सेंट लूसिया। इंग्लैंड के खिलाफ चौथे और पांचवें वनडे मैच के लिए वेस्टइंडीज की टीम में हरफनमौला खिलाड़ी आंद्रे रसेल की वापसी हुई है। रसेल को चोटिल तेज गेंदबाज केमार रोच की जगह टीम में जगह दी गई है। रोच पीठ में चोट के कारण इंग्लैंड के खिलाफ जारी वनडे सीरीज से बाहर चल रहे हैं।
'क्रिकइंफो' के अनुसार, रसैल फिलहाल पाकिस्तान सुपर लीग में खेल रहे हैं लेकिन उनके घुटनों में थोड़ी समस्या है जिसके कारण वह मैच में कम गेंदबाजी कर सकते हैं।
मुख्य चयनकर्ता कोर्टनी ब्राउन ने कहा, "केमार रोच को चोट के कारण वनडे सीरीज से बाहर करना पड़ा और उनकी जगह अनुभवी आंद्रे रसैल को अंतिम दो मैचों के लिए टीम में शामिल किया गया है। हम जानते हैं कि घुटने की चोट के कारण रसैल शायम कम गेंदबाजी करें लेकिन पारी के अंत में बल्ले के साथ उनकी क्षमता टीम के लिए महत्वपूर्ण साबित होगी।"
चौथा वनडे 27 फरवरी को ग्रेनाडा जबकि पांचवां और अंतिम वनडे मैच दो मार्च को ग्रोस आइलेट में खेला जाएगा। पांच मैचों की सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबर है।