लंदन। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन एक काउंटी मैच के दौरान चोटिल हो गए हैं। एंडरसन के काउंटी क्लब लंकाशायर के कोच ग्लेन चैपल ने कहा है कि एंडरसन को अगले कुछ दिन तकलीफ में गुजारने होंगे। बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक वनडे कप सेमीफाइनल मैच के दौरान हैम्पशायर के खिलाफ गेंदबाजी के दौरान जेम्स फुलर का एक शॉट एंडरसन के घुटने पर जा लगा। इससे वह मैदान छोड़ने पर मजबूर हुए।
चैपल ने कहा, "गेंद काफी तेजी से एंडरसन के घुटने पर लगी। मैं कह नहीं सकता लेकिन इतना जरूर है कि उन्हें अगले कुछ दिनों तक इस चोट से तकलीफ होगी। फिजियो उनकी हालत का जायजा लेगा।"
एंडरसन अब वनडे क्रिकेट नहीं खेलते और इस कारण इस महीने शुरू हो रहे विश्व कप के लिहाज से इंग्लैंड टीम को किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ है।
एंडरसन अब जुलाई में आयरलैंड के साथ होने वाली टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड के लिए खेलते दिखेंगे। इसके बाद वह आस्ट्रेलिया के साथ होने वाली ऐतिहासिक एशेज सीरीज में हिस्सा लेंगे।