Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. एशेज सिरीज़ के लिए इंग्लैंड टीम में 3 नए चेहरे

एशेज सिरीज़ के लिए इंग्लैंड टीम में 3 नए चेहरे

इंग्लैंड के तीन नए खिलाड़ी तेज गेंदबाज क्रेग ओवर्टन, लेग स्पिन गेंदबाज मेसन क्रेन और विकेटकीपर बेन फोक्स हैं।

Reported by: IANS
Published on: September 27, 2017 18:53 IST
JOE ROOT- India TV Hindi
JOE ROOT

लंदन: इंग्लैंड में चयनकर्ताओं ने बुधवार को एशेज सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टेस्ट टीम की घोषणा की है। इस टीम में चयनकर्ताओं ने तीन नए खिलाड़ियों को शामिल किया है। आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के साथ इंग्लैंड की सिरीज़ की शुरुआत 23 नवम्बर से हो रही है। इसमें नजर आने वाले इंग्लैंड के तीन नए खिलाड़ी तेज गेंदबाज क्रेग ओवर्टन, लेग स्पिन गेंदबाज मेसन क्रेन और विकेटकीपर बेन फोक्स शामिल हैं।

इंग्लैंड की इस 16 सदस्यीय टीम में हरफनमौला खिलाड़ी बेन स्टोक्स को भी शमिल किया है। हाल ही में ब्रिस्टल में मारपीट के एक मामले के तहत स्टोक्स को एक रात जेल में बितानी पड़ी थी। उन्हें सोमवार तड़के गिरफ्तार किया गया था और बाद में रिहा किया गया था। इंग्लैंड ने हालांकि, अभी इस बात का खुलासा नहीं किया गया है कि स्टोक्स टीम में उप-कप्तान के रूप में कायम रहेंगे या नहीं।

इस एशेज सीरीज के लिए इंग्लैंड ने बल्लेबाज गैरी बैलेंस, जेम्स विंस और गेंदबाज जेक बॉल को भी टीम में वापस बुलाया है। टीम के बारे में अपने एक बयान में राष्ट्रीय चयनकर्ता जेम्स व्हिटाकेर ने कहा, "आस्ट्रेलिया का यह दौरा इस टीम के लिए एक कड़ी परीक्षा होगा। हमने (कप्तान) जो रूट और (कोच) ट्रेवर बेलिस को एक संतुलित टीम दी है।"

न्यूजीलैंड के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज शेन बॉन्ड को इंग्लैंड की टेस्ट टीम के गेंदबाजी सलाहकार के रूप में नियुक्त किया गया है। आस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट की समाप्ति तक टीम प्रबंधन का हिस्सा होंगे। इसके अलावा, इंग्लैंड के पूर्व वनडे कप्तान पॉल कोलिंगवुड को टेस्ट सीरीज व वनडे के दौरान कोचिंग स्टाफ में शामिल किया गया है। काउंटी क्लब कैंट के मुख्य कोच मैट वॉकर आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के दौरान इंग्लैंड टीम के सहायक कोच होंगे।

आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच 23 से 27 नवम्बर तक ब्रिस्बेन में खेला जाएगा।

इंग्लैंड की टीम : जो रूट (कप्तान), मोइन अली, जेम्स एंडरसन, जोनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), जेक बॉल, गैरी बैलेंस, स्टुअर्ट ब्रॉड, एलेस्टर कुक, मेसन क्रेन, बेन फोक्स (विकेटकीपर),डेविड मलान, क्रेग ओवर्टन, बेन स्टोक्स, मार्क स्टोनमैन, जेम्स विंस और क्रिस वोक्स।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement