Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. आखिरी 7 पारियों में जड़ चुका है 6 अर्धशतक, नहीं हुआ जल्दी आउट तो भारत की हार कोई नहीं टाल सकता

आखिरी 7 पारियों में जड़ चुका है 6 अर्धशतक, नहीं हुआ जल्दी आउट तो भारत की हार कोई नहीं टाल सकता

भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टी20 मैच खेला जा रहा है। टीम इंडिया ने पहले गेंदबाजी चुनी है।

Written by: India TV Sports Desk
Published on: July 03, 2018 22:27 IST
जोस बटलर- India TV Hindi
जोस बटलर

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पहले मैच में टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ा खतरा इंग्लैंड के ओपनर जोस बटलर हैं। वैसे तो दोनों ही ओपनर बेहद खतरनाक हैं। लेकिन बटलर ने जिस तरह की धमाकेदार पारी खेली है उससे वो भारत के लिए सबसे बड़ा खतरा बने हुए हैं। अगर भारत को मैच जीतना है तो बटलर को सबसे पहले आउट करना होगा। बटलर किस कदर खतरनाक हैं इसका अंदाजा उनकी आखिरी 7 पारियों से लग जाता है।

बटलर ने आखिरी 7 पारियों में 6 अर्धशतक लगाए हैं। जिनमें 2 बार 90 से ऊपर और 1 बार 80 से ऊपर का स्कोर भी शामिल है। वहीं, इस दौरान उनकी सबसे कम रनों की पारी 22 गेंदों में 39 रन रही है। आखिरी 7 पारियों में बटलर ने 26 गेंदों में 67, 39 गेंदों में 51, 58 गेंदों में 82, 60 गेंदों में नाबाद 95, 53 गेंदों में नाबाद 94, 22 गेंदों में 39 और 30 गेंदों में 61 रनों की पारी खेली है।

ये आंकड़े इस बात का सबूत हैं कि बटलर इस समय अपनी करियर की सबसे अच्छी फॉर्म में हैं और अगर भारत को मैच जीतना है तो उन्हें बटलर को हर हाल में आउट करना होगा। भारत के खिलाफ पहले टी20 में भी बटलर ने अपना जलवा दिखाना शुरू कर दिया था और खबर लिखे जाने तक 7 गेंदों में 15 रन ठोक डाले। आपको बता दें कि मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया लेकिन इंग्लैंड के ओपनरों ने भारत के फैसले को गलत साबित कर दिया।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement