Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. विश्वकप 2019, ENG vs AFG हाइलाइट्स: मोर्गन की धमाकेदार बल्लेबाजी के बाद आर्चर (3/52) -रशिद (3/66) की घातक गेंदबाजी से इंग्लैंड ने 150 रन से जीता मैच

विश्वकप 2019, ENG vs AFG हाइलाइट्स: मोर्गन की धमाकेदार बल्लेबाजी के बाद आर्चर (3/52) -रशिद (3/66) की घातक गेंदबाजी से इंग्लैंड ने 150 रन से जीता मैच

इंग्लैंड स्कोर बनाम अफगानिस्तान स्कोर लाइव मैच स्कोर, इंग्लैंड बनाम अफगानिस्तान क्रिकेट स्कोर टुडे, ओल्ड ट्रैफर्ड मैनचेस्टर क्रिकेट लाइव स्कोर अपडेट

Written by: India TV Sports Desk
Updated : June 18, 2019 23:28 IST
मोर्गन की धमाकेदार बल्लेबाजी के बाद आर्चर (3/52) -रशिद (3/66) की घातक गेंदबाजी से इंग्लैंड ने 150 रन
Image Source : AP मोर्गन की धमाकेदार बल्लेबाजी के बाद आर्चर (3/52) -रशिद (3/66) की घातक गेंदबाजी से इंग्लैंड ने 150 रन से जीता मैच

इंग्लैंड ने मंगलवार को आईसीसी विश्व कप-2019 में ओल्ड ट्रेफर्ड स्टेडियम में खेले गए मैच में अफगानिस्तान को 150 रनों से हरा दिया। इंग्लैंड ने अफगानिस्तान के सामने 398 रनों की चुनौती रखी थी जिसे अफगानी टीम हासिल नहीं कर पाई और 50 ओवरों में आठ विकेट खोकर 247 रन ही बना सकी। इंग्लैंड ने कप्तान इयोन मोर्गन के 148, जोए रूट के 88 और जॉनी बेयरस्टो के 90 रनों के दम पर 50 ओवरों में तीन विकेट के नुकसान पर 397 रन बनाए। यह इस विश्व कप में किसी भी टीम बनाया गया सर्वोच्च स्कोर है। 

मोर्गन ने 72 गेंदों का सामना किया और चार चौकों के अलावा 17 छक्के मारे। इसी के साथ मोर्गन ने एक वनडे मैच में सबसे ज्यादा छक्के मारने का रिकार्ड भी अपने नाम कर लिया है। बेयरस्टो ने 99 गेंदों का सामना किया और आठ चौकों के अलावा तीन छक्के मारे। रूट ने 81 गेंदों की पारी में पांच चौके और एक छक्का लगाया। अफगानिस्तान के राशिद खान ने 9 ओवरों में 110 रन खर्च किए। वह विश्व कप में सबसे महंगा स्पेल करने वाले स्पिनर बन गए हैं।

जबाव में अफगानिस्तान की तरफ से सर्वोच्च स्कोरर हसमातुल्लाह शाहिदी रहे। उन्होंने 100 गेंदों पर पांच चौके और दो छक्कों की मदद से 76 रनों की पारी खेली। उनके अलावा रहमत शाह ने 46, असगर अफगान ने 44, कप्तान गुलबदीन नैब ने 37 रन बनाए। इंग्लैंड के लिए जोफ्रा आर्चर और आदिल राशिद ने तीन-तीन विकेट लिए। 

इंग्लैंड बनाम अफगानिस्तान क्रिकेट स्कोर अपडेट

ENG 397/6 (50.0)

AFG 247/8 (50.0)*

10:47 PM मोर्गन की धमाकेदार बल्लेबाजी के बाद आर्चर (3/52) -रशिद (3/66) की घातक गेंदबाजी से इंग्लैंड ने 150 रन से जीता मैच

9:38 PM अफगानिस्तान ये मैच अब जीत तो नहीं सकता, लेकिन उनकी लड़ाई जारी है। इसी बीच हशमतुल्ला ने जड़ दिया शानदार अर्धशतक।

9:30 PM ओवर की आखिरी गेंद पर बेयरस्टो ने छोड़ा एक और कैच। इस मैच में बेयरस्टो अभी तक दो कैच छोड़ चुके हैं। आदिल डालेंगे अगला ओवर।

9:28 PM 34वां ओवर लेकर आए आर्चर की तीसरी गेंद पर असगर ने जड़ दिया शानदार चौका। अभी भी लड़ने के मूड़ में दिखाई दे रहा है अफगानिस्तान।

9:22 PM छक्का! ओवर की आखिरी गेंद पर इस बार हशमतुल्ला ने लॉन्ग ऑफ की दिशा में छक्का जड़ा। हशमतुल्ला अब 45 के निजी स्कोर पर पहुंच गए हैं और इसी के साथ अफगानिस्तान का स्कोर 150 के पार पहुंचा।

9:22 PM ओवर की तीसरी गेंद पर इस बार असगर अफगान ने कदमों का इस्तेमाल कर जड़ा छक्का।

9:20 PM 32वें ओवर से मार्क वुड ने लुटाए 14 रन। इस ओवर में हशमतुल्ला ने सामने की तरफ बाउंसर गेंद पर लगाया शानदार छक्का। आदिल रशिद डालेंगे अगला ओवर।

9:03 PM  आदिल रशिद ने डाला 29वां ओवर और अफगानिस्तान ने इस ओवर में बटोर लिए 12 रन।

8:49 PM 25वें ओवर में पहली बार गेंदबाजी करने आए आदिल रशिद ने अपने पहले ही ओवर में इंग्लैंड को दिलाई रफलता, रहमत शाह को 46 रन पर किया आउट।

8:44 PM 24 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर पहुंचा 100 के पार, जीत के लिए 296 रन की जरूरत

8:28 PM दो विकेट गिरने के बाद रहमत शाह और हशमतुल्ला  ने अफगानिस्तान की पारी को संभाला। दोनों खिलाड़ी क्रमश: 34 और 12 रन पर खेल रहे हैं।

8:07 PM मोइन अली ने 15वें ओवर से दिए 4 रन। क्रीज पर रहमत 18 और हशमतुल्ला 8 रन बनाकर मौजूद।

7:57 PM 11वें ओवर की पांचवी गेंद पर मार्क वुड ने दिलाई इंग्लैंड को दूसरी सफलता, नईब 37 रन बनाकर हुए आउट।

7:47 PM पहले पावरप्ले में अफगानिस्तान ने एक विकेट खोकर बनाए 48 रन

7:43 PM 9 ओवर के बाद अफगानिस्तान 44/1, क्रीज पर नईब 35 और रहमत शाह 7 रन बनाकर मौजूद। आर्चर डालेंगे पारी का 10वां और अपना 5वां ओवर।

7:30 PM आर्चर का महंगा ओवर समाप्त, ओवर से दिए 15 रन। वोक्स डालेंगे अगला ओवर।ष

7:26 PM चौका! छठा ओवर लेकर आए आर्चर की पहली ही गेंद पर नईब ने जड़ा चौका और अगली ही गेंद पर उसी दिशा में जड़ दिया छक्का। तीसरी गेंद पर आर्चर ने लॉन्ग ऑफ में जड़ा एक और चौका। तीन गेंदों में नईब ने बटोरे 14 रन।

7:22 PM अफगानिस्तान की धीमी शुरुआत, पहले चार ओवर में एक विकेट खोकर बनाए मात्र 9 रन।

6:35 PM आखिरी ओवर में आए 19 रन। मोर्गन (148), बेयरस्टो (90) और रूट (88) की पारियों के दम पर इंग्लैंड ने बनाए 397/6, जदरन-नईब ने लिए 3-3 विकेट

6:25 PM 49वें ओवर में राशिद खान ने दिए 14 रन। राशिद खान ने 9 ओवर में लुटाए 110 रन।

6:16 PM  17 छक्कों की मदद से 148 रन बनाकर पवेलियन लौटे इयोन मोर्गन, इंग्लैंड को लगा चौथा झटका

6:13 PM रूट के आउट होने के बाद मोर्गन नहीं रुके और जड़ दिया रिकॉर्ड 17वां छक्का। वर्ल्ड कप के इतिहास में एक इनिंग में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं मोर्गन।

6:09 PM 47वें ओवर की पहली ही गेंद पर मोर्गन ने जड़ा 15वां छक्का और अगली ही गेंद पर उन्होंने जड़ दिया 16वां छक्का।

6:08 PM जादरन ने 46वें ओवर से दिए 17 रन। मोर्गन 129 और रूट 88 रन बनाकर मौजूद।

6:05 PM छक्का! 46वें ओवर की तीसरी गेंद पर मोर्गन ने जड़ा 14वां छक्का और अगली ही गेंद पर जड़ दिया उन्होंने चौका।

6:01 PM छक्का! ओवर की आखिरी गेंद पर मोर्गन ने लॉन्ग ऑफ की दिशा में लगाया छक्का। यह मोर्गन की पारी का 13वां छक्का है और वो अब 118 के निजी स्कोर पर पहुंच गए हैं।

6:00 PM ओवर की चौथी गेंद पर इस बार मोर्गन ने मिड विकेट की दिशा में लगाया छक्का।

5:58 PM मैनचेस्टर में छक्कों की बरसात करते हुए जो रूट और इयोन मोर्गन, 45वें ओवर की पहली ही गेंद पर रूट ने लगाया अपना पहला छक्का। वहीं मोर्गन अभी तक 11 छक्के लगा चुके हैं।

5:37 PM 39वें ओवर की पहली ही गेंद पर छक्का लगाकर इयोन मोर्गन ने जड़ा अपना 47वां अर्धशतक।

5:24 PM पारी का 36वां ओवर लेकर आए राशिद खान के ओवर से मोर्गन ने बटोरे 18 रन। इस ओवर में मोर्गन ने दो छक्के और एक चौका लगाया। क्रीज पर रूट 53 और मोर्गन 44 रन बनाकर मौजूद।

5:08 PM नबी लेकर आए पारी का 33वां ओवर और पहली ही गेंद पर एक रन लेकर रूट ने पूरा किया अपना अर्धशतक और अगली ही गेंद पर इयोन मार्गन ने रिवर्स स्वीप की मदद से थर्डमैन की दिशा में जड़ा शानदार चौका।

5:06 PM नईब ने डाला 32वां ओवर, इस ओवर में इयोन मोर्गन ने अपने हाथ खोले और लगातार दो छक्के जड़े। नईब ने अपने इस ओवर में कुल 15 रन लुटाए।

4:57 PM आउट! 30वां ओवर लेकर आए नईब ने पांचवीं गेंद पर बेयरस्टो को 90 के निजी स्कोर पर कॉट एंड बोल्ड आउट किया। मोर्गन आए बल्लेबाजी करने।

4:52 PM मुजीब के ओवर से आए 5 रन, क्रीज पर बेयरस्टो 90 और रूट 44 रन बनाकर मौजूद।

4:49 PM नईब की शानदार गेंदबाजी, ओवर से दिए मात्र तीन ही रन। मुजीब डालेंगे पारी का 29वां ओवर।

4:46 PM नबी ने अपने 5वें ओवर में लुटाए 10 रन।

4:43 PM राशिद के चौथे ओवर से 1 चौका सहित कुल 6 रन आए। इसके साथ ही रूट और जॉनी के बीच 100 रन की साझेदारी भी हो गई है।

4:39 PM 25 ओवर बाद इंग्लैंड का स्कोर 1 विकेट पर 139 रन। जो रूट 37 और जॉनी बेयरस्टो 77 रन बनाकर खेल रहे हैं।

4:36 PM राशिद का महंगा ओवर जिससे 14 रन आए। 

4:32 PM नबी के तीसरे ओवर से आए 6 रन।

4:28 PM 22 ओवर का खेल समाप्त। इंग्लैंड का स्कोर 1 विकेट पर 112 रन। 

4:24 PM राशिद खान ने अपने दूसरे ओवर में दिए सिर्फ 3 रन।

4:22 PM ओवर की आखिरी गेंद पर चौका जड़ बेयरस्टो ने पूरा किया अपना अर्धशतक। 20 ओवर बाद इंग्लैंड का स्कोर 1 विकेट पर 106 रन।

4:20 PM कप्तान नईब 20वां ओवर कर रहे हैं और इस बीच इंग्लैंड का स्कोर 100 रन हो गया है। 

4:18 PM राशिद के पहले ओवर से आए 6 रन। 19 ओवर बाद स्कोर 1 विकेट पर 98 रन।

4:15 PM 19वां ओवर लेकर आए हैं राशिद खान और सामने हैं जो रूट जो 21 रन बनाकर खेल रहे हैं।

4:11 PM नईब का एक और अच्छा ओवर, इस बार दिए 6 रन। समय ड्रिंक्स ब्रेक का।

4:07 PM रहमत के इस ओवर से आए 11 रन, क्रीज पर बेयरस्टो 38 और रूट 20 रन बनाकर मौजूद। नईब डालेंगे अगला ओवर।

4:05 PM चौका! ओवर की दूसरी गेंद रूट ने फुलटॉस बनाई और डीप मिड विकेट की दिशा में जड़ दिया चौका। रूट अब 15 के निजी स्कोर पर पहुंच गए हैं।

4:03 PM नईब के ओवर से आए तीन रन, रहमत डालेंगे अगला ओवर।

3:59 PM इस ओवर में नबी ने अच्छी वापसी की और दिए मात्र चार ही रन। पहले ओवर से उन्होंने 11 रन दिए थे। नईब लेकर आए अगला ओवर।

3:57 PM नबी डालेंगे पारी का 15वां ओवर।

3:55 PM छक्का! ओवर की पांचवी गेंद पर बेयरस्टो ने गेंदबाजी के ऊपर से लगाया शानदार छक्का। पहुंचे 32 के निजी स्कोर पर। रहमत के ओवर से आए 8 रन।

3:52 PM गेंदबाजी में लगातार तीसरा बदलाव, रहमद शाह डालेंगे अगला ओवर।

3:51 PM नईब की शानदार शुरुआत, ओवर से दिया मात्र एक ही रन। क्रीज पर बेयरस्टो 25 रन के साथ रूट 7 रन बनाकर मौजूद।

3:46 PM ओवर की आखिरी गेंद पर रूट ने नबी की स्पीड का फायदा उठाते हुए लगाया शानदार स्क्वायर कट और जड़ दिया अपना पहला चौका। नबी के ओवर से आए 11 रन। गुलबदीन नईब डालेंगे अगला ओवर।

3:44 PM चौका! ओवर की दूसरी ही गेंद पर बेयरस्टो पर डीप मिड विकेट की दिशा में जड़ दिया शानदार चौका। बेयरस्टो की पारी का यह तीसरा चौका है और इसी के साथ इंग्लैंड का स्कोर 50 के पार पहुंचा।

3:43 PM मुजीब के इस ओवर से भी आए दो रन। आखिरकार गेंदबाजी में बदलाव हुआ और नबी लेकर आए पारी का 12वां ओवर।

3:41 PM गेंदबाजी में कोई बदलाव नहीं, मुजीब डालेंगे लगातार अपना छठा ओवर।

3:39 PM दवलत का सफल ओवर समाप्त, ओवर से दिए मात्र 4 ही रन।

3:37 PM ओवर की तीसरी शॉट गेंद पर पर पुल लगाने के प्रयास में फाइन लेग की दिशा में आउट हुए विन्स। अफगानिस्तान को दवलत ने दिलाई पहली सफलता, विन्स ने बनाए 26 रन। जो रूट बल्लेबाजी करने आए।

3:33 PM मुजीब का एक और शानदार ओवर, इस बार भी दिए दो ही रन। क्रीज पर विन्स 24 और बेयरस्टो 17 रन बनाकर मौजूद। दवलत डालेंगे अगला ओवर।

3:30 PM दवलत के ओवर से आए 8 रन, मुजीब डालेंगे अब अपना 5वां ओवर।

3:27 PM चौका! पारी का आठवां ओवर लेकर आए दवलत की दूसरी गेंद पर विन्स ने जड़ दिया सामने की तरफ चौका।

3:25 PM मुजीब की कसी हुई गेंदबाजी, ओवर से दिए मात्र दो ही रन।

3:22 PM  दवलत के ओवर से आए 10 रन। क्रीज पर जॉनी 16 और विन्स 14 रन बनाकर मौजूद। मुजीब डालेंगे अगला ओवर।

3:20 PM चौथी गेंद पर इस बार विन्स ने खोले अपने हाथ और लॉन्ग ऑफ की दिशा में जड़ दिया शानदार चौका।

3:19 PM दवलत लेकर आए पारी का छठा ओवर और पहली ही गेंद पर चौका लगाकर जॉनी बेयरस्टो ने किया उनका स्वागत।

3:14 PM इस ओवर से आया सिर्फ 1 रन। इंग्लैंड का स्कोर बिना किसी नुकसान के 15 रन।

3:12 PM चौथा ओवर लेकर आए हैं दवलत जादरान। दवलत का ये दूसरा ओवर है।

3:10 PM मुजीब का एक और सफल ओवर समाप्त। तीसरे ओवर से आए सिर्फ 3 रन।

3:07 PM दूसरे ओवर से इंग्लैंड ने जुटाए 7 रन। 

3:05 PM चौका! जेम्स विंस ने गेदंबाज दवलत जादरान का चौके के साथ स्वागत किया है।

3:04 PM मुजीब के पहले ओवर से आए सिर्फ 4 रन। 

3:00 PM इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो और जेम्स विंस मैदान में उतर चुके हैं। वहीं, स्पिन गेंदबाज  मुजीब उर रहमान गेंदबाजी का आगाज कर रहे हैं।

इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन): जॉनी बेयरस्टो, जेम्स विंस, जो रूट, इयोन मोर्गन (कप्तान), बेन स्टोक्स, जोस बटलर (विकेटकीपर), मोइन अली, क्रिस वोक्स, आदिल राशिद, जोफ्रा आर्चर, मार्क वुड।

अफगानिस्तान (प्लेइंग इलेवन): रहमत शाह, नूर अली जादरान, नजीबुल्लाह जादरान, हशमतुल्ला शाहिदी, असगर अफगान, मोहम्मद नबी, इकराम अली खिल (विकेटकीपर), गुलबदिन नैयब (कप्तान), राशिद खान, मुजीब उर रहमान, दवलत जादरान।

2:35 PM इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।

1:40 PM टॉस, भारतीय समयानुसार 2:30  बजे होगा।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं:- 

इंग्लैंड: इयोन मोर्गन (कप्तान), मोइन अली, जोफ्रा आर्चर, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), जोस बटलर, टॉम कुरैन, लियाम डॉसन, लियाम प्लंकट, आदिल राशिद, जोए रूट, बेन स्टोक्स, जेम्स विंसे, क्रिस वोक्स, मार्क वुड।

अफगानिस्तान: गुलबदीन नैब (कप्तान), नूर अली जादरान, हजरतुल्लाह जादरान, असगर स्टानिकजाई, हजरतुल्लाह जाजई, हसमतुल्लाह जादरान, राशिद खान, दौलत जादरान, अफताब आलम, हामिद हसन, मुजीब उर रहमान, रहमत शाह, समिउल्लाह शिनवारी, मोम्मद नबी, मोहम्मद शाहजाद, इकराम अली (विकेटकीपर)।

 

 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement