को्रोना वायरस महामारी के कारण पूरी दुनिया में क्रिकेट बंद हैं जिसके कारण क्रिकेटर्स घरों में कैद हैं और भविष्य की योजना पर विचार कर रहे हैं। इस बीच इंग्लैंड क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय ने कहा है कि टेस्ट टीम में फिर से वापसी की उम्मीद कर रहे हैं। बता दें, जेसन रॉय लिमिटिडे ओवर फॉर्मेट में इंग्लैंड की टीम का हिस्सा हैं लेकिन टेस्ट टीम में वापसी के लिए लगातार जद्दोजहद कर रहे हैं।
रॉय ने बीबीसी से बातचीत में कहा, "मैंने टेस्ट क्रिकेट में वापसी करने के लिए बहुत मेहनत की है और इससे दूर होने के बाद मेरा दिल टूट गया था। मैं टीम में वापस जगह बनाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा हूं।"
जेसन रॉय के नाम 87 वनडे मैचों में 42.39 के औसत से 3434 रन दर्ज है। रॉय के लिए पिछला वर्ल्ड कप काफी शानदार रहा था जिसमें उन्होंने कुल 443 रन बनाए थे। इसके बाद उन्हें आयरलैंड और एशेज सीरीज के लिए इंग्लैंड की टेस्ट टीम में शामिल किया गया, लेकिन वह 5 टेस्ट मैचों में महज 18.7 की औसत से ही रन बना सके थे।
रॉय ने कहा, "सीमित ओवरों के क्रिकेट में रन बनाने के बाद टेस्ट में फिर ऐसा नहीं कर पाना मेरे लिए निराशाजनक था, क्योंकि वास्तव मुझे में ऐसा लग रहा था कि मैं रन बना सकता हूं। मुझे अब भी ऐसा लगता है कि मैं ऐसा कर सकता हूं। लेकिन अपनी जगह पाने के लिए मुझे संघर्ष करने की जरूरत है।"
(With IANS inputs)