Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. वेस्टइंडीज Vs इंग्लैंड: शेल्डन कोट्रेल के 5 विकेट और हेटमेयर के शतक से जीता वेस्टइंडीज

वेस्टइंडीज Vs इंग्लैंड: शेल्डन कोट्रेल के 5 विकेट और हेटमेयर के शतक से जीता वेस्टइंडीज

इंग्लैंड पर 26 रन की जीत से पांच मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी हासिल कर ली। 

Reported by: Bhasha
Published : February 23, 2019 13:19 IST
वेस्टइंडीज Vs इंग्लैंड:...
Image Source : AP वेस्टइंडीज Vs इंग्लैंड: शेल्डन कोट्रेल के 5 विकेट और हेटमेयर के शतक से जीता वेस्टइंडीज 

ब्रिजटाउन: शेल्डन कोट्रेल ने वेस्टइंडीज में शानदार वापसी करते हुए पांच विकेट झटके जिससे घरेलू टीम ने शुक्रवार को बारबाडोस के केनसिंगटन ओवल में दूसरे वनडे मुकाबले में इंग्लैंड पर 26 रन की जीत से पांच मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी हासिल कर ली। 

कोट्रेल ने 46 रन देकर पांच विकेट चटकाये जिससे शीर्ष रैंकिंग की मेहमान टीम ने अंतिम छह विकेट 35 रन के अंदर गंवा दिये और वेस्टइंडीज के छह विकेट पर 289 रन के स्कोर का पीछा करते हुए टीम 263 रन पर सिमट गयी। 

सिमरन हेतमेयर के नाबाद 104 रन और सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल (50) के अर्धशतक की बदौलत वेस्टइंडीज ने बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद छह विकेट पर 289 रन बनाये। 

इयोन मोर्गन (70) और बेन स्टोक्स (79) के अर्धशतकों से इंग्लैंड की टीम 40वें ओवर तक चार विकेट पर 228 रन बनाकर अच्छी स्थिति में थी। लेकिन अंत में उसने 35 रन के भीतर छह विकेट गंवा दिये। 

श्रृंखला का तीसरा मैच सोमवार को ग्रेनाडा में खेला जायेगा। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement