Tuesday, March 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. पाकिस्तान के लिए दुनिया की बेस्ट टीम बनने का समय : रमीज राजा

पाकिस्तान के लिए दुनिया की बेस्ट टीम बनने का समय : रमीज राजा

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के नए चीफ रमीज़ राजा ने इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के पाकिस्तान दौरा करने पर नाराजगी जाहिर की है।

Written by: India TV Sports Desk
Published : September 21, 2021 9:31 IST
पाकिस्तान के लिए...
Image Source : PCB MEDIA पाकिस्तान के लिए दुनिया की बेस्ट टीम बनने का समय : रमीज राजा

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के नए चीफ रमीज़ राजा ने इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के पाकिस्तान दौरा करने पर नाराजगी जाहिर की है। बता दें, न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बाद इंग्लैंड ने भी सोमवार को अपना निर्धारित पाकिस्तान दौरा रद्द कर दिया था।

इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने सोमवार को ऐलान किया कि उनकी पुरुष और महिला टीम का अक्टूबर में होने वाला पाकिस्तान का दौरा रद्द कर दिया गया है। ईसीबी ने अपने बयान में कहा, "ECB की 2022 में पुरुषों के भविष्य के दौरे कार्यक्रम के हिस्से के रूप में पाकिस्तान का दौरा करने की एक लंबी प्रतिबद्धता है। इस साल की शुरुआत में, हम अक्टूबर में पाकिस्तान में दो अतिरिक्त T20 विश्व कप अभ्यास खेल खेलने के लिए सहमत हुए, जिसमें डबल के साथ एक छोटा महिला दौरा शामिल था। ECB बोर्ड ने इस सप्ताह के अंत में पाकिस्तान में इन अतिरिक्त इंग्लैंड महिला और पुरुषों के खेलों पर चर्चा करने के लिए बुलाया और हम पुष्टि कर सकते हैं कि बोर्ड ने अनिच्छा से अक्टूबर के दौरे को रद्द करने का फैसला किया है।"

इस ऐलान के बाद रमीज राजा ने ट्विटर अपनी नाराजगी जाहिर की।रमीज ने लिखा, "इंग्लैंड से निराश, अपनी प्रतिबद्धता से पीछे हटना और अपनी क्रिकेट बिरादरी के एक सदस्य को उस समय विफल करना, जब उसे इसकी सबसे ज्यादा जरूरत थी। पाक टीम के लिए दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीम बनने का समय आ गया है। हम एक बार सर्वश्रेष्ठ बन गए तो हमसे खेलने के लिए टीमों की कतार लग जाएगी।"

गौरतलब है कि इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने 2005 के बाद से पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है। अगर इस बार इंग्लैंड की दोनों टीमें पाकिस्तान का दौरा करती तो, यह पहला इंग्लिश महिला टीम की पाक दौरा होता।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement