Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. इंग्लिश क्रिकेटर रवि बोपारा ने ससेक्स के साथ साइन किया नया T20 करार

इंग्लिश क्रिकेटर रवि बोपारा ने ससेक्स के साथ साइन किया नया T20 करार

इंग्लैंड के क्रिकेटर रवि बोपारा ने ससेक्स क्रिकेट क्लब के साथ एक नया T20 करार साइन किया है। 

Written by: India TV Sports Desk
Published : August 12, 2021 11:53 IST
इंग्लिश क्रिकेटर रवि...
Image Source : GETTY इंग्लिश क्रिकेटर रवि बोपारा ने ससेक्स के साथ साइन किया नया T20 करार

इंग्लैंड के क्रिकेटर रवि बोपारा ने ससेक्स क्रिकेट क्लब के साथ एक नया T20 करार साइन किया है। रवि बोपारा पहली बार 2019 के अंत में क्लब में शामिल हुए थे और पिछले दो सत्रों के दौरान ससेक्स शार्क ब्लास्ट टीम के महत्वपूर्ण सदस्य रहे हैं।

बोपारा ने एक बयान में कहा, "मैं इस अद्भुत क्लब में अपने करार का विस्तार करके वास्तव में खुश हूं। पिछले कुछ वर्षों में ससेक्स के साथ करार करते समय मैंने जो अपेक्षा की थी, उससे बहुत अलग रहा हैं, लेकिन सभी का धन्यवाद कि मैं क्लब में घर जैसा अच्छा महसूस करता हूं।"

EXCLUSIVE | हम यहीं नहीं रुकेंगे, अगले ओलंपिक में मेडल का रंग बदलना है : मनप्रीत सिंह

बोपारा ने कहा, "जेके [जेम्स कीर्टली] और बाकी कोचिंग स्टाफ इस सीज़न काफी शानदार काम रहे हैं और उम्मीद है कि हम अपने ब्लास्ट क्वार्टर फाइनल के साथ कुछ खास करने की कगार पर हैं।" उन्होंने कहा, "मुझे उम्मीद है कि इस T20 प्रतियोगिता में शार्क के दबदबे के दौर की शुरुआत हो सकती है और आने वाले वर्षों में मैं इसका हिस्सा बनना चाहता हूं।"

बोपारा ने इस समर में तीन अर्धशतक बनाए हैं और प्रति ओवर 6.76 रन की इकॉनमी रेट से सात विकेट भी लिए हैं। उन्होंने कहा, "अब से मैं T20 क्रिकेट पर अपना ध्यान केंद्रित करूंगा। मुझे वर्षों से रेड-बॉल क्रिकेट खेलना पसंद है और जाहिर तौर पर एसेक्स और इंग्लैंड के साथ चैंपियनशिप और टेस्ट क्रिकेट में कुछ अविश्वसनीय यादें हैं, लेकिन मेरा लक्ष्य अब खुद को T20 प्रारूप में साबित करना हैं।"

Exclusive। महिला हॉकी टीम की कप्तान रानी रामपाल को है टोक्यो में मेडल न जीत पाने का मलाल

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement