Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. इंग्लैंड ने किया बायो बबल की जगह टीम इंवायरमेंट शब्द इस्तेमाल करने का अनुरोध

इंग्लैंड ने किया बायो बबल की जगह टीम इंवायरमेंट शब्द इस्तेमाल करने का अनुरोध

ब्रिटिश मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, टीम का मानना है कि इससे बायो बबल से जो निगेटिव बाती जुड़ी हुई है, वह दूर होगा और साथ ही खिलाड़ी कैंप में रहने के दौरान सुरक्षित को आरामदायक महसूस करेंगे।

Edited by: IANS
Published : May 15, 2021 13:36 IST
England, Sports, Cricket, India, Boi Bubble
Image Source : GETTY England cricket team  

इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ इस महीने के आखिर में होने वाली घरेलू टेस्ट सीरीज के समय बायो बबल शब्द का इस्तेमाल करने की बजाय टीम इंवायरमेंट शब्द इस्तेमाल करने का अनुरोध किया है। 

ब्रिटिश मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, टीम का मानना है कि इससे बायो बबल से जो निगेटिव बाती जुड़ी हुई है, वह दूर होगा और साथ ही खिलाड़ी कैंप में रहने के दौरान सुरक्षित को आरामदायक महसूस करेंगे।

यह भी पढ़ें- कैमरन बैनक्रोफ्ट ने माना, 'साउथ अफ्रीका के खिलाफ बॉल टेम्परिंग के बारे में था उन्हें पता'

द गार्जियन एक रिपोर्ट में कहा गया है, " भारत के साथ सीरीज के खत्म होने के दो महीने के गैप के बाद और आईपीएल में शामिल रहे खिलाड़ियों की गैर मौजूदगी रहने की संभावनाओं को देखते हुए क्रिस सिल्वरवुड का कोचिंग स्टाफ और टीम बबल की जगह पर टीम इंवायरमेंट शब्द का इस्तेमाल करने का अनुरोध करेगा।"

रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि यह एक छोटा सा बदलाव है, लेकिन उम्मीद है कि इससे उन्हें आगे मदद मिलेगी।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement