Tuesday, December 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. England vs India: भारत ने पहले टी20 को 8 विकेट से जीता, राहुल ने ठोका शतक, कुलदीप यादव ने झटके 5 विकेट

England vs India: भारत ने पहले टी20 को 8 विकेट से जीता, राहुल ने ठोका शतक, कुलदीप यादव ने झटके 5 विकेट

भारत ने 3 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच जीता और दौरे का आगाज जीत के साथ किया।

Written by: India TV Sports Desk
Updated : July 04, 2018 1:31 IST
भारतीय टीम
भारतीय टीम

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए पहले टी20 मैच को टीम इंडिया ने 8 विकेट से अपने नाम कर लिया। इस जीक के साथ ही भारत ने 3 मैचों की टी20 सीरीज का आगाज जीत के साथ किया है। भारत को जीत के लिए 160 रनों का लक्ष्य मिला था। जिसे टीम इंडिया ने 2 विकेट खोकर 18.2 ओवरों में ही हासिल कर लिया। भारत की जीत में के एल राहुल और कुलदीप यादव का अहम योगदान रहा। राहुल ने जहां 54 गेंदों में नाबाद 101 रनों की पारी खेली। तो वहीं, कुलदीप ने 5 विकेट हासिल किए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और टीम का पहला विकेट सिर्फ 7 रन पर गिर गया। पहले विकेट के रूप में धवन (4) रन बनाकर आउट हुए। लेकिन इसके बाद के एल राहुल ने रोहित शर्मा के साथ मिलकर तेजी से रन बनाए और इंग्लैंड के गेंदबाजों को बैकफुट पर धकेल दिया। राहुल बेहद आक्रामक होकर बल्लेबाजी कर रहे थे।

राहुल ने देखते ही देखते अपना अर्धशतक भी पूरा कर लिया। इसी बीच रोहित (32) रन बनाकर आउट हो गए। लेकिन राहुल ने लगातार रन बनाना जारी रखा और अपना शतक भी पूरा कर लिया। राहुल आखिर तक आउट नहीं हुए और (101) रन बनाकर नाबाद रहे। कोहली भी (20) रन पर नाबाद पवेलियन लौटे।

ENG 159/8 (20 Ovs)

IND 163/2 (18.2 Ovs)

01:21 IST के एल राहुल का शतक, भारत जीत के करीब

01:13 IST के एल राहुल शतक के करीब, भारत बेहद मजबूत स्थिति में

00:57 IST भारत का दूसरा विकेट गिरा, रोहित शर्मा आउट, भारत अभी भी मजबूत

00:41 IST के एल राहुल ने अर्धशतक पूरा किया, दोनों बल्लेबाजों पर इंग्लैंड का कोई गेंदबाज असर नहीं डाल पा रहा है

00:36 IST भारतीय टीम मजबूत स्थिति में, रोहित-के एल राहुल जीत की तरफ ले जाते हुए

00:26 IST रोहित शर्मा और के एल राहुल शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं और इंग्लैंड के कप्तान के चेहरे पर चिंता की लकीरें साफ देखी जा सकती हैं

00:23 IST क्रिस जॉर्डन के ओवर की दूसरी गेंद को रोहित ने प्वॉइंट बाउंड्री के बाहर चार रनों के लिए खेला, शानदार स्ट्रोक

00:21 IST ओवर की आखिरी गेंद को फिर से उन्होंने स्क्वॉयर ऑफ द विकेट खेला और गेंद 4 रनों के लिए चली गई

00:20 IST प्लंकेट के ओवर की पांचवीं गेंद को राहुल ने फाइन लेग बाउंड्री के बाहर 4 रनों के लिए भेजा

00:15 IST के एल राहुल और रोहित शर्मा सोच-समझकर खेल रहे हैं

00:08 IST पारी का दूसरा ओवर फेंकने आए क्रिस जॉर्डन की दूसरी गेंद को राहुल ने छह रनों के लिए भेजा। खूबसूरत स्ट्रोक

00:04 IST भारत का पहला विकेट गिरा, शिखर धवन सस्ते में आउट, विले ने लिया विकेट, विले की फिल लेंथ गेंद पर धवन ड्राइव लगाना चाहते थे लेकिन गेंद ने उनके बल्ले का किनारा लिया और स्टंप्स पर लग गई। भारत को पहला झटका लगता हुआ

00:01 IST भारत की पारी की शुरुआत हो चुकी है और पहली ही गेंद पर धवन ने चौका जड़ा, हालांकि गेंद उनके बल्ले का बाहरी किनारा लेकर पहली स्लिप के बगल से निकलकर थर्ड मैन बाउंड्री के बाहर चली गई

पहले टी20 मैच में इंग्लैंड की टीम ने भारत के सामने जीत के लिए 160 रनों का लक्ष्य रखा है। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 159 रन बनाए। इंग्लैंड की तरफ से जोस बटलर ने सबसे ज्यादा 69 रनों की पारी खेली। बटलर के अलावा जेसन रॉय ने 30 और डेविड विले ने 29 रनों की पारी खेली। भारत की तरफ से कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए। वहीं, उमेश यादव ने 2, हार्दिक पंड्या ने 1 विकेट हासिल किया।

23:42 IST भारत के सामने 160 रनों का लक्ष्य, इंग्लैंड की तरफ से बटलर का अर्धशतक

23:34 IST इंग्लैंड का आठवां विकेट गिरा, क्रिस जॉर्डन को उमेश यादव ने आउट किया

23:28 IST इंग्लैंड का सातवां विकेट गिरा, जोस बटलर को कुलदीव यादव ने आउट किया

23:25 IST भुवनेश्वर कुमार के ओवर में कुल 20 रन आए, विले ने ओवर में 1 छक्का, 2 चौके जड़े

23:18 IST इंग्लैंड का छठा विकेट गिरा, मोईन अली को हार्दिक पंड्या ने आउट किया। मोईन हार्दिक की गेंद पर बडा शॉट खेलना चाहते थे लेकिन गेंद उनकी बल्ले के ऊपरी किनारे पर लगकर तीस गज के अंदर ही हवा में उठ गई और रैना ने कैच लेने में कोई गलती नहीं की।

23:16 IST मोईन अली ने हार्दिक पंड्या के ओवर की दूसरी गेंद को स्क्वॉयर लेग बाउंड्री के बाहर भेजा

23:09 IST इंग्लैंड का पांचवां विकेट गिरा, कुलदीप यादव ने ढाया कहर, एक ही ओवर में उन्होंने 3 विकेट लिए। रूट को शून्य पर धोनी के हाथों स्टंप कराया

23:06 IST इंग्लैंड का चौथा विकेट गिरा, कुलदीप यादव ने जॉनी बेयरस्टो को आउट कर अपने ओवर की पहली तीन गेंदों में 2 विकेट लिए

23:04 IST कुलदीप यादव की गेंद पर मॉर्गन बड़ा शॉट खेलना चाहते थे लेकिन बाउंड्री पर कोहली ने कैच कर लिया और इंग्लैंड का तीसरा विकेट गिर गया

23:03 IST इंग्लैंड का तीसरा विकेट गिरा, कुलदीप यादव ने ऑयन मॉर्गन को आउट किया

22:55 IST कुलदीप यादव ने ऐलेक्स हेल्स को क्लीन बोल्ड कर भारत को दूसरी सफलता दिलाई

22:54 IST इंग्लैंड का दूसरा विकेट गिरा, कुलदीप यादव ने हेल्स को आउट किया

टी20I में जोस बटलर की आखिरी 8 पारियां

57* (31)
67(26)
51(39)
82(58)
95(60)*
94(53)*
39(22)
61(30)

22:50 IST आखिरी 8 पारियों में बटलर का ये 7वां अर्धशतक है

22:49 IST बटलर लगातार बड़े शॉट खेल रहे हैं और तीसरी गेंद पर फिर से उन्होंने गेंद को 4 रनों के लिए भेजा

22:48 IST दूसरी गेंद पर बटलर ने एक और खूबसूरत शॉट खेला और इस बार गेंद 6 रनों के लिए चली गई। बटलर का अर्धशतक भी पूरा।

22:46 IST हार्दिक पंड्या को गेंदबाजी में लाया गया है। पंड्या की पहली ही गेंद को बटलर ने चार रनों के लिए भेजा

22:44 IST पहली गेंद पर चौका खाने के बाद कुलदीप ने अच्छी वापसी की और आखिरी 5 गेंदों में सिर्फ 1 रन दिया, ओवर में कुल 5 रन आए। पहले 10 ओवरों के बाद इंग्लैंड का स्कोर 77 पर 1।

22:44 IST अभी हम रनों में अंकुश की बात कर रहे थे कि पारी का 10वां ओवर फेंकने आए कुलदीप यादव के ओवर की पहली ही गेंद को बटलर ने 4 रनों के लिए भेजा

22:42 IST भारतीय गेंदबाजों ने पिछले कुछ ओवरों से रनों में अंकुश लगाया है और इंग्लैंड के बल्लेबाजों को आसानी से रन नहीं दिए हैं

22:41 IST बटलर फिर से तूफानी पारी खेलते नजर आ रहे हैं और आसानी से गेंदों को बाउंड्री के बाहर भेज रहे हैं

22:35 IST भारत के लिए जोस बटलर काफी खतरनाक हो सकते हैं और टीम इंडिया को उन्हें जल्द आउट करना होगा

22:20 IST आखिरकार भारत को पहली सफलता मिली और उमेश यादव ने जेसन रॉय को आउट किया

22:10 IST इंग्लैंड के दोनों ओपनरों ने टीम को बेहद तेज-तर्रार शुरुआत दिलाई है

22:00 IST भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है

भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टी20 मैनचेस्टर में खेला जा रहा है। दर्शकों से खचाखच भरे मैदान में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। टीम इंडिया का इरादा इस मैच को जीतकर सीरीज में बढ़त बनाने का होगा। और इस मैच की हर अपटेड से इंडिया टीवी आपको रूबरू कराएगा। पहले मैच में भारतीय टीम में के एल राहुल और उमेश यादव को जगह दी गई है।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement