Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ब्रॉड ने नॉटिंघमशायर के साथ करार में किया विस्तार

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ब्रॉड ने नॉटिंघमशायर के साथ करार में किया विस्तार

नए करार के तहत इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड क्लब के साथ अपना 13वां और 14वां सीजन खेलेंगे।

Reported by: IANS
Published : March 01, 2020 20:30 IST
Stuart Broad
Image Source : Q Stuart Broad

लंदन| इंग्लैंड क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने इंग्लिश काउंटी क्लब नॉटिंघमशायर के साथ अपने करार को दो साल का विस्तार दिया है। नए करार के तहत ब्रॉड क्लब के साथ अपना 13वां और 14वां सीजन खेलेंगे। ट्रेंट ब्रिज मैदान नॉटिंघमशायर काउंटी क्लब का मुख्यालय है।

ब्रॉड ने कहा, "मैं जब भी ट्रेंट ब्रिज में उतरता हूं, मुझे ऐसा लगता है कि मैं तीन-चार साल के बच्चे की तरह पहली बार उतर रहा हूं। मैं नॉटिंघम को पसंद करता हूं। मुझे क्लब के साथ खेलना पसंद है। मैं किसी और काउंटी से खेलने के बारे में नहीं सोच सकता।"

बता दें कि साल 2007 में इंग्लैंड के लिए टेस्ट डेब्यू करने वाले ब्रॉड अभी तक 33 साल की उम्र में 138 टेस्ट मैच इंग्लैंड के लिए खेल चुके हैं। जिसमें उनके नाम 485 टेस्ट विकेट हैं। जबकि 121 वनडे और 56 टी20 में उनके नाम क्रमशः 178 और 65 विकेट शामिल हैं।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement