Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. इंग्लैंड बनाम बांग्लादेश, विश्व कप 2019 मैच 12: विशाल स्कोर का पीछा करते हुए बांग्लादेश 280 पर ऑल आउट, इंग्लैंड ने हासिल की बड़ी जीत

इंग्लैंड बनाम बांग्लादेश, विश्व कप 2019 मैच 12: विशाल स्कोर का पीछा करते हुए बांग्लादेश 280 पर ऑल आउट, इंग्लैंड ने हासिल की बड़ी जीत

इंग्लैंड बनाम बांग्लादेश, विश्व कप 2019 मैच 12: विशाल स्कोर का पीछा करते हुए बांग्लादेश 280 पर ऑल आउट, इंग्लैंड ने हासिल की बड़ी जीत 

Written by: India TV Sports Desk
Updated : June 09, 2019 15:42 IST
इंग्लैंड बांग्लादेश लाइव मैच स्कोर, क्रिकेट लाइव स्कोर, England vs Bangladesh live match score Updat
Image Source : AP इंग्लैंड बांग्लादेश लाइव मैच स्कोर, क्रिकेट लाइव स्कोर, England vs Bangladesh live match score Updates in Hindi, क्रिकेट लाइव स्कोर, England vs Bangladesh ball to ball score at India TV Hindi

इंग्लैंड ने शनिवार को आईसीसी विश्व कप-2019 में सोफिया गार्डन्स मैदान पर खेले जा रहे मैच में बांग्लादेश के सामने 387 रनों की विशाल चुनौती रखी है। इंग्लैंड ने अपनी मजबूत और गहरी बल्लेबाजी के दम पर निर्धारित 50 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 386 रन बनाए। इंग्लैंड का यह विश्व कप में अब तक का सर्वोच्च स्कोर भी है। इंग्लैंड के लिए जेसन रॉय ने 153, जॉनी बेयरस्टो ने 51, जोस बटलर ने 64, लियम प्लंकट ने नाबाद 27 और क्रिस वोक्स ने नाबाद 18 रन बनाए।  बांग्लादेश के लिए मोहम्मद सैफुद्दीन और मेहेदी हसन मिराज ने दो-दो विकेट लिए। 

लाइव स्कोर अपडेट क्रिकेट स्कोर इंग्लैंड बनाम बांग्लादेश

ENGLAND 386/5 (50.0) ​ 

BAN 280/10 (48.5)*

10:48 PM आर्चर ने किया बांग्लादेश का काम तमाम, एक ओवर में दो विकेट लेकर बांग्लादेश को किया ऑल आउट। 387 रनों का पीछा करते हुए बांग्लादेश 280 रन पर ऑल आउट। 

10:45 PM विकेट! जोफ्रा आर्चर ने मेहदी हसन को किया आउट, 12 रन बनाकर पवेलियन रवाना, आर्चर को मिली दूसरी सफलता।  

10:35 PM बेन स्टोक्स की शानदार गेंद पर सैफुद्दीन हुए क्लीन बोल्ड, 5 रन बनाकर हुए आउट। बांग्लादेश कप्तान मशरफे मुर्तजा 2 तो मेहदी हसन 11 रन बनाकर क्रीज पर नाबाद।

10:30 PM मार्क वुड की गेंद पर शॉट खेलने के चक्कर में विकेट गंवा बैठे महमुदुल्लाह, 28 रन बनाकर हुए आउट।

10:18 PM स्टोक्स को मिली दूसरी सफलता, मोसाद्दिक 26 रन पर आउट।

10:08 PM 41वें ओवर की चौथी और पांचवी गेंद पर मोसाद्दिकी ने जड़ दिए लगातार दो चौके। इस ओवर से आए 11 रन।

10:05 PM बैन स्टोक्स का सफल ओवर समाप्त, आखिरी 10 ओवर में बांग्लादेश को 163 रन की जरूरत।

10:02 PM 39वें ओवर की तीसरी गेंद पर बैन स्टोक्स ने शाकिब अल हसन को 121 के निजी स्कोर पर किया बोल्ड। बांग्लादेश को लगा पांचवा झटका।

9:58 PM पांचवी गेंद पर शाकिब ने एक बार फिर अपने हाथ खोले और जड़ दिया शानदार चौका।

9:57 PM 39वें ओवर की दूसरी गेंद और तीसरी गेंद पर शाकिब ने लगातार दो चौके लगाए। शाकिब अब 115 के निजी स्कोर पर पहुंच गए हैं।

9:46 PM 36वें ओवर की आखिरी गेंद पर महमूदुल्लाह ने डाउन द ग्राउंड जड़ दिया छक्का। अगला ओवर डालेंगे आर्चर।

9:35 PM  33 ओवर के बाद बांग्लादेश 182/4

9:32 PM 33वें ओवर की तीसरी गेंद पर शाकिब ने एक रन लेकर पूरा किया विश्व कप में अपना पहला शतक।

9:28 PM प्लांकेट की लाजवाब गेंदबाजी, ओवर से दिए दो रन। अगला ओवर डालेंगे रशिद।

9:22 PM आउट! ओवर की तीसरी गेंद पर बड़ा शॉट खेलने गए मिथुन विकेट के पीछो बेयरस्टो के हाथों कैच आउट हुए। आखिरी 20 ओवर में बांग्लादेश का 217 रन की जरूरत। प्लांकेट डालेंगे अगला ओवर।

9:19 PM ओवर की आखिरी गेंद पर प्लांकेट ने किया मुशफिकुर को आउट, बनाए 44 रन। मिथुन आए बल्लेबाजी करने।

9:17 PM चौका! ओवर की चौथी गेंद पर शाकिब ने मिड विकेट की दिशा में लगाया शानदार चौका, पहुंचे 93 के निजी स्कोर पर।

9:14 PM राशिद के इस ओवर से आए 9 रन। राशिद अभी तक 6 ओवर डाल चुके हैं जिसमें उन्होंने 48 रन लुटाए हैं। प्लांकेट डालेंगे 28वां ओवर।

9:10 PM प्लांकेट के ओवर से आए चार रन, क्रीज पर शाकिब 86 और मुशफिकुर 36 रन बनाकर मौजूद, अगला ओवर डालेंगे आदिल रशिद।

9:06 PM आदिल रशिद ने डाला पारी का 26वां ओवर और मुशफिकुर और शाकिब ने इस ओवर में जड़ दिए दो चौके। इस ओवर से आए 10 रन। प्लांकेट डालेंगे अगला ओवर।

9:03 PM पारी के 25वें ओवर में मार्क वुड ने दिए चार रन। 

9:01 PM  चौका! पारी के 24वें ओवर में आदिल रशीद की आखिरी गेंद पर शकीब ने मारा शानदार चौका। ओवर से आए 8 रन। 

8:57 PM मार्क वुड के पांचवे ओवर से आए 8 रन। अपने पांच ओवर के स्पेल में 32 रन देकर एक विकेट ले चुके हैं मार्क वुड। 

8:55 PM  चौका! मार्क वुड की गेंद पर शाकिब ने थर्ड मैन की ओर बल्ले से दिखाई गेंद को दिशा मिला चौका। बांग्लादेश की तरफ से शाकिब 72 तो रहीम 24 रन बनाकर खेल रहे हैं। 

8:52 PM  चौका! आदिल रशीद की गेंद पर शाकिब ने मारा शानदार चौका। ओवर से आए 8 रन। 

8:47 PM आदिल रशीद के दूसरे और पारी के 20वें ओवर से आए 7 रन, जिस तरह से बांग्लादेश खेल रहा है उससे जीतना काफी मुश्किल नजर आ रहा है। 

8:44 PM 19वें ओवर की चौथी गेंद पर एक रन लेकर शाकिब ने पूरा किया अर्धशतक, अपने करियर का 45वां अर्धशतक जड़ा। 53 गेंदों में बनाए 50 रन। 

8:39 PM  इंग्लैंड ने लगाई स्पिन गेंदबाजी, आदिल रशीद ने अपने पहले ओवर में दिए 7 रन। 

8:35 PM पारी के 17वें ओवर से आये चार रन, लिआम प्लंकेट 4 ओवर तो मार्क वुड 3 ओवर डाल चुके हैं। बांग्लादेश की धीमी बल्लेबाजी से बढ़ता रन रेट, जिसके कारण इंग्लैंड मैच में अभी भी मजबूत स्थिति में हैं।

8:25 PM मार्क वुड और लिआम प्लंकेट लगातार बंगलादेशी बल्लेबाजों शाकिब और मुशफिकुर रहीम पर शॉट पिच गेंदों से कर रहे है प्रहार।

8:23 PM  पारी के 14वें और अपने दूसरे ओवर में मार्क वुड ने बेहतरीन शॉट पिच गेंदबाजी का नजर पेश किया। दिए सिर्फ 6 रन। 

8:18 PM पारी के 13वें और अपने दूसरे ओवर में लिआम प्लंकेट ने दिए 5 रन।  

8:15 PM पारी के 12वें और मार्क वुड के पहले ओवर की आखिरी धीमी गति की गेंद पर पुल शॉट लगाने के चक्कर में  विकेट खो बैठे बांग्लादेश के बल्लेबाज तमीम इकबाल। 19 रन बनाकर हुए आउट।

8:12 PM  चौका! पारी के 12वें और मार्क वुड के पहले ओवर चौथी गेंद पर शाकिब ने पॉइंट की दिशा में जड़ा शानदार चौका। 

8:10 PM पारी के 11वें और लिआम प्लंकेट के पहले ओवर से आए 7 रन। बांग्लादेश को जीतना है तो हर हाल में लगाने होंगे बड़े-बदें शॉट्स, शाकिब और तमीम पिच पर कर रहे हैं संघर्ष। 

8:05 PM  छक्का! आर्चेर की तेज शोर्ट गेंद पर शाकिब ने फाइन लेग पर मारा शानदार छक्का। आर्चर के 5वें और पारी के दसवें ओवर से आए 11 रन। 

8:03 PM आर्चर की खतरनाक बाउंसर विकेट कीपर के सर के उपर से निकल गयी बाई के तौर पर मिले बांग्लादेश को चार रन।

8:01 PM 9वें ओवर से आए 4 रन, अपने 5 ओवर के स्पेल में क्रिस वोक्स ने खर्च किए 30 रन। 

7:55 PM  पारी के 8वें ओवर में आर्चर ने दिए सिर्फ 4 रन। लगातार बाउंसर से कर रहे हैं बंगलादेशी बल्लेबाजों पर हमला। बांग्लादेश के तमीम 14 तो शाकिब 19 रन बनाकर खेल रहे हैं। 

7:51 PM पारी के सांतवे ओवर से आए 8 रन, क्रिस वोक्स भी कर रहे हैं शानदार गेंदबाजी।

7:46 PM आर्चेर ने डाला अपना तीसरा व पारी का छठा ओवर, जिसमें 153 kph की रफ़्तार से डाली चौथी गेंद, चौक गया बल्लेबाज।

7:40 PM चौका! 5वें ओवर में क्रिस वोक्स की चौथी गेंद पर शाकिब अल हसन के बल्ले से बाहरी किनारा लेकर गेंद सीमा रेखा के बाहर गई, बांग्लादेश को मिला भाग्यशाली चौका। ओवर से आए 9 रन। 

7:35 PM विकेट! पारी के चौथे व अपने दूसरे ओवर की दूसरी गेंद पर जोफ्रा आर्चर ने शानदार गेंद पर सौम्य सरकार को किया बोल्ड। 2 ओवर में 2 रन देकर एक विकेट ले चुके है आर्चर। 

7:31 PM चौका! पारी के तीसरे ओवर की तीसरी गेंद पर तमीम इक़बाल ने जड़ा शानदार चौका, क्रिस वोक्स ने ओवर में दिए 7 रन। 

7:29 PM पारी का दूसरा व अपना पहल ओवर जोफ्रा आर्चर ने डाला मेडन। 

7:25 PM पहाड़ जैसे रनों का पीछा करने उतरे बांग्लादेश के ओपनर बल्लेबाज तमीम इकबाल और सौम्य सरकार, इंग्लैंड की तरफ से क्रिस वोक्स ने पहले ओवर में दिए सिर्फ एक रन।

6:50 PM ओवर की आखिरी गेंद पर प्लांकेट ने लिए दो रन इसी केसाथ इंग्लैंड ने बांग्लादेश के सामने रखा 387 रन का लक्ष्य। प्लांकेट ने 9 गेंदों में 27 और वोक्स ने 8 गेंदों पर 18 रन बनाए।

6:48 PM चौका! ओवर की चौथी गेंद और पांचवीं गेंद पर प्लांकेट ने लगाए दो शानदार चौके। इन दोनों बल्लेबाजों ने इंग्लैंड के स्कोर को काफी आगे बढ़ाया है।

6:46 PM  सैफुद्दीन डालेंगे आखिरी ओवर।

6:44 PM छक्का! ओवर की आखिरी गेंद पर प्लांकेट ने जड़ा छक्का। इस ओवर से आए 18 रन।

6:40 PM मुर्तजा लेकर आए पारी का 49वां ओवर और प्लांकेट ने पहली दो गेंदों पर जड़ दिए लगातार दो शानदार चौके।

6:38 PM छक्का! ओवर की आखिरी गेंद पर इस बार वोक्स ने कवर के ऊपर से जड़ा छक्का और इसी के साथ इंग्लैंड का स्कोर 350 के पार पहुंचा।

6:36 PM छक्का! ओवर की तीसरी गेंद पर वोक्स ने स्क्वायर ऑफ द विकेट जड़ दिया छक्का और खोला अपना खाता।

6:34 PM आउट! पहली ही गेंद पर मुस्ताफिजुर ने स्टोक्स को बनाया अपना शिकार, 6 रन बनाकर आउट हुए स्टोक्स। प्लांकेट और वोक्स शून्य पर क्रीज पर मौजूद।

6:31 PM मेहदी का सफल ओवर समाप्त, इस ओवर में उन्होंने इंग्लैंड के कप्तान मॉर्गन को आउट किया। मॉर्गन 35 रन बनाकर लौटे पवेलियन। 48वां ओवर डालेंगे मुस्ताफिजुर रहमान।

6:26 PM सैफुद्दीन का सफल ओवर समाप्त, ओवर से दिए 11 रन। मेहदी हसन डालेंगे 47वां ओवर।

6:21 PM 46वें ओवर लेकर आए सैफुद्दीन की पहली गेंद पर छक्का जड़ने के बाद अगली गेंद पर आउट हुए बटलर, इंग्लैंड को लगा चौथा झटका। बैन स्टोक्स आए बल्लेबाजी करने।

6:19 PM शाकिब के ओवर से आए 9 रन। क्रीज पर बटलर 58 ओर मॉर्गन 31 रन बनाकर मौजूद।

6:18 PM छक्का! ओवर की दूसरी ही गेंद पर मॉर्गन ने डाउन द ग्राउंड जड़ दिया लाजवाब छक्का। यह मॉर्गन की पारी का दूसरा छक्का है।

6:16 PM मुस्ताफिजुर की लाजवाब गेंदबाजी, ओवर से दिए 5 रन। शाकिब डालेंगे अगला ओवर।

6:14 PM नॉ बॉल! ओवर की तीसरी गेंद मुस्ताफिजुर ने डाली नॉ बॉल, लेकिन फ्री हिट का फायदा मॉर्गन नहीं उठा सके।

6:11 PM शाकिब के ओवर से आए 11 रन, 44वां ओवर डालेंगे मुस्ताफिजुर रहमान।

6:09 PM ओवर की तीसरी गेंद पर दो रन लेकर बटलर ने पूरा किया ्पने 19वां अर्धशतक, बड़े स्कोर की ओर इंग्लैंड।

6:07 PM  43वां ओवर लेकर आए शाकिब अल हसन और मॉर्गन ने प्वॉइंट की दिशा में चौका लगाकर किया उनका स्वागत।

6:06 PM 42वें ओवर से आए 13 रन। क्रीज पर बटलर 49 और मॉर्गन 16 रन बनाकर मौजूद।

6:04 PM छक्का! ओवर की चौथी गेंद पर बटलर ने सामने की तरफ जड़ दिया एक और छक्का। बटलर की पारी का यह तीसरा छक्का है।

5:59 PM मेहदी हसन के ओवर से आए 10 रन। 41 ओवर के बाद इंग्लैंड 285/6। मुस्ताफिजुर डालेंगे अगला ओवर।

5:58 PM चौका! ओवर की चौथी गेंद पर बटलर ने डीप मिड विकेट की दिशा में लगाया शानदार चौका। बटलर अब 35 के निजी स्कोर पर पहुंच गए हैं।

5:55 PM मुर्तजा की अच्छी वापसी अगली तीन गेंदों पर दिए मात्र दो ही रन। मेहदी हसन डालेंगे अगला ओवर।

5:53 PM छक्का! ओवर की तीसरी गेंद पर इस बार मॉर्गन ने खोले अपने हाथ और कवर के ऊपर से जड़ दिया शानदार छक्का। इंग्लैंड की पारी का यह 8वां छक्का है।

5:51 PM मेहदी हसन का एक और अच्छा ओवर, इस बार दिए 4 रन। मुर्तजा डालेंगे अगला ओवर।

5:48 PM इंग्लैंड के लिए एक और अच्छा ओवर, होसेन के ओवर से बटोरे 19 रन। क्रीज पर बटलर 28 और मॉर्गन 4 रन बनाकर मौजूद।

5:46 PM छक्का! ओवर की पांचवी गेंद पर बटलर ने लॉन्ग ऑन की दिशा में जड़ा एक और छक्का। बांग्लादेश के खिलाफ शुरु हुआ बटलर शो।

5:44 PM 38वां ओवर लेकर आए होसेन की पहली ही गेंद पर बटलर ने लगा दिया शानदार छक्का, वहीं दूसरी गेंद पर ऑफ साइड में उन्होंने जड़ दिया चौका।

5:43 PM मेहदी हसन का एक और बेहतरीन ओवर, दिए मात्र तीन ही रन। क्रीज पर बटलर 10 और मॉर्गन 3 रन बनाकर मौजूद।

5:40 PM होसेन के ओवर से आए मात्र 5 सिंगल, मेहदी हसन डालेंगे अगला ओवर।

5:37 PM मेहदी का सफल ओवर समाप्त, ओवर से दिए 19 रन। होसेन डालेंगे अगला ओवर।

5:34 PM आउट! ओवर की चौथी गेंद पर एक और बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में कैच आउट हुए जेसन रॉय, आउट होने से पहले बनाए 153 रन। कप्तान मॉर्गन आए बल्लेबाजी करने।

5:32 PM ओवर की पहली तीन गेंदों पर जेसन रॉय ने जड़ दिए लगातार तीन छक्के। इसी के साथ उन्होंने पूरे किए अपने 150 रन।

5:30 PM सैफुद्दीन के ओवर से आए पांच रन, अगला ओवर डालेंगे मेहदी हसन।

5:27 PM ब्रेक के बाद खेल शुरु, सैफुद्दीन डालेंगे पारी का 34वां ओवर।

5:23 PM मेहदी की लाजवाब गेंदबाजी, ओवर से दिए मात्र चार ही रन। समय ड्रिक्स ब्रेक का। 

5:19 PM सैफुद्दीन का सफल ओवर समाप्त, ओवर से दिए 6 रन। मेहदी हसन आए अटैक पर।

5:17 PM आउट! ओवर की तीसरी धीमी गेंद पर सैफुद्दी ने जो रूट को 21 रन पर किया बोल्ड, बांग्लादेश को मिली दूसरी सफलता। बटलर आए बल्लेबाजी करने।

5:13 PM शाकिब का महंगा ओवर समाप्त, ओवर से दिए 17 रन। इसी के साथ इंग्लैंड का स्कोर 200 के पार पहुंचा। सैफुद्दीन डालेंगे अगला ओवर।

5:11 PM 31वां ओवर लेकर आए शाकिब अल हसन का बाउंड्रियों के साथ स्वागत करते हुए रॉय। पहली दो गेंदों पर दो चौके जड़ने के बाद तीसरी गेंद पर उन्होंने लॉन्ग ऑन की दिशा में जड़ दिया शानदार छक्का। रॉय अब 124 रन के निजी स्कोर पर पहुंच गए हैं।

5:10 PM सैफुद्दीन का ये ओवर काफी अच्छा रहा, इस ओवर से उन्होंने 5 ही रन दिए, लेकिन अभी तक डाले 5 ओवर में वो 44 रन लुटा चुके हैं। आखिरी 20 ओवर में इंग्लैंड अपनी रन गति को बढ़ाना चाहेगा।

5:05 PM मुस्ताफिजुर के इस ओवर से भी आए 7 रन। इसी के साथ रूट और रॉय के बीच अर्धशतकीय साझेदारी भी पूरी हुई। सैफुद्दी डालेंगे अगला ओवर।

4:59 PM सैफुद्दीन ने डाला पारी का 28वां ओवर और दिए 7 रन। क्रीज पर रॉय 101 और रूट 18 रन बनाकर मौजूद। मुस्ताफिजुर डालेंगे अगला ओवर।

4:54 PM चौका! ओवर की पांचवी गेंद पर बांग्लादेश की मिस फील्डिंग की वजह से जेसन रॉय को मिला चौका और इसी के साथ वर्ल्ड कप 2019 में उनका पहला अर्धशतक भी पूरा हुआ। ये रॉय के वनडे करियर का 9वां शतक है।

4:48 PM मुर्तजा ने दिए 6 रन, क्रीज पर रॉय 95 और रूट 11 रन बनाकर मौजूद। मुस्ताफिजुर डालेंगे अगला ओवर।

4:46 PM 26वां ओवर लेकर आए कप्तान मुर्तजा।

4:45 PM  पारी के 25वें रहमान के ओवर से आए 4 रन, जेसन रॉय 91 तो जो रूट 9 रन पर नाबाद। 

4:40 PM पारी के 24वें मुर्तजा के ओवर से आए 5 रन, जेसन रॉय 89 तो जो रूट 7 रन पर नाबाद। 

4:37 PM 23वें मेहदी हसन के ओवर की पांचवी गेंद पर जेसन रॉय ने मारा शानदार चौका, ओवर से आए 7 रन। 

4:32 PM  पारी के 22वें मुर्तजा के ओवर से आए सिर्फ 3 रन। अभी तक 6 ओवर में 37 रन देकर एक विकेट ले चुके हैं मुर्तजा।

4:30 PM पारी के 21वें मेहदी हसन के ओवर में आए सिर्फ 5 रन. रूट और रॉय क्रीज पर खेल रहे हैं। 

4:23 PM पारी के 20वें मुर्तजा के ओवर की पहली गेंद पर आउट हुए जॉनी बेयरेस्टो, मेहदी हसन ने पकड़ा आसान सा कैच।   

4:18 PM जॉनी बेयरेस्टो ने 49 गेंदों में पूरा किया अर्धशतक। 

4:10 PM 18वें ओवर की पांचवी गेंद पर बेयरेस्टो ने लेग साइड में मारा शानदार चौका। मुर्तजा के ओवर से आए कुल सात रन। जॉनी बेयरेस्टो 48 तो जेसन रॉय 69 रन पर बनाकर खेल रहे हैं। 

4:07 PM गेंदबाजी में बदलाव पारी का 17वां ओवर मेहदी हसन लेकर आए दिए सिर्फ 2 रन।

4:05 PM  मुस्ताफिजुर रहमान के तीसरे व पारी के सोलहवें ओवर से आए 9 रन।

4:00 PM चौका! अपने स्पेल का सांतवा ओवर डालने आए शाकिब की आखिरी गेंद पर बेयरेस्टो ने मारा शानदार चौका, पूरी हुई ओपनिंग जोड़ी की शतकीय साझेदारी। जिसमें जॉनी बेयरेस्टो 39 तो जेसन रॉय 59 रन पर नाबाद। 

3:55 PM चौका! मुस्ताफिजुर रहमान की गेंद पर रॉय ने मारा शानदार शॉट, हासिल किया चौका। पारी के 14वें मुस्ताफिजुर के ओवर से आए 6 रन।

3:50 PM पारी के 13वें शाकिब के ओवर से आए सिर्फ 2 रन। 

3:47 PM  छक्का! इंग्लैंड की पारी का पहला छक्का सैफुद्दीन की गेंद पर रॉय ने मारा, उसके बाद अगली ही गेंद पर चौका मार पूरा किया अर्धशतक। 

3:44 PM  मुस्ताफिजुर के पहले ओवर से आए 9 रन, बेयरेस्टो 34 तो रॉय 40 रन बनकर खेल रहे हैं। 

3:42 PM चौका! मुस्ताफिजुर रहमान के पहले ओवर में ही बेयरेस्टो ने किया उन पर हमला, जड़ा शानदार चौका।

3:38 PM चौका! रॉय की धमाकेदार बल्लेबाजी जारी, सैफुद्दीन के सर के उपर से मारा शानदार चौका। 

3:36 PM पारी के नौवे और शाकिब की पांचवे ओवर से आए 8 रन। 

3:35 PM शाकीब की गेंद पर बेयरेस्टो ने लेग साइड में मारा शॉट दौड़ कर पूरे किये चार रन, वनडे क्रिकेट में ऐसा नजर बहुत ही कम देखने को मिलता है।

3:32 PM सैफुद्दीन के पहले और पारी के आंठवे ओवर से आए 16 रन, जॉनी बेयरेस्टो ने मारे दो शानदार चौके। 

3:28 PM मैच में पहला ओवर डालने आए सैफुद्दीन की पहली गेंद पर जॉनी बेयरेस्टो ने मारा शानदार स्ट्रेट ड्राइव। 

3:25 PM  चौका! स्पिनर शकीब की गेंद पर भी रॉय ने किया प्रहार, बल्ले का फेस खोलकर मारा शानदार शॉट। इसके बाद पांचवी गेंद पर फिर मारा चौका।

3:21 PM चौका! मुर्तजा की चौथी गेंद पर जेसन रॉय ने मारा लेग साइड पर शानदार चौका। मुर्तजा के तीसरे व पारी छठवें ओवर से आए 11 रन। 

3:20 PM चौका! मुर्तजा की अंदर आती गेंद जेसन रॉय के बल्ले से अंदरूनी किनारा लेकर बाउंड्री पार कर गई।  

3:17 PM मुर्तजा के दूसरे ओवर से आए सिर्फ 2 रन, इंग्लैंड की धीमी शुरुआत।

3:08 PM मशरफे मुर्तजा ने डाला पारी का दूसरा ओवर, आए सिर्फ 5 रन।

3:03 PM शाकिब की शानदार शुरूआत। पहले ओवर से आया सिर्फ 1 रन। 

3:00 PM इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरेस्टो और जेसन रॉय मैदान में उतर चुके हैं। वहीं, गेंदबाजी की शुरूआत शाकिब अल हसन कर रहे हैं।

इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन): जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, इयोन मोर्गन (कप्तान), बेन स्टोक्स, जोस बटलर (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, लियाम रैंकेट, मार्क वुड।

बांग्लादेश (प्लेइंग इलेवन): तमीम इकबाल, सौम्या सरकार, शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), मोहम्मद मिथुन, महमूदुल्लाह, मोसद्देक हुसैन, मोहम्मद सैफुद्दीन, मेहदी हसन, मशरफे मुर्तजा (कप्तान), मुस्तफिजुर रहमान।

2:30 PM बांग्लादेश ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया।

01:30 PM टॉस! भारतीय समयानुसार दोपहर 02:30 बजे होगा।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं: 

बांग्लादेश: मशरफे मुर्तजा (कप्तान), तमीम इकबाल, सौम्य सरकार, शब्बीर रहमान, रुबेल हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान, अबु जायेद, महामदुल्लाह, मोहम्मद सैफुद्दीन, मोसद्दक हुसैन, शाकिब अल हसन, मेहेदी हसन, लिटन दास (विकेटकीपर), मुश्फीकुर रहीम (विकेटकीपर), मोहम्मद मिथुन।

इंग्लैंड: इयोन मोर्गन (कप्तान), मोइन अली, जोफ्रा आर्चर, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), जोस बटलर, टॉम कुरैन, लियाम डॉसन, लियाम प्लंकट, आदिल राशिद, जोए रूट, जेसन रॉय, बेन स्टोक्स, जेम्स विंसे, क्रिस वोक्स, मार्क वुड।

 

 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement