भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही चार मैच की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में 24 फरवरी से खेला जाना है। यह सीरीज अभी तक 1-1 की बराबरी पर चल रही है। इंग्लैंड ने भारत को पहले मुकाबले में 227 रनों से मात दी थी, इसके बाद भारत ने इंग्लिश टीम को दूसरे टेस्ट मैच में 317 रनों से हराया था।
ये भी पढ़ें - विंडीज दौरे के लिए श्रीलंका के गेंदबाजी कोच बने चमिंडा वास
तीसरा टेस्ट मैच दूधिया रोशनी में पिंक बॉल से खेला जाना है और इस टेस्ट मैच की तैयारियों के लिए मेहमान टीम अभी से ही तैयारियों में जुट गई है। इंग्लैंड की टीम आज मुटेरा स्टेडियम में प्रैक्टिस के लिए पहुंच गई है। ईसीबी ने मुटेरा स्टेडियम की कुछ तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट की है, वहीं तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने भी अपने ट्विटर अकाउंट पर इस स्टेडियम की एक वीडियो पोस्ट की है।
ये भी पढ़ें - अंकिता रैना ने अपना पहला डब्ल्यूटीए खिताब जीता, शीर्ष 100 में जगह बनाना तय
उल्लेखनीय है, तीसरे टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड और भारत ने अपने-अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। भारतीय टीम में सिर्फ एक बदलाव हुआ है। बीसीसीआई ने शार्दुल ठाकुर को विजय हजारे ट्रॉफी के लिए रिलीज कर दिया है, वहीं उमेश यादव बाकी बचे दो टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम से जुड़ सकते हैं। टीम इंडिया के साथ जुड़ने के लिए उमेश को पहले फिटनेस टेस्ट पास करना होगा।
वहीं इंग्लैंड ने विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टॉ और तेज गेंदबाज मार्क वुड को अपनी टीम में शामिल किया। चयनकर्ताओं ने इसके साथ ही खिलाड़ियों का कार्यभार कम करने के लिये चलायी गयी रोटेशन नीति का पालन करते हुए स्पिन आलराउंडर मोईन अली को वापस इंग्लैंड भेजने का फैसला किया है।
ये भी पढ़ें - AIFF अनुशासन समिति ने एफसी गोवा के कप्तान बेदिया को आरोपमुक्त किया
तीसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम : जो रूट (कप्तान), जेम्स एंडरसन, जोफ्रा आर्चर, जॉनी बेयरस्टॉ, डोमिनिक बेस, स्टुअर्ट ब्रॉड, रोरी बर्न्स, जैक क्रॉली, बेन फॉक्स, डैन लॉरेन्स, जैक लीच, ओली पोप, डोम सिबली, बेन स्टोक्स, ऑली स्टोन, क्रिस वोक्स, मार्क वुड।
बाकी बचे दो टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया : विराट कोहली (c), रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (vc), केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत (wk), रिद्धिमान साहा (wk), आर अश्विन, कुलदीप यादव, एक्सर पटेल , वाशिंगटन सुंदर, इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।