नॉटिंघम: इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेजी से पांच विकेट चटकाने के कीर्तिमान की बराबरी कर ली। ब्रॉड की कहर बरपाती गेंदों के आगे एशेज श्रृंखला के चौथे टेस्ट के पहले दिन गुरुवार को पूरी आस्ट्रेलियाई टीम 60 रनों में ढेर हो गई।
ब्रॉड ने बेहद घातक गेंदबाजी करते हुए 15 रन देकर आठ विकेट चटका डाले।
समाचार चैनल बीबीसी के वेब पोर्टल पर प्रसारित रपट के अनुसार, ब्रॉड ने अपने शुरुआती पांच विकेट मात्र 19 गेंदों में छह रन देकर चटका डाले थे।
पहला विकेट लेते ही ब्रॉड 300 विकेट हासिल करने वाले इंग्लैंड के पांचवें गेंदबाज बन गए।
इससे पहले सबसे कम गेंदों में पांच विकेट चटकाने का रिकॉर्ड आस्ट्रेलिया के एर्नी टोशाक के नाम था। टोशाक ने भारत के खिलाफ 1947 में हुए टेस्ट मैच में 19 गेंदों में पांच विकेट चटका डाले थे।
आस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज क्रिस रोजर्स ब्रॉड के 300वां शिकार बने।