Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. ऑस्ट्रेलिया पर मंडराया क्लीन स्वीप का साया, चौथे वनडे में भी इंग्लैंड ने धोया

ऑस्ट्रेलिया पर मंडराया क्लीन स्वीप का साया, चौथे वनडे में भी इंग्लैंड ने धोया

इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 5 मैचों की वनडे सीरीज में छठी का दूध याद दिला दिया है।

Written by: India TV Sports Desk
Published : June 22, 2018 13:44 IST
इंग्लैंड ने चौथे वनडे...
इंग्लैंड ने चौथे वनडे में भी शानदार जीत दर्ज की 

इंग्लैंड के खिलाफ वनडे क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया की हार का सिलसिला टूटने का नाम नहीं ले रहा है। पहले कंगारुओं को अपने देश में एसेज सीरीज के बाद वनडे सीरीज में बुरी तरह से हार झेलनी पड़ी थी और अब इंग्लैंड में भी टीम बेहद खराब खेल दिखा रही है और टीम पर क्लीन स्वीप का खतरा मंडराने लगा है। दोनों देशों के बीच खेले गए चौथे वनडे मैच में भी इंग्लैंड ने जीत दर्ज कर ली और सीरीज में 4-0 से बढ़त बना ली। एरॉन फिंच (100) और शॉन मार्श (101) की शतकीय पारियों के बावजूद ऑस्ट्रेलिया की टीम इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए चौथे वनडे मैच में छह विकेट से हार गई। दोनों टीमों के बीच आखिरी वनडे मैच 24 जून को खेला जाएगा। 

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 50 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 310 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया। इस लक्ष्य को इंग्लैंड ने चार विकेट के नुकसान पर 314 रन बनाकर हासिल कर लिया। ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच की अच्छी शुरुआत की थी। फिंच ने ट्रेविस हेड (63) के साथ मिलकर 101 रनों की शतकीय साझेदारी कर टीम को मजबूत शुरुआत दी। यहां आदिल राशिद ने ट्रेविस को आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखाया। इसके बाद, फिंच ने शॉन के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 124 रनों की शानदार शतकीय साझेदारी की और टीम को 225 के स्कोर तक पहुंचाया। इसी स्कोर पर मार्क वुड ने फिंच को आउट कर ऑस्ट्रेलिया का दूसरा अहम विकेट गिरा दिया। 

मार्श एक छोर पर टीम की पारी संभाले खड़े थे लेकिन उन्हें बाकी खिलाड़ियों का साथ नहीं मिला। वुड के आउट होने के बाद मार्श का साथ देने आया कोई भी बल्लेबाज दोहरे अंक को नहीं छू सका और 296 के स्कोर पर मार्श भी डेविड विले की गेंद पर आउट होकर पवेलियन लौट गए। मार्श के आउट होने के बाद टीम की पारी 310 रनों पर सिमट गई। जाय रिचर्डसन (5) और नाथन लायन (3) रन बनाकर नाबाद रहे। 

इस पारी में इंग्लैंड के लिए विले ने सबसे अधिक आठ विकेट लिए, वहीं आदिल और मार्क वुड को दो-दो सफलता मिली। लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड को जेसन रॉय (101) और जॉनी बेयरस्टॉ (79) ने पहले विकेट के लिए 174 रनों की शानदार शतकीय साझेदारी कर अहम शुरुआत दी। यहां लायन ने जेसन को शॉन के हाथों कैच आउट करा ऑस्ट्रेलिया को अहम विकेट दिलाया। 

जेसन के आउट होने के बाद 183 के स्कोर पर बेयरस्टॉ भी आउट होकर पवेलियन लौट गए। यहां से एलेक्स हेल्स (34) ने टीम की पारी को संभाला। नाबाद रहते हुए एलेक्स ने अच्छे रन नहीं बनाए, लेकिन उन्होंने बाकी बल्लेबाजों के साथ अच्छी साझेदारी की। एलेक्स ने जो रूट के साथ (27) के साथ मिलकर 45 रन जोड़े और टीम को 228 के स्कोर तक लेकर गए। इसी स्कोर पर रूट एश्टन असगर की गेंद पर बोल्ड हो गए। 244 के स्कोर पर कप्तान ऑयन मॉर्गन (15) भी आउट हो गए। 

मॉर्गन के आउट होने के बाद जोस बटलर (नाबाद 54) ने एलेक्स के साथ मिलकर नाबाद रहते हुए 70 रनों की बेहतरीन अर्धशतकीय साझेदारी कर टीम को लक्ष्य तक पहुंचाकर जीत दिलाई। ऑस्ट्रेलिया के लिए इस पारी में एश्टन ने दो विकेट लिए, वहीं बिले स्टैनलेक और लायन को एक-एक सफलता मिली।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement