इंग्लैंड ने तेज गेंदबाज टॉम कुर्रन के चोटिल होने के बाद भारत के खिलाफ शुरू हो रही तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच लिए बाएं हाथ के बल्लेबाज डेविड मलन को टीम में शामिल किया है। कुर्रन की मांसपेशियों में खिचाव है और वो सीरीज का पहला मैच नहीं खेल पाएंगे जिससे मलन को भारत के खिलाफ पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय में खेलने का मौका मिल सकता है। कुर्रन के हालांकि सीरीज के दूसरे और तीसरे मैच के लिए फिट होने की संभावना है। तीस साल के मलन ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 अंतराष्ट्रीय के अपने पहले मैच में 44 गेंद में 78 रन बनाए थे।
मलन ने इंग्लैंड के लिए पांच टी20 मैचों में 250 रन बनाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट 150.6 का है। भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टी20 मैच 3 जुलाई को, दूसरा मैच 6 जुलाई और तीसरा मैच 6 जुलाई को खेलेगा। इस सीरीज के बाद दोनों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज और फिर 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। आपको बता दें कि इंग्लैंड की टीम फिलहाल शानदार फॉर्म में है और उन्होंने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया को बुरी तरह हराया है।
हाल ही में इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ वनडे सीरीज का भी ऐलान किया है जिसमें बेन स्टोक्स की वापसी हुई है। लेकिन क्रिस वोक्स को पूरी तरह से फिट ना हो पाने के कारण टीम से बाहर रखा गया है। आपको बता दें कि भारतीय टीम ने हाल ही में आयरलैंड को 2 मैचों की टी20 सीरीज में 2-0 से हराकर दिखा दिया है कि वो किस कदर खतरनाक हैं और अपना दम दिखाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।