कोरना महामारी के कारण सभी प्रकार के खेलों पर रोक लगी हुई है। जिसके चलते सभी खिलाड़ी घर पर बैठे हुए हैं। इसी बीच इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट ( ईसबी ) चाहता है कि उसके खिलाड़ी जल्द से जल्द मैदान में वापस ट्रेनिंग के लिए लौटें। क्योंकि ऐसा माना जा रहा है कि जुलाई के पहले सप्ताह से इंग्लैंड में अंतराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी हो सकती है। जिसमें वो वेस्टइंडीज के खिलाफ पहली टेस्ट सीरीज भी खेल सकते हैं।
गौरतलब है कि कोरोना के प्रकोप के करान इंग्लैंड ने अपने सभी प्रकार के अंतराष्ट्रीय व घरेलू क्रिकेट पर 1 जुलाई तक रोक लगा रखी है। जिसके बाद वो हर हाल में क्रिकेट की वापसी को लेकर प्रयासरत है। इस पर उनके क्रिकेट निदेशक निदेशक एशजे जाइल्स ने यह जानकारी दी। वैसे सरकार द्वारा जारी स्वास्थ्य दिशा निर्देशों के अनुसार ब्रिटेन में सभी खेलों में खिलाड़ियों को नाम वापिस लेने का विकल्प रहेगा।
हलांकि इससे इतर जाइल्स ने ईएसपीएन क्रिकइन्फो से कहा,‘‘ ये क्रिकेट की बहाली की दिशा में पहला कदम हैं।’’
उन्होंने कहा ,‘‘ यह व्यक्तिगत अभ्यास की बात है। अगर हालात काबू में आते हैं तो सुपरमार्केंट जाने से सुरक्षित अभ्यास पर लौटना होगा।’’ सरकारी विभाग द्वारा जारी दस्तावेज के अनुसार खिलाड़ियों के पास विकल्प रहेगा।"
ये भी पढ़ें : टीम इंडिया के लिए अब धोनी का ‘फिनिशर’ बनना है मुश्किल, वेंकटेश प्रसाद ने बताई वजह
इसमें कहा गया ,‘‘ खिलाड़ियों के पास अभ्यास से पीछे हटने का विकल्प भी रहेगा। उन्हें कोई जबर्दस्ती अभ्यास के लिये नहीं उतार सकता।’’ जाइल्स ने हालांकि कहा कि अभ्यास शुरू करने से पहले जोखिम का पूरा आकलन किया जायेगा।"
बता दें कि इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच जून में होने वाली टेस्ट सीरीज को आपसी सहमति के बाद पिछले महीने स्थगित कर दिया गया था। 3 मैचों की ये टेस्ट सीरीज पहले 4 जून से केनिंग्टन ओवल में शुरू होनी थी लेकिन कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए इसे स्थगित कर दिया गया। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि अब ये सीरीज 8 जुलाई से इंग्लैंड के लॉर्ड्स मैदान में खेली जा सकती है। जिसके लिए इंग्लैंड बोर्ड जल्द से जल्द खिलाड़ियों को मैदान में वापस लाना चाहता है। जिससे वर्ल्ड क्रिकेट में अंतराष्ट्रीय क्रिकेट की भी जल्द से जल्द वापसी संभव हो सके।
ये भी पढ़ें : उस घटना के बाद से कोहली ने फिर कभी मुझे स्लैज नहीं किया : इमरुल कयेस