भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पहले मैच में टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ा खतरा इंग्लैंड के ओपनर जोस बटलर हैं। वैसे तो दोनों ही ओपनर बेहद खतरनाक हैं। लेकिन बटलर ने जिस तरह की धमाकेदार पारी खेली है उससे वो भारत के लिए सबसे बड़ा खतरा बने हुए हैं। अगर भारत को मैच जीतना है तो बटलर को सबसे पहले आउट करना होगा। बटलर किस कदर खतरनाक हैं इसका अंदाजा उनकी आखिरी 7 पारियों से लग जाता है।
बटलर ने आखिरी 7 पारियों में 6 अर्धशतक लगाए हैं। जिनमें 2 बार 90 से ऊपर और 1 बार 80 से ऊपर का स्कोर भी शामिल है। वहीं, इस दौरान उनकी सबसे कम रनों की पारी 22 गेंदों में 39 रन रही है। आखिरी 7 पारियों में बटलर ने 26 गेंदों में 67, 39 गेंदों में 51, 58 गेंदों में 82, 60 गेंदों में नाबाद 95, 53 गेंदों में नाबाद 94, 22 गेंदों में 39 और 30 गेंदों में 61 रनों की पारी खेली है।
ये आंकड़े इस बात का सबूत हैं कि बटलर इस समय अपनी करियर की सबसे अच्छी फॉर्म में हैं और अगर भारत को मैच जीतना है तो उन्हें बटलर को हर हाल में आउट करना होगा। भारत के खिलाफ पहले टी20 में भी बटलर ने अपना जलवा दिखाना शुरू कर दिया था और खबर लिखे जाने तक 7 गेंदों में 15 रन ठोक डाले। आपको बता दें कि मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया लेकिन इंग्लैंड के ओपनरों ने भारत के फैसले को गलत साबित कर दिया।