इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने पुष्टि कर दी है कि इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए वेस्टइंडीज टीम की मेजबानी करेगा। इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज 8 जुलाई से शुरू होगी।
टेस्ट सीरीज के मैच हैम्पशायर के एजेस बाउल और लंकाशायर के एमिरेट्स ओल्ड ट्रैफर्ड में आयोजित किए जाएंगे। इन दो स्थानों को जैव-सुरक्षित स्थानों के रूप में चुना गया है। ईसीबी ने तीनों टेस्ट के लिए प्रस्तावित तारीखों का खुलासा कर दिया है और अगर ब्रिटेन सरकार मंजूरी दे देता है तो सीरीज के आयोजन का रास्ता साफ हो जाएगा।
तीन टेस्ट मैच के लिए प्रस्तावित तारीखें इस प्रकार हैं:
पहला टेस्ट: 8-12 जुलाई, एजेस बाउल में
दूसरा टेस्ट: 16-20 जुलाई, एमिरेट्स ओल्ड ट्रैफर्ड में
तीसरा टेस्ट: 24-28 जुलाई, एमिरेट्स ओल्ड ट्रैफर्ड में
ECB ने एक बयान में कहा, "वेस्ट इंडीज की टीम 9 जून को यूके पहुंचेगी और वहां से अमीरात ओल्ड ट्रैफर्ड प्रशिक्षण के लिए रवाना होगी। पहले टेस्ट के लिए एजेस बाउल रवाना होने से पहले तीन सप्ताह की अवधि के लिए ओल्ड ट्रैफर्ड विंडीज टीम का बेस होगा।"
ECB के इवेंट्स डायरेक्टर स्टीव एलवर्थी ने कहा, "हमारा मुख्य उद्देश्य खिलाड़ियों, मैच अधिकारियों, परिचालन कर्मचारियों, आवश्यक स्थल कर्मचारियों, प्रसारकों और मीडिया सहित सभी हितधारकों के लिए एक सुरक्षित वातावरण प्रदान करना है।"
उन्होंने कहा, "हम सरकार और हमारी चिकित्सा टीम के साथ संपर्क में हैं, जो इस मुश्किल परिस्थिति में अविश्वसनीय रूप से सहायक रहे हैं। ये हमारी प्रस्तावित तारीखें हैं और वे यूके सरकार की मंजूरी के अधीन हैं।"