Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. वनडे क्रिकेट में 481 रन बनाकर इंग्लैंड बनीं वर्ल्ड क्रिकेट में सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाली पहली टीम, जानिए कौन है दूसरे नंबर पर

वनडे क्रिकेट में 481 रन बनाकर इंग्लैंड बनीं वर्ल्ड क्रिकेट में सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाली पहली टीम, जानिए कौन है दूसरे नंबर पर

इंग्लैंड ने मंगलवार को वनडे क्रिकेट में एक पारी में सबसे बड़ा स्कोर बनाने का विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

Edited by: India TV Sports Desk
Published : June 20, 2018 12:20 IST
एलेक्स हेल्स
एलेक्स हेल्स

नॉटिंघम: इंग्लैंड ने मंगलवार को वनडे क्रिकेट में एक पारी में सबसे बड़ा स्कोर बनाने का विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। इंग्लैंड ने ट्रेंट ब्रिज स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 481 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। यह पुरुष क्रिकेट में एक पारी में किसी भी टीम का बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर है। 

इंग्लैंड ने इस मैच में अपने ही रिकॉर्ड को धवस्त किया है। इससे पहले भी एक पारी में सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड इंग्लैंड के नाम ही था, जो उसने इसी मैदान पर 30 अगस्त 2016 को पाकिस्तान के खिलाफ बनाया था। उस मैच में इंग्लैंड ने 50 ओवरों में तीन विकेट के नुकसान पर 444 रन बनाए थे। 

इस मैच में इंग्लैंड के लिए एलेक्स हेल्स ने सबसे ज्यादा 147 रन बनाए जिसके लिए उन्होंने सिर्फ 92 गेंदें लीं और 16 चौके तथा पांच छक्के लगाए। उनके अलावा जॉनी बेयरेस्टो ने 92 गेंदों में 15 चौके और पांच छक्कों की मदद से 139 रनों की पारी खेली। दोनों खिलाड़ियों ने दूसरे विकेट के लिए 151 रनों की साझेदारी की।

इस साझेदारी से पहलेजॉनी बेयरेस्टो ने जेसन रॉय के साथ पहले विकेट के लिए 159 रन जोड़े थे। रॉय ने भी ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को जमकर धोया। उन्होंने 61 गेंदों में सात चौके और चार छक्के की मदद से 82 रन बनाए। 

कप्तान इयोन मोर्गन ने भी 30 गेंदों में 67 रनों की तूफानी पारी खेली जिसमें छह छक्के और तीन चौके शामिल हैं।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement