Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. इंग्लैंड के काउंट्री क्रिकेट क्लब ने उड़ाया विराट कोहली का मजाक, फैन्स ने कर दिया ट्रोल

इंग्लैंड के काउंट्री क्रिकेट क्लब ने उड़ाया विराट कोहली का मजाक, फैन्स ने कर दिया ट्रोल

जब डेनली पहली पारी में 14 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे तब इंग्लैंड के काउंट्री क्रिकेट क्लब केंट क्रिकेट ने मौजूदा समय में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक भारतीय कप्तान विराट कोहली को ट्रोल कर दिया।

Written by: India TV Sports Desk
Published on: July 12, 2020 15:21 IST
England County Cricket Club mocked Virat Kohli, fans troll- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES England County Cricket Club mocked Virat Kohli, fans troll

इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच से कोरोनावायरस के कहर के बीच अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी हो चुकी है। मार्च से इस महामारी की वजह से क्रिकेट से जुड़ी सभी खेल गतिविधां ठप पड़ी थी। ऐसे में इंग्लैंड और वेस्टइंडीज द्वारा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को बहाल करना सराहनीय कदम बताया जा रहा है।

इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे इस मैच में इंग्लैंड के बल्लेबाज जो डेनली ज्यादा खास कमाल नहीं दिखा पाए। पहली पारी में वह 29 तो दूसरी पारी में 18 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

जब डेनली पहली पारी में 14 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे तब इंग्लैंड के काउंट्री क्रिकेट क्लब केंट क्रिकेट ने मौजूदा समय में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक भारतीय कप्तान विराट कोहली को ट्रोल कर दिया। केंट क्रिकेट ने ट्वीट करते हुए लिखा "लॉकडाउन शुरू होने के बाद रन, जो डेनली 14 और विराट कोहली 0।"

इस ट्वीट के बाद कैंट क्रिकेट को क्रिकेट फैन्स ने जमकर ट्रोल किया। देखें ट्वीट्स 

बता दें, इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच साउथहैंपटन में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन के अंत तक मेजबानों ने वेस्टइंडीज पर 170 रन की बढ़त बना ली है। क्रीज पर मार्क वुड 1 और जोफ्रा आर्चर 5 रन बनाकर मौजूद है। आज के दिन इंग्लैंड की नजरें बढ़त को 200 के पार ले जाने की होगी ताकी वह हार के खतरे को टाल सके। वहीं विंडीज टीम की नजरें शुरुआती कुछ ओवरों में इंग्लैंड के निचले क्रम के बल्लेबाजों को आउट कर रन चेज पर होगी। अगर वेस्टइंडीज की टीम शुरुआती 5-7 ओवर में इंग्लैंड को समेट देती है तो उनके जितने के चांस बढ़ जाएंगे। इंग्लैंड की टीम आज 284 रनों से अपनी पारी को आगे बढ़ाएगी।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement