी में बदलाव, 12वां ओवर लेकर आए सेंटनर की दूसरी ही गेंद पर रॉय ने लॉन्ग ऑफ की दिशा में जड़ दिया एक और शानदार चौका।

3:48 PM पिछले दो ओवर न्यूजीलैंड के लिए काफी अच्छे रहे हैं और उन्होंने मात्र दो ही रन दिए हैं। क्रीज पर इस समय रॉय 27 और बेयरस्टो 32 रन बनाकर मौजूद।

3:37 PM 9वां ओवर लेकर आए हेनरी की चौथी गेंद पर रॉय को मिला भग्य का साथ और गेंद बल्ले का ऊपरी किनारा लेते हुए सीमा रेखा के पार गई। ये दोनों खिलाड़ी मिलकर अभी तक 10 चौके लगा चुके हैं।

3:34 PM रॉय ने बोल्ट के ओवर की तीसरी गेंद पर तीखा प्रहार करते हुए मिड विकेट की दिशा में जड़ दिया एक और चौका। बोल्ट के ओवर से आए 6 रन।

3:31 PM हेनरी की लाजवाब गेंदबाजी, ओवर से दिए मात्र 5 ही रन। 8वां ओवर डालेंगे बोल्ड।

3:26 PM गेंदबाजी में बदलाव, 7वां ओवर लेकर आए मैट हेनरी की दूसरी गेंद पर बेयरस्टो ने लिए दो रन और इसी के साथ इंग्लैंड का स्कोर 50 के पार पहुंचा।

3:24 PM चौका! ओवर की छठी गेंद पर इस बार बेयरस्टो ने बोल्ट के ओवर में खोले अपने हाथ और ऑफ साइड में जड़ दिया एक और बेहतरीन चौका। बेयरस्टो अब 6 चौकों की मदद से 27 के निजी स्कोर पर पहुंच गए हैं।

3:20 PM चौके पर चौके लगाते हुए बेयरस्टो, साउदी की पांचवी गेंद पर उन्होंने मिड विकेट की दिशा में चौका लगाकर पूरी की अपने चौकों की हैट्रिक। साउदी के इस ओवर से आए 13 रन।

3:18 PM चौका! पांचवा ओवर लेकर आए साउदी की तीसरी गेंद पर बेयरस्टो ने खोले अपने हाथ और ऑन ड्राइव लगाकर बटोरे चार रन और अगली ही गेंद पर कवर के ऊपर से शॉट लागकर उन्होंने जड़ा एक और चौका।

3:16 PM बोल्ट ने डाला पारी का चौथा ओवर और दिए 6 रन। रॉय के आने से इंग्लैंड की टीम काफी मजबूत दिखाई दे रही है।

3:12 PM साउदी के पहले ओवर से आए 10 रन। रॉय 11 और बेयरस्टो 10 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद।

3:11 PM गेंदबाजी में बदलाव, तीसरा ओवर लेकर आए साउदी की तीसरी और चौथी गेंद पर बेयरस्टो ने लगाए दो लगातार चौके।

3:10 PM पहला ओवर स्पिन गेंदबाज सैंटन्र से करने की यिजना हुयी नाकाम अब उनकी जगह टीम साउदी तीसरा ओवर करने आए। 

3:08 PM दूसरा ओवर ट्रेंट बोल्ट लेकर आए, उनकी पांचवी गेंद पर रॉय ने मिड इव्केट पर जड़ा शानदार चौका, ओवर से आए 6 रन।

3:03 PM चौका! सैंटनर की चौथी गेंद पर रॉय ने जड़ा शानदार चौका, ओवर से आए 9 रन। 

3:02 PM पहले ओवर में सैंटनर की पहली गेंद अचानक स्पिन कर गई विकेट कीपर उसे कलेक्ट नहीं कर सका इंग्लैंड की बाई के चौके के साथ शुरुआत।

3:00 PM इंग्लैंड के ओपनर बल्लेबाज जेसन रॉय और जॉनी बेयरेस्टो मैदान में उतरे, न्यूजीलैंड की तरफ से पहला ओवर स्पिनर मिचेल सैंटनर करा रहे हैं। 

2:30 PM इंग्लैंड के कप्तान इयोन मॉर्गन ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी।

इंग्लैंड प्लेयिंग 11- मार्टिन गप्टिल, हेनरी निकोल्स, केन विलियमसन (c), रॉस टेलर, टॉम लाथम (w), कॉलिन डी ग्रैंडहोमे, जेम्स नीशम, मिशेल सेंटनर, टिम साउथी, मैट हेनरी, ट्रेंट बोल्ट।

न्यूजीलैंड प्लेयिंग 11- जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, इयोन मोर्गन (c), बेन स्टोक्स, जोस बटलर (w), क्रिस वोक्स, लियाम प्लंकेट, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, मार्क वुड।

1:50 PM टॉस, भारतीय समयानुसार टॉस दोपहर के 02:30 बजे शुरू होगा। 

दोनों टीमें इस प्रकार है:- 

इंग्लैंड- जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, इयोन मोर्गन (c), बेन स्टोक्स, जोस बटलर (w), क्रिस वोक्स, लियाम प्लंकेट, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, मार्क वुड, मोइन अली, टॉम कुरेन, जेम्स विंस, लियाम डॉसन।

न्यूजीलैंड- मार्टिन गुप्टिल, हेनरी निकोल्स, केन विलियमसन (c), रॉस टेलर, टॉम लाथम (w), कॉलिन डी ग्रैंडहोमे, जेम्स नीशम, मिशेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, लॉकी फ्युस्टन, ट्रेंट बाउल्ट, टॉम ब्लंडेल, मैट हेनरी, कॉलिन मुनरो, टिम साउथी।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement