Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज रोरी बर्न्स को वेस्टइंडीज के खिलाफ ‘कड़ी परीक्षा’ की उम्मीद

इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज रोरी बर्न्स को वेस्टइंडीज के खिलाफ ‘कड़ी परीक्षा’ की उम्मीद

बर्न्स ने कहा, ‘‘उनके पास काफी अच्छे क्रिकेटर हैं और यह काफी कड़ी परीक्षा होगी, भले ही कोई भी क्रिकेटर आये।’’   

Reported by: Bhasha
Published : June 05, 2020 14:45 IST
England opener Rory Burns hopes for 'tough test' against West Indies
Image Source : GETTY IMAGES England opener Rory Burns hopes for 'tough test' against West Indies

नई दिल्ली। इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज रोरी बर्न्स को लगता है कि अगले महीने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की श्रृंखला उनकी टीम के लिये ‘कड़ी परीक्षा’ होगी। बर्न्स को लगता है कि उन्हें वेस्टइंडीज के पैने तेज गेंदबाजी आक्रमण से सतर्क रहना होगा। तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट बहाल होगा, अगर इसे ब्रिटेन सरकार से हरी झंडी मिल गयी। क्रिकेट कोविड-19 महामारी के कारण मार्च से ही निलंबित है। 

बर्न्स ने स्काई स्पोर्ट्स के पोडकास्ट ‘द क्रिकेट शो’ पर कहा, ‘‘उनके पास काफी अच्छे क्रिकेटर हैं और यह काफी कड़ी परीक्षा होगी, भले ही कोई भी क्रिकेटर आये।’’ 

वेस्टइंडीज ने पिछले साल अपनी सरजमीं पर इंग्लैंड को 2-1 से शिकस्त दी थी। बर्न्स ने कहा,‘‘पिछली बार जब हम एक दूसरे से खेले थे तो वो जीत गये थे इसलिये वे निश्चित रूप से कमजोर नहीं हैं।’’ 

ये भी पढ़ें - कैसे खिलाड़ी करेंगे आईसीसी के नए दिशा-निर्देशों का पालन, देखना रोचक होगा - कुमार संगाकारा

उन्होंने कहा,‘‘उनके गेंदबाजी आक्रमण ने हमें काफी परेशान किया था। उनके गेंदबाज काफी बेहतरीन हैं और उनके पास रफ्तार है।’’ 

इस हफ्ते के शुरू में डेरेन ब्रावो, शिमरोन हेटमेयर और कीमो पॉल ने कोविड-19 महामारी के चलते इंग्लैंड का दौरा करने से इनकार कर दिया था। लेकिन टीम में केमार रोच जैसे खिलाड़ी भी हैं जो दोनों टीमों के बीच पिछली श्रृंखला में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज रहे थे। ओशाने थामस, अलजारी जोसफ और चेमार होल्डर भी 11 रिजर्व खिलाड़ियों में शामिल हैं जो इंग्लैंड का दौरा करने को तैयार हैं। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement