ICC T20 वर्ल्ड कप 2021 अपने आखिरी चरण में पहुंच चुका है और टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल में इंग्लैंड की टीम न्यूजीलैंड का अबु धाबी के शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम में सामना करेगी। इंग्लैंड और न्यूजीलैंड दोनों ही टीमों ने सुपर 12 राउंड में 5 में से 4 मैचों में जीत दर्ज करते हुए सेमीफाइनल का टिकट कटाया था। हालांकि इंग्लैंड को अपने पिछले मुकाबले में साउथ अफ्रीका के हाथों हार का सामना करना पड़ा था जबकि न्यूजीलैंड ने अफगानिस्तान को हराते हुए न केवल भारत का अगले राउंड में पहुंचने का सपना चकनाचूर कर दिया बल्कि खुद भी सेमीफाइनल में जगह बना ली। ऐसे में ये मुकाबला बेहद रोमांजक होने की उम्मीद है।
इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड संभावित प्लेइंग इलेवन
इंग्लैंड: जेम्स विंस, जोस बटलर (wk), डेविड मालन, जॉनी बेयरस्टो, इयोन मॉर्गन (c), मोइन अली, लियाम लिविंगस्टोन, क्रिस वोक्स, क्रिस जॉर्डन, आदिल राशिद, मार्क वुड
न्यूजीलैंड: मार्टिन गप्टिल, डेरिल मिशेल, केन विलियमसन (c), डेवोन कॉनवे (wk), ग्लेन फिलिप्स, जिमी नीशम, मिशेल सेंटनर, एडम मिल्न, टिम साउथी, ईश सोढ़ी, ट्रेंट बोल्ट।
इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड DREAM11 फैंटेसी टीम
विकेटकीपर- जोस बटलर (C), डेवोन कॉनवे
बल्लेबाज- मार्टिन गप्टिल, केन विलियमसन, डेरिल मिशेल
ऑलराउंडर - जिमी नीशम, मोइन अली, लियाम लिविंगस्टोन (VC)
गेंदबाज- आदिल राशिद, ट्रेंट बोल्ट, क्रिस जॉर्डन
इंग्लैंड स्क्वॉड : इयोन मोर्गन, मोइन अली, जोनाथन बेयरस्टो, सैम बिलिंग्स, जोस बटलर, टॉम कुरेन, क्रिस जॉर्डन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मालन, टाइमल मिल्स, आदिल राशिद, जेसन रॉय, डेविड विली, क्रिस वोक्स, मार्क वुड
रिजर्व: लियाम डॉसन, जेम्स विंस, रीस टोपली
न्यूजीलैंड स्क्वॉड : केन विलियमसन (कप्तान), टॉड एस्टल, ट्रेंट बोल्ट, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, मार्टिन गप्टिल, काइल जैमीसन, डेरिल मिशेल, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर, टिम सीफर्ट (विकेटकीपर), ईश सोढ़ी , टिम साउथी
रिजर्व: एडम मिल्न