Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया, के एल राहुल को मिली जगह

भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया, के एल राहुल को मिली जगह

भारतीय टीम में के एल राहुल और उमेश यादव को शामिल किया गया है।

Written by: India TV Sports Desk
Published : July 03, 2018 22:07 IST
भारतीय टीम
भारतीय टीम

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पहले टी20 मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली लक्ष्य का पीछा करने में माहिर माने जाते हैं और टीम इंडिया भी लक्ष्य का पीछा करने में ज्यादा सहज महसूस करती है। कोहली ने अपनी और टीम की ताकत को ध्यान में रखते हुए पहले गेंदबाजी का फैसला किया। भारतीय टीम में के एल राहुल को जगह दी गई है। वहीं, उमेश यादव को भी टीम में शामिल किया गया है।

टॉस के बाद दोनों टीमों के कप्तानों के बयान

विराट कोहली: हम पहले गेंदबाजी करना चाहेंगे। पिच अच्छी नजर आ रही है और हमने तैयारी भी अच्छी की है। हमने आयरलैंड में शानदार क्रिकेट खेली है और यहां भी हम अच्छा करना चाहेंगे। टीम के खिलाड़ी निडर होकर खेल रहे हैं और हम इसी को जारी रखना चाहेंगे। जसप्रीत बुमराह, मनीष पांडे, दिनेश कार्तिक, क्रुणाल पंड्या, दीपक चाहर नहीं खेल रहे हैं।

ऑयन मॉर्गन: पिछ अच्छी नजर आ रही है। मुझे नहीं लगता कि ये ज्यादा बदलने वाली है। मेरा मानना है कि हमने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन किया ता। इसके बाद टी20 मैच में भी हमने शानदार खेल दिखाया ता। हमारी टीम में कोई बदलाव नहीं है।

आपको बता दें कि दोनों देशों के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है। जिसका पहला मैच आज खेला जा रहा है। दोनों टीमों का इरादा जीत के साथ सीरीज का आगाज करने का होगा। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement