साल 2018 में साउथ अफ्रीका दौरे पर बॉल टेम्परिंग करने के कारण एक साला का बैन झेलकर स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर मैदान में लौट आए हैं। ऐसे में दुनिया भर के फैंस ने तो उन्हें प्यार दिया मगर इंग्लैंड के क्रिकेटिया फैंस मैदान में लगातार उनके खिलाफ हूटिंग कर रहे हैं। इसके बावजूद स्मिथ ने इंग्लैंड के खिलाफ विश्व कप से पहले खेले जा रहे मैच में शतक मार कर उन्हें करार जवाब दिया और हूटिंग के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता।
ऐसे में जो भी इंग्लैंड के क्रिकेटिया फैंस इन दिनों स्मिथ और वॉर्नर के लिए हूटिंग कर रहे हैं उन्हें बता दें कि इंग्लैंड के ही एक पूर्व खिलाडी ने खुद बॉल टेम्परिंग यानी गेंद से छेड़छाड़ के मामले में दिलचस्प खुलासा किय है। जी हाँ इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर ने खुद बॉल टेंपरिंग को लेकर अपनी किताब 'द फुल मोंटी' में बेबाक अंदाज में खुलासे किए हैं। जिसमें उन्होंने बताया की कैसे इंग्लैंड की टीम में शामिल ये खिलाड़ी बॉल टेम्परिंग करता था।
मोंटी की इस किताब के कुछ अंश इंग्लैंड की मशहूर न्यूज वेबसाइट 'डेली मेल' पर प्रकाशित किए गए हैं। मोंटी ने खुलासा किया, 'हमने पाया कि लार के साथ अगर मिंट और सन क्रीम का इस्तेमाल गेंद की शाइन चमकाने के लिए करें, तो फिर गेंद को रिवर्स स्विंग कराने में मदद मिलती है।'
37 साल के पनेसर ने अखबार डेली मेल से कहा, 'आप इसे कानून तोड़ना कह सकते हैं। लेकिन हम गेंद को रिवर्स कराने के लिए सनस्क्रीन क्रीम से लेकर थूक तक का उपयोग किया करते थे। मैंने तो अपनी पैंट की जिप से भी गेंद को घिसा था ताकि उससे रिवर्स हो सके।'
उन्होंने अपनी किताब में यह भी लिखा, 'हमने नियम तोड़ा या नहीं तोड़ा यह इस बात पर निर्भर करता था कि हम कैसे अपनी बात रख रहे हैं।' मोंटी के मुताबिक, 'यह शायद खेल भावना के साथ हेयर लाइन (बाल जितना) फ्रैक्चर जैसी चीटिंग थी। क्योंकि नियम यह भी कहता है कि आप गेंद को अपनी ड्रेस से रगड़ सकते हैं।'
इंग्लैंड के लिए 2006 से 2013 तक 50 टेस्ट खेलने वाले इस स्टार लेफ्ट आर्म स्पिनर ने बताया कि किन-किन तरकीबों से उनकी टीम बॉल टेंपरिंग करती थी। जिसको उन्होंने गेंदबाज जेम्स एंडरसन जैसे गेंदबाजो के लिए अंजाम दिया। ऐसे में विश्व कप खेलने गए स्मिथ और वॉर्नर पर हूटिंग करने से पहले इंग्लैंड के इन फैंस को खुद के गिरेबान में झाँक कर जरूर देख लेना चाहिए।